YouTube Handle Kya Hai? – YouTube Handle कैसे बनाये?

Rate this post

दोस्तों, अगर आप एक यूटूबर हो या फिर आपका यूट्यूब पर एक चैनल है तो आज के लेख में हम आपको YouTube Handle Kya Hai और YouTube Handle कैसे बनाये इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है।

आज के समय में यूट्यूब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म बन चुका है और जैसा के आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में यूट्यूब ने बहुत सारे बदलाव किए हैं जिससे यूट्यूब अपने क्रिएटर्स और वीवर्स के बीच मैं अच्छा कनेक्शन बने और सभी के यूट्यूब चैनल में इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके और लोग यूट्यूब का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

इसी लिए यूट्यूब ने एक और नया फीचर्स YouTube Handle नाम से अपने क्रिएटर्स के लिए लाया है। जिससे जितने भी यूट्यूब पर यूट्यूब क्रिएटर्स है वो अपने चैनल का एक यूनिक हैंडल और URL बना सके जिससे उस चैनल के वीवर्स को आसानी से उस चैनल के होम पेज पर पहुँच जाये और और उस चैनल को अपने कमेंट में Tag करने में कोई प्रॉब्लम ना हो।

और अगर कोई उसी नाम से एक चैनल बनाता हो तो ये पता चल सके की असली चैनल कोनसा है और नकली चैनल कोनसा है। YouTube Handle ये कुछ दुनिया में एकदम नया फीचर नहीं है बल्कि इसे इंस्टाग्राम और Twitter पर पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है और यूट्यूब हैंडल भी बिलकुल सैम ही है। तो चलिए ज़्यादा इधर उधर की बात न करते हुए हम सीधा पॉइंट की बात जैसे YouTube Handle क्या है इसके बारे सबसे पहले जानते है।

YouTube Handle Kya Hai

पहले जब आप को कोई यूट्यूब चैनल यूट्यूब पर सर्च करते थे आपको असली चैनल ढूंढ़ने में बहुत सारी परेशानी आती थी लेकिन अब YouTube Handle की मदद से आप किसी भी चैनल के यूट्यूब हैंडल को सर्च में लिख कर सर्च करते है तो आपको उसी चैनल का नाम रिजल्ट में आएगा। YouTube Handle की मदद से आप आसानी से उस चैनल को इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Tag कर सकते है। तो दोस्तों अब आपको Youtube Handle Kya Hai इसके बारे में तो समझ में आ गया है तो चलिए अब यूट्यूब हैंडल कैसा दीखता है ये बताते है।

पहले कोई भी व्यक्ति को आपके चैनल और वीडियो तक पहुंचाने में हमें हर बार कोई नयी वीडियो को करते समय डिस्क्रिप्शन में हमेशा अपने चैनल को मेंशन करना पड़ता था। लेकिन फिर भी आपका चैनल सर्च में 100% आएगा ये कोई नहीं बता सकता था लेकिन अब Youtube Handle बनने बाद जब कोई भी आपका वीवर्स आपके चैनल को सर्च करेगा तो उसे सिर्फ आपका चैनल ही रिजल्ट में दिखेगा।

कोई भी हैंडल हमेशा @ से शुरू होता है जैसे example के लिए @besteasygk इस तरह से एक यूट्यूब हैंडल होता है। यूट्यूब हैंडल आपके चैनल की पहचान होता है और ये एक तरह का आपके चैनल का address होता है। जब आप अपने चैनल का YouTube Handle बनायेगे वैसे ही आपका URL भी बदल जायेगा।

YouTube Handle कैसे बनाये?

Youtube Handle Kya Hai इसके बारे में समझ में आ गया है अगर आपके पास भी एक यूट्यूब चैनल है और आपने अभी तक अपने यूट्यूब चैनल का एक YouTube Handle नहीं बनाया है तो अब हम निचे आपको अपने यूट्यूब चैनल का YouTube Handle कैसे बनाते है इसके बारे स्टेप बय स्टेप बताने वाले है।

  1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर, लैपटॉप में अपने चैनल के “Gmail” पर चले जाये।
  2. उसके बाद आपको यूट्यूब की तरफ से “Introducing YouTube Handles” के नाम से एक ईमेल आया होगा उसपर क्लिक करे।
  3. क्लिक करने के बाद “Learn More” पर क्लिक करे
  4. उसके आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपने चैनल का नाम और Logo के निचे “Choose Handle” बटन दिखेगी उसपर क्लिक करे।
  5. फिर आपको “Confirm Selection” पर क्लिक करे।
  6. अब आपके चैनल का यूट्यूब हैंडल बन चूका है जो आपको दिख रहा होगा।
  7. इसके बाद “Got It” बटन पर क्लिक करदे।
  8. और अगर आप अपने चैनल का हैंडल चेंज करना चाहते है तो “Change Handle” पर क्लिक करके चेंज भी कर सकते है।
  9. अब आखिर में आप इस लिंक https://www.youtube.com/handle पर क्लिक करके चेक कर सकते है की आपका यूट्यूब हैंडल रेडी है या नहीं

इस तरीके से आप भी अपने यूट्यूब चैनल का हैंडल बना सकते है जिससे अगर आपका कोई भी Viewer यूट्यूब सर्च बार में लिख कर सर्च करता है तो सर्च रिजल्ट में सिर्फ आपका ही चैनल आएगा।

YouTube Handle कैसे काम करता है?

जब आप अपने यूट्यूब चैनल का एक यूट्यूब हैंडल बनाते हो तो आपको अपने चैनल की एक यूनिक हैंडल और URL मिल जाता है जिसे आपके बाद कोई और नहीं ले सकता है। यूट्यूब हैंडल आपके चैनल की आइडेंटिटी किसी और को नहीं लेने देता है जिससे आपके वीवर को आपका चैनल यूट्यूब पर ढूंढ़ने में आसानी होगी। यूट्यूब हैंडल आपके चैनल को सर्च में ऊपर लाता है और जब कोई भी व्यूअर आपके हैंडल को सर्च करता है ये यूट्यूब हैंडल आपके चैनल को ही दिखायेगा जिससे आपके चैनल पर इंगेजमेंट बढ़ेगा।

YouTube Handle किसको मिलेगा?

यूट्यूब हैंडल उन सब लोगो को मिलेग जिनके यूट्यूब पर एक यूट्यूब चैनल है या फिर जिनकी यूट्यूब आईडी चैनल बन गयी है उन्हें यूट्यूब हैंडल का फीचर्स मिलेगा। जब यूट्यूब हैंडल से पहले कस्टम यूआरएल का फीचर था तब कस्टम यूआरएल बनाने के लिए यूट्यूब क्रिएटर को 100 सब्सक्राइबर की जरूरत होती थी। लेकिन हैंडल बनाने के लिए ऐसा कुछ नियम नहीं है बस जिनके पास यूट्यूब चैनल है वो अपने यूट्यूब चैनल का यूट्यूब हैंडल बना सकता है।

YouTube Handle कब बनाने मिलेगा?

यूट्यूब ने यूट्यूब हैंडल मिलने का कोई भी क्राइटेरिया नहीं रखा है। बस जिनके पास अपना एक यूट्यूब चैनल है चाहे वो नया हो या फिर बिलकुल पुराना सबको ये फीचर मिलेगा। जब भी आपका चैनल यूट्यूब हैंडल बनाने के लिए योग्य होगा तब उसकी सुचना यूट्यूब आपको मेल करके दे देगा। जिसमे आपको अपने चैनल का यूट्यूब हैंडल बनाने की लिंक होगी जिसपर आप जाकर आसानी से बना सकते है।

YouTube Handle के फायदे

  • यूट्यूब हैंडल की मदद से यूट्यूब पर कोई भी क्रिएटर्स के चैनल ढूंढ़ने में आसानी होगी।
  • यूट्यूब हैंडल की वजह से यूट्यूब पर चैनल स्पैम कम होंगे।
  • यूट्यूब हैंडल बनाने के बाद आपका यूट्यूब चैनल नाम फिर कोई दूसरा नहीं ले सकता है।
  • यूट्यूब हैंडल बनाने से आपके चैनल को एक यूनिक यूआरएल मिल जाता है।
  • यूट्यूब हैंडल की मदद से viewer एक दम सही चैनल को सर्च करने पर सही चैनल ही रिजल्ट में आएगा।

YouTube Handle के नुकसान

  • आपके चैनल का यूट्यूब हैंडल नाम बदलने के लिए सिर्फ एक ही बार मौका मिलता है।
  • अगर हमारा मनपसंद नाम कोई और यूटूबर ले लिया है तो वो ना फिर हमें नहीं मिलेगा।
  • यूट्यूब हैंडल नाम में आप कैपिटल लेटर नहीं दाल सकते है।
  • हैंडल बनाने की बाद व्यूअर उसे याद रखने में मुश्किल होगी।

YouTube Handle की नेमिंग गाइडललाइन्स

दोस्तों यूट्यूब हैंडल को बनाने के लिए भी यूट्यूब में बहुत सारे नियम और गाइडलाइंस बनाए हैं – और आप जब अपना यूट्यूब हैंडल बनाएंगे तो यूट्यूब पर इन गाइडलाइन शो को फॉलो करना जरूरी है:

  • यूट्यूब हैंडल नाम कम से कम 3-30 अक्षर के बीच में होना चाहिए।
  • और आपके यूट्यूब हैंडल का नाम (A-Z, a-z, 0-9) यही आपका यूट्यूब हैंडल नाम बना होना चाहिए।
  • और आपके हैंडल नाम में यह सब भी शामिल होना चाहिए जैसे : अंडरस्कोर (_), हाईफन (-), पीरियड्स (.)
  • आपका यूट्यूब हैंडल नाम एकदम यूनिक होना चाहिए जिसे पहले से कोई और ना इस्तेमाल कर रहा हो।

आज अपने क्या जाना

दोस्तों आज हमने आपको YouTube Handle Kya Hai और YouTube Handle कैसे बनाये इसके बारे में आपको हमने विस्तार में जानकरी देने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला होगा। और अगर आप यूटूबर है और आपको नहीं पता था की Youtube Handle क्या है इस सवाल का जवाब इस लेख में विस्तार में मिल गया होगा। अगर आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है और ये लेख पढ़कर अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment