Who Is The King Of IPL In 2023 आईपीएल हमेशा से भारत में क्रिकेट के प्रशंसक के लिए एक तेव्हार के जैसा होता है और आईपीएल की शुरुआत जब भी होती है इसे भारत के लोग बहुत ही पसंद करते है। भारत में एक मात्र क्रिकेट ही ऐसा खेल है जिसमे लोग भारत में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम किसी भी भी भारत के गांव, गली और शहर में आपको ये खेल खेलते हुए दिख जायेगे और इसे पसंद करने वाले भी दिख जायेगे।
भारत में क्रिकेट की इस तरह की लोप्रियता को देखते हुए भारत में आईपीएल को जन्म मिला। जिसके बाद से आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही कम समय में बहुत अधिक प्रचलित हुआ। जिसके बाद से आईपीएल के प्रशंसक के मन एक सवाल आया की आखिर आईपीएल का किंग कौन है (Who Is The King Of IPL) और ये आईपीएल क्या है।
ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट खेल और भारत के आईपीएल के बहुत ही बड़े प्रशंसक है तो आपको ये पता होना चाहिए के भारत के आईपीएल में आईपीएल का किंग किसे कहा जाता है। और अगर नहीं पता है तो है आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार में इस लेख में जानकारी देने वाले है।
तो अगर आप भी जानना चाहते है की 2023 में आईपीएल का किंग कौन है (Who Is The King Of IPL) तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आपको बस इतना करना है की इस लेख को पुरे ध्यान से पढ़े तो आपको इस लेख के आखिर में आईपीएल के बारे में और और आईपीएल का किंग कौन है इस जैसी सारी जानकरी विस्तार में पता चल जाएगी। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए इस लेख की शुरुआत करते है और आईपीएल क्या है और इसका किंग कौन है 2023 में।
Contents
- 1 आईपीएल क्या है – IPL Kya Hai In Hindi
- 2 आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है – IPL Full Form In Hindi
- 3 आईपीएल का किंग कौन है – Who Is The King Of IPL
- 4 आईपीएल की कौनसी टीम आईपीएल किंग है?
- 5 कौनसा क्रिकेट खिलाडी आईपीएल का किंग है?
- 6 आईपीएल की शुरुआत कब हुई?
- 7 आईपीएल का भगवान कौन है?
- 8 आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन सी है?
- 9 FAQs
आईपीएल क्या है – IPL Kya Hai In Hindi
अगर आप भारत देश के निवासी है तो आपको आईपीएल का नाम नहीं सुना होगा और इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है ऐसा तो हो नहीं सकता है। आज के समय में भारत की 135 करोड़ की आबादी में से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसे आईपीएल ये नाम नहीं सुना होगा। भारत में बच्चे बच्चे को पता है की पहला आईपीएल मैच किसने जीता था और आईपीएल में किसका छक्का हर किसी के दिल को जीत लेता है, किसने आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक विकेट लिए और आने वाला मैच कौन जीतेगा।
IPL एक Indian Premier League है जो भारत देश में खेला जाने वाला T20 मैच है। और ये हर साल भारत में मार्च महीने से लेकर मई के बीच में आयोजित किया जाता है। और इस लीग में भारत समेत अन्य देशो की टीमें भी भाग लेती है। आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों और राज्यों को रिप्रेजेंट करती है। इन टीमों में ही आईपीएल के पुरे मैच खेले जाते है। और आईपीएल में जो टीम लगातार जीतती जाती है वही आखिर में आईपीएल फाइनल मैच खेलती है।
किसी भी टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुँचने के लिए उसका स्कोर कार्ड सबसे अधिक होना चाहिए और जो टीम आईपीएल फाइनल मैच में जीत दर्ज करती है उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता है।
आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है – IPL Full Form In Hindi
आईपीएल क्या है ये जानने के बाद जरूर आपके मन में ये सवाल आया होगा की आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है तो चलिए अब हम आपको ये भी बता देते है की आईपीएल का फुल फॉर्म “Indian Premier League” है। अगर हम इसका हिंदी में फुल फॉर्म जाने तो शुद्ध हिंदी में इसका फुल फॉर्म “भारतीय प्रधान संघ” कहा जाता है। भारत में आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई (BCCI) से अनुमति लेनी होती है।
आईपीएल का किंग कौन है – Who Is The King Of IPL
Who Is the King Of IPL भारत में लोगो को आईपीएल इतना ज़्यादा पसंद है जिसकी वजह से आईपीएल की हर टीम एक से बढ़कर एक प्रतिभा दिखती है। और आईपीएल के T20 मैच में इतनी जल्दी जल्दी गेम बदलता है है की इसमें अंदाज़ा लगा मुश्किल होता है की कौन सी टीम और कौनसा खिलाडी सबसे अच्छा है। जिसकी वजह से हमें आईपीएल का किंग कौन है ये बताना मुश्किल है। फिर भी अगर हम आईपीएल के मैचों की अलग अलग खूबियों को देखते हुए आईपीएल का राजा कौन है इसके बारे में विस्तार में जानकरी निचे देने की कोशिश की है।
अगर हम आईपीएल के पिछले मैचों के बारे में जानने की कोशिश करे के कौन सी टीम सबसे बेहतर खेली है और कौनसी टीम आईपीएल की ट्रॉफी सबसे ज़्यादा बार जीती है। ये सब देखने और जानने के बाद हम कहे के वो टीम आईपीएल का किंग बनने के लायक है तो ऐसी परिस्थिति में मुंबई इंडियंस को हम आईपीएल का राजा कहे सकते है।
और वही अगर हम ये जानने की कोशिश करे के कौनसा आईपीएल खिलाडी आईपीएल का किंग कहलाने के लायक है इसमें हमें सब खिलाडियों के रन बनाने से लेकर विकेट लेना, बॉलिंग और अन्य सब चीज़ो के रिकॉर्ड के बारे में देखना होगा। अगर हम आईपीएल की तारिख में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाडी को आईपीएल का राजा कहते है तो ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली को आईपीएल का राजा यानि किंग कहे सकते है।
आईपीएल की कौनसी टीम आईपीएल किंग है?
जैसा की हमने आपको ऊपर इस लेख में बताया है की आईपीएल में कुल 13 टीम खेलती है जिनके बीच में कड़ी टक्कर होती है। और इन टीमों का नाम भारत देश के मुक्तलिफ़ राज्य और शहरों के नाम पर रखा जाता है। आईपीएल की हर टीम अपनी अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाती है ताके वो आईपीएल के फाइनल में जाकर उसकी ट्रॉफी भी जीत सके। ऐसे में आईपीएल में बहुत सारी ऐसी टीम है जो एक बार नहीं बल्कि कई बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत कर अपने घर ले गयी है तो वही कुछ ऐसी भी टीमें है जो एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है।
ऐसी परस्थिति में हमें ये पता लगाना की कौनसी टीम आईपीएल की किंग है ये बहुत मुश्किल हो जाता है। फिर ऐसे में हमें ये देखना है की कौनसी टीम अभी तक आईपीएल की तारिख में सबसे ज़्यादा बार ट्रॉफी जीती है और कौनसी टीम सबसे ज़्यादा बार आईपीएल के फिनाले तक पहुंची है। तो इन सभी बातो को ध्यान में रखकर सबसे अच्छी टीम या आईपीएल की किंग टीम का पता लगाया जाये तो इसमें मुंबई इंडियन टीम का नाम सबसे ऊपर दीखता है क्यूंकि ये टीम 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है जो की बाकी किसी भी टीम ने ऐसा अभी तक नहीं किया है। और इसके इलावा मुंबई इंडियंस आईपीएल के किसी भी मैच को खेलती है तो उसके आईपीएल के फिनाले तक जाने की सबसे ज़्यादा सम्भावना होती है।
कौनसा क्रिकेट खिलाडी आईपीएल का किंग है?
अब अगर हम आईपीएल के प्रत्येक खिलाडी की बात करे के कौनसा खिलाडी आईपीएल का राजा है तो इसे जानने के लिए हमें आईपीएल के एक एक खिलाडी के आईपीएल में प्रदर्शन को देखने होगा। तो ऐसी परस्थिति में हमें उस आईपीएल खिलाडी को चुनना चाहिए जिसने अभी तक IPL में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया है जैसे आईपीएल में कौनसा खिलाडी सबसे ज़्यादा रन बनाये है।
अभी हाल के दिनों में आईपीएल में कुछ इतने बेहतरीन खिलाडी आये है जिनका प्रदर्शन आईपीएल में देखकर पूरा भारत देश चौंक गया था जैसे ईशान किशन जो पहले 1 साल से आईपीएल खेल रहे है और अपने हर मैच में इतना बेहतरीन प्रदर्शन दिखते है उन्हें अच्छा खिलाडी कहा जा सकता है। मगर जब हम हर एक आईपीएल के खिलाडी चाहे पुराना आईपीएल खिलाडी हो या फिर उसने अभी आईपीएल ज्वाइन किया हो तो उन सब अगर एक बराबर खड़ा किया जाये और ये जानने की कोशिश करे की कौनसा खिलाडी ने सबसे अधिक रन बनाये है तो इसमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है जो की आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान भी है।
विराट कोहली ने अपने आईपीएल के करियर में तकरीबन 6000 रन बनाये है जो बाकी किसी आईपीएल खिलाडी की तुलना में सबसे अधिक है। इस वजह से हम यह कहे सकते है की विराट कोहली ही आईपीएल के किंग खिलाडी है।
इस तरह से हम और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे आईपीएल खिलाडी का चयन कर सकते है क्यूंकि सबसे अच्छे और अधिक छक्के मरने में क्रिस गैल का नाम सबसे ऊपर आता है। और सबसे अधिक विकेट लेने में भुनेश्वर कुमार का नाम आता है। इस वजह से अलग अलग प्रस्थिति में अलग अलग खिलाडी का चयन करके उसे आईपीएल का किंग कहा जा सकता है।
इस वजह से हमें आईपीएल का किंग कौन है (Who Is The King Of IPL) इसके बारे में जानने के लिए किसी भी एक टीम का चयन करना चाहिए और अगर सबसे बेहतरीन टीम की बात आती है तो उसमे मुंबई इंडियन सबसे आगे आती है जिसकी वजह से हम यह कहे सकते है आईपीएल का राजा (Who Is The King Of IPL) आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ही है।
आईपीएल की शुरुआत कब हुई?
भारत देश में आईपीएल की शुरुआत साल 2008 मं हुई थी। जब पहला आईपीएल 18 अप्रैल 2008 से 1 जून 2008 के बीच में खेला गया था। जिस समय इसमें कुल 59 मैच खेले गए थे। पहले आईपीएल मैच में या IPL 1 में 8 टीमों ने भाग लिया था। जिसके बाद से हर साल आईपीएल की लोप्रियता बढ़ती गयी जिसकी वजह से आईपीएल में टीमों की संख्या भी बढ़ती घटती रहती है। अगर हम आज के समय की बात करे तो आईपीएल में 10 क्रिकेट टीम्स मौजूद है। और आईपीएल के संस्थापक या फाउंडर श्री ललित मोदी जी है। इन्ही को भारत में आईपीएल शुरू करने का श्रेय दिया जाता है।
आईपीएल का भगवान कौन है?
दोस्तों अब आपको ये पता चल गया है की आईपीएल का किंग कौन है (Who Is The King Of IPL) मगर क्या आपको ये पता है की आईपीएल का भगवन किसे कहा जाता है अगर नहीं तो अब हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है।
भारत में आईपीएल के भगवान रोहित शर्मा को कहा जाता है क्यूंकि रोहित शर्मा का खिलाडी और कप्तान दोनों के रूप में आईपीएल में एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है, उन्होंने अभी तक छे बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है, जिसमे से एक डेक्कन चार्जेर्स के साथ और पांच बार मुंबई इंडियंस के साथ शामिल है। जिसकी वजह से वह सबसे अधिक आईपीएल का ख़िताब जितने वाले खिलाडी बन गए है। रोहित शर्मा के सबसे शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल का भगवान् बना दिया है।
आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन सी है?
दोस्तों अभी तक अपने आईपीएल का किंग कौन है (Who Is The King Of IPL) और आईपीएल का भगवान कौन है इन सब सवालो के बारे में ऊपर जान गए है मगर क्या आपके भी मन में ये सवाल आ रहा है की अभी तक आईपीएल की सबसे सफल टीम कौनसी है तो चलिए अब हम आपकी ये परेशानी भी दू कर देते है।
अगर हम आईपीएल की सबसे सफल टीम तलाश करने की कोशिश करे तो हमें इसमें सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस टीम का नाम आता है। और यही टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम भी मानी जाती है क्यूंकि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 में आईपीएल के भगवान रोहित शर्मा की कप्तानी में 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। और ये टीम अभी तक आईपीएल की तारिख में सबसे ज़्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जितने वाली टीम है। जिसकी वजह से इस टीम को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है। मुंबई इंडियन के इलावा ये चिन्नई सुपरकिंग भी आईपीएल की एक सफल टीम मानी जाती है।
FAQs
Que: आईपीएल का किंग कौन है?
Ans: आईपीएल का किंग विराट कोहली को कहा जाता है।
Que: कौनसी टीम आईपीएल की किंग है?
Ans: मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल की किंग टीम कहते है।
Que: आईपीएल के संस्थापक कौन है?
Ans: आईपीएल के संस्थापक श्री ललित मोदी जी को कहा जाता है।
Que: आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी?
Ans: आईपीएल की शुरुआत भारत में 2008 में हुई थी।
Que: आईपीएल का राजा कौन है?
Ans: आईपीएल का राजा महेंद्र सिंह धोनी को कहा जाता है।
Que: आईपीएल का भगवान कौन है?
Ans: आईपीएल का भगवान रोहित शर्मा को कहा जाता है।
Que: IPL का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: IPL का फुल फॉर्म “Indian Premier League” है।
इन सब को भी पढ़ें: