What Is Credit Card In Hindi – हेलो दोस्तों अपने हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करते समय Credit Card पर ऑफर सुना होगा मगर क्या आपको पता है Credit Card क्या है और क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे विस्तार में जानकारी देने वाले है।
आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने ने न कभी क्रेडिट कार्ड का नाम सुना है और क्रेडिट कार्ड का नाम सुना भी है तो उन्हें ये पता नहीं है की आखिर क्रेडिट कार्ड है क्या तो अगर आप भी इन्ही लोगो ममें से एक है और गूगल पर ये सर्च करके आये है के Credit Card क्या है (What Is Credit Card In Hindi) तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
क्यूंकि आज हम आपको इस लेख में Credit Card Kya Hai In Hindi, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है, क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या है और क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे इसके बारे सब कुछ आपको इस लेख में पता चलने वाला है।
अगर आपका किसी भी बैंक में एक अकाउंट है तो आपको मालुम होगा की एक बैंक अपने ग्राहकों कितने तरह की सुविधा देता है जैसे की ATM Card (Debit Card), Mobile Banking, Net Banking वगैरा इन्ही में से एक सबसे महत्वपूर्ण सुविधा क्रेडिट कार्ड की है। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए Credit Card क्या है (What Is Credit Card In Hindi) इससे हमारे लेख की शुरुआत करते है।
Contents
- 1 Credit Card क्या है – What Is Credit Card In Hindi
- 2 क्रेडिट कार्ड के प्रकार – Types Of Credit Card In Hindi
- 3 क्रेडिट कार्ड के फायदे – Advantages of Credit Card In Hindi
- 4 क्रेडिट कार्ड के नुकसान – Disadvantages of Credit Card In Hindi
- 5 क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है – How Credit Card Works In Hindi
- 6 क्रेडिट कार्ड किन लोगो को मिलता है – Who Gets a Credit Card In Hindi
- 7 क्रेडी कार्ड लेने के लिए Age Limit कितनी है
- 8 क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
- 9 क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे
- 10 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
- 11 आज अपने क्या जाना
Credit Card क्या है – What Is Credit Card In Hindi
क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से अपने ग्राहक को दिया जाने वाला एक सबसे महत्वपूर्ण सुविधा होती है। एक क्रेडिट कार्ड RuPay, Visa, Master Card में से कोई भी कंपनी का हो सकता है। और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की तरह किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं होता है।
एक Credit Card आपको किसी भी बैंक और Financial Institution से मिलता है जो लोगो को लोन देता है। यानि अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है तो आप उसकी मदद से कोई भी चीज़ बगैर पेमेंट किये खरीद सकते है और इसके बदले में बैंक को आप महीने की आखिर में अपने Credit Card से अपने जितने भी रुपये खर्च किये है उस बिल आपको पेमेंट करनी होती है। यहाँ पर ये बात याद रखें के हर क्रेडिट कार्ड पर खरीदने की लिमिट होती है और आप उस लिमिट तक ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है।
अगर हम इसको आसान शब्दों में समझे तो Credit Card का मतलब एक प्रकार का लोन ही होता है जिसको हमें महीना ख़तम होते ही Loan की रकम ब्याज के साथ वापस देनी होती है। और अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान टाइम पर नहीं करते है तो बैंक के नियम के अनुसार आप पर करवाई होगी और भारी पेनल्टी देनी पड़ती है।
किसी भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग और अन्य कामो के लिए भी कर सकते यही। ये बहुत ही अच्छा होता तो है पर इसके बिल पेमेंट न करने पर आपको भारी भुगतान का सामना करना पड़ता है। इसका सही तरीके से आपको इस्तेमाल करना आना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड के प्रकार – Types Of Credit Card In Hindi
दोस्तों क्या पको पता है क्रेडिट कार्ड सिर्फ एक प्रकार के नहीं होते है बल्कि ये बहुत सारे प्रकार के होते है। क्रेडिट कार्ड लोगो को उनके जरूरतों के अनुसार ही लेना चाहिए। कुछ लोगो को शॉपिंग करना पसंद है तो कुछ लोगो को ट्रैवेलिंग करना। इसलिए क्रेडिट कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार के बारे में निचे बताने वाले है।
- Shopping Credit Card
- Travel Credit Card
- Fuel Credit Card
- Entertainment Credit Card
- Reward Credit Card
- Secured Credit Card
Shopping Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड को आमतौर से ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करने के बाद बिल की पेमेंट कर सकते है। और इस क्रेडिट कार्ड में आपको खरीदारी करने पर भरी डिस्काउंट भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: बैंक क्या है और बैंक कितने प्रकार के होते है?
Travel Credit Card
Travel Credit Card का इस्तेमाल घूमने फिरने के लिए किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप सभी प्रकार की यात्रा में इसका इस्तेमाल कर सकते है। जिन्हे घूमने फिरने का शौक है या फिर वो व्यक्ति जो ज़्यादा ट्रेवल करता है उसके लिए ये क्रेडिट कार्ड फायदेमंद साबित होता है। इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिये से आप एयरलाइन, बस, रेल, कैब, होटल और अन्य चीज़ो की बुकिंग कर सकते है। इस तरह के क्रडिट कार्ड से बुकिंग करने पर आपको टिकट पर भरी छूटे मिलती है।
Fuel Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप Fuel Surcharge Waivers का फायदा उठा सकते है। Fuel Credit Card का इस्तेमा ईधन लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Fuel Credit Card से पेट्रोल, डीजल, खरीदने पर आपको भरी डिस्काउंट देखने को मिलता है।
Entertainment Credit Card
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मनोरंजन से रिलेटेड चीज़ों को खरीदने के लिए किया जाता है। एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप सिनेमा गाह्रो के मूवी टिकट बुकिंग, क्रिकेट मैच के टिकट को बुक करने के लिए, मनोरंजन पार्क टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Reward Credit Card
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए बहुत सारे फायदे लाता है। ये कार्ड वो कार्ड होता है जिसमे आपके द्वारा खर्च किया गया हर पैसे पर आपको बैंक कुछ ना कुछ रिवॉर्ड ज़रूर देता है।
Secured Credit Card
जिन व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड स्कोर हमेशा ख़राब रहता है उन लोगो को बैंक क्रेडिट लिमिट के बराबर पैसा जमा करके उन्हें सुरक्षित क्रेडिट कार्ड दे देता है। जिससे उन लोगो को क्रेडिट कार्ड स्कोर की कोई झंझट नहीं होती है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे – Advantages of Credit Card In Hindi
- अगर आपकी जेब में पैसे नहीं है या फिर आपकी जेब खरीदी हुई चीज़ों की पेमेंट से कम पैसे है तो आप उस समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते है।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है तो भी आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिये से कही भी बिल का भुगतान कर सकते है।
- क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफलाइन शॉपिंग पर आप भरी डिस्काउंट मिल जाता है।
- अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड की मदद से अलग अलग चीज़ों में आप आसानी से बहरी छूट मिल जाती है।
- ट्रेवल क्रेडिट कार्ड के प्रकार की मदद से आप होटल बुकिंग, बस टिकट, रेल टिके में अच्ची खासी छूटे पा सकते है।
- क्रेडिट आक्रद की मदद से आप अपने खर्च किये हुए पैसो का हिसाब लगा सकते है।
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से किये गए खर्च पैसो का सही समय पर भुगतान करते है आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है।
- क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कोई भी महंगी चीज़ खरीदने पर आपको आसान किस्ते मिल जाती है।
- क्रेडिट कार्ड पर आपको ब्याज देने की जरूरत नहीं होती है।
- इमरजेंसी के समय में आप क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले सकते है।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान – Disadvantages of Credit Card In Hindi
- अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का हर महीने समय पर नहीं भरते है तो आपको भारी भरकम पेनेल्टी लगती है जिससे आप भर नहीं सकते है।
- क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने पर भी हमें ाबनक को ब्याज देना पड़ता है।
- क्रेडिट कार्ड में आपको पैसे खरच करने की लिमिट मिलती है जिसके अंदर में ही आप महीने में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- क्रेडिट कार्ड का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने पर बैंक का कर्जा बढ़ जाता है जिससे बैंक को दिक्कत उठानी पड़ती है।
- ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड में बहुत ज़यादा चार्ज लगता है जिससे कार्ड मालक को पाय करने में भरी पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है – How Credit Card Works In Hindi
जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते है और उसकी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते है तो बैंक आपकी तरफ से उसकी पेमेंट कर देता है जिससे आपका बैंक पर उधर हो जाता है, और इस उधर को आपको हर महीने बैंक को वापिस करना पड़ता है।
अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट नहीं करते है बदले में बैंक आपसे भरी ब्याज लेता है, कोई भी क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है जिसके हिसाब से आप खरीदारी कर सकते है और उस लिमिट से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड किन लोगो को मिलता है – Who Gets a Credit Card In Hindi
अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड लेना है तो आप जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए के आप क्रेडिट कार्ड एलिजिबल है या नहीं। कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके बारे में साड़ी जानकरी लेती है। और अगर आप उन जानकरी पर एलिजिबल हुए तो आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल लेना होता है।
क्रेडी कार्ड लेने के लिए Age Limit कितनी है
अगर आप की उम्र 21 साल से लेकर 70 साल तक है तो आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पूरी तरह से एलिजिबल है और अगर आप 21 साल की उम्र से निचे है तो आपको 21 साल का होना ज़रूरी है जभी आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
कोई भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले कुछ पर्सनल डिटेल और शर्ते मन्ना पड़ती है।
- अप्लाई करने वाले की उम्र 21 साल होना चाहिए
- क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने के लिए आय का निमित लिमिट होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर बेकार नहीं होना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे
आज के समय में क्रेडिट कार्ड की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी बैंको ने अब क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना बहुत ही आसान बना दिया। इसके लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं आप अपने घर में बैठे मोबाइल से ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो गूगल पर जिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना उसका नाम लिखकर आगये क्रेडिट कार्ड अप्लाई लिख सर्च करे और आप फिर आसानी से अप्लाई कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Que: क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है?
Ans: दोस्तों क्रेडिट कार्ड क्या है इसे आसान शब्दों में समझे तो क्रेडिट कार्ड एक फिजिकल भुगतान कार्ड है जो हमें बैंकों से क्रेडिट लेने की सुविधा प्रदान करता है।
Que: क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
Ans: क्रेडिट कार्ड वह व्यक्ति ले सकता है जो अपने निवेश, फ्रीलांस वर्क वा प्रोफेशनल काम से स्टैंडर्ड इनकम होती है तो वह व्यक्ति ले सकता है।
Que: क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना होता है?
Ans: अगर हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग कॅश निकालने और विड्रॉल करने के लिए करते है तो उसका अधिकतम 2.5 प्रतिशत का शुल्क देना पड़ता है।
Que: क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान है?
Ans: दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड ऊपर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसका नुकसान यह होगा कि इससे आप क़र्ज़ के जाल में फसने लगते हैं और यह आप ले वित्तय संतुलन को बिगाड़ भी सकता है।
Que: क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
Ans: क्रेडिट कार्ड इसलिए लेना चाहिए क्योंकि अगर आपको कोई चीज लेना है और इस समय आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसकी मदद से वह चीज ले सकते हैं और फिर बाद में इसे आपके क्रेडिट कार्ड की बिल के तौर पर भर सकते है। क्रेडिट कार्ड की मदद से जब भी आप कोई खरीदारी करते हैं तो आपको खरीदारी और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है।
Que: क्रेडिट कार्ड का बिल कब आता है?
Ans: आमतौर से क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने 27 से 31 तारीख के बीच में आ जाता है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको Credit Card क्या है (What Is Credit Card In Hindi) और क्रेडिट कार्ड के प्रकार, फायदे और नुकसान के बारे में हमने आपको विस्तार में जानकरी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है की आपको क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकरी इस एक लेख में मिल गयी होगी और आपके सवालो के जवाब भी मिल गए होंगे। अगर आपको इस लेख के बारे में हमें कुछ कहना है या फिर आपको हमसे कुछ बात करनी है तो आप निचे कमेंट में और कांटेक्ट उस पेज मैसेज करके बता सकते है।
इन सब को भी पढ़ें: