Website Kya Hai? दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको वेबसाइट क्या है और वेबसाइट कितने प्रकार के होते है इनके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है अगर आपको नहीं पता है की वेबसाइट क्या होता है तो आज की ये लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है तो इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े आपको वेबसाइट से रिलेटेड बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा। और यही नहीं इसके इलावा भी आपको इससे रिलेटेड और जितनी भी जानकारी है, उन सभी के बारे में हम जानने की कोशिश करेंगे।
आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर होता ही है जिनके द्वारा वो आसानी से इंटरनेट का एक्सेस कर सकता है, और इंटरनेट की मदद से किसी भी चीज़ की जानकारी प्राप्त कर लेता है। मगर क्या अपने कभी सोचा है की आखिर ये सब जानकारी कहा पर जमा होती है और इन जानकारी को कौन लिखता है और कहा पर लिखता तो मैं आपको बतादू की इन सब जानकारी को एक वेबसाइट पर लिखा जाता है इसी वेबसाइट के ज़रिये से आप जानकारी पढ़ते है।
इंटरनेट पर अगर आपको किसी भी चीज़ की जानकारी लेना होती है तो आपको गूगल पर अपने सवाल को सर्च करना पढता है फिर उसके बाद आपके सामने बहुत सारे जवाब खुल कर आते है जो एक वेबसाइट की मदद से लिखा जाता है और फिर गूगल उस वेबसाइट को आपके सामने दिखाता है जिस पर आप क्लिक करके वेबसाइट के अंदर जानकारी को पढ़ते है।
इसलिए आज के समय में हर एक इंटरनेट यूजर को वेबसाइट क्या है (What Is Website In Hindi) के बारे में जानकारी होनी चाहिए तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए हम आपको विस्तार में वेबसाइट क्या होता है इसके बारे में जानकारी देते है।
Contents
- 1 वेबसाइट क्या है? What Is Website In Hindi
- 2 वेबसाइट का मतलब क्या है? Website Meaning In Hindi
- 3 वेबसाइट कितने प्रकार के होते है? Types Of Website In Hindi
- 4 वेबसाइट का इतिहास क्या है? History Of Website In Hindi
- 5 वेबसाइट से जुड़े महत्वपूर्ण टर्म?
- 6 वेबसाइट के भाग (Parts Of Website)
- 7 वेबसाइट के फायदे क्या है? Advantages Of Website In Hindi
- 8 FAQs
वेबसाइट क्या है? What Is Website In Hindi
एक वेबसाइट बहुत सारे वेब पैजो का एक कलेक्शन होता है। किसी भी वेबसाइट में 2,3,4,5,10,100,1000,10000 या फिर इससे भी ज़्यादा वेबपेज मौजूद हो सकते है। किसी भी वेबसाइट के हर एक वेबपेज पर अलग अलग जानकारी लिखी होती है। जैसे आप अभी यह लेख Website Kya Hai पढ़ रहे है तो ये लेख मेरी वेबसाइट Hindigyaans का एक वेबपेज है। अगर आप मेरी वेबसाइट के होम पेज पर जायेगे तो आपको बहुत सारे अलग अलग जानकरी से भरा हुआ पेज देखने को मिलेगा, जिसपर आप क्लिक करके दूसरी जानकारी पढ़ सकते है।
इसी प्रकार से एक वेबसाइट पर बहुत सारे पेज मौजूद हो सकते है। उसी वेबपेज के कलेक्शन को हम वेबसाइट कहते है। एक वेबपेज में विभिन्य प्रकार के टॉपिक पर जानकारी लिखी होती है और यह इनफार्मेशन टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, ऑडियो जैसे रूप में हो सकती है। जिस वेबसाइट पर जितने अधिक वेबपेज होते है उस वेबसाइट पर आपको उतनी ही ज्यादा जानकारी भी मिलेगी।
किसी भी वेबसाइट को पूरी दुनिया में देखा जा सकते है मगर किसी भी वेबसाइट को पूरी दुनिया के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराने के लिए, इसे पूरा दिन इंटरनेट से जोड़ने के लिए उस वेबसाइट को वेब सर्वर से होस्ट किया जाता है। वेबपेज के कलेक्शन को ही हम वेबसाइट कहते है यानि इसका मतलब यह है की एक वेबसाइट कई सारे Web Pages को इकट्ठा करके रखने का एक माध्यम है। और इन सभी वेबपेज में अलग अलग जानकारी लिखी होती है।
जब भी हमारे दिमाग में कोई सवाल उठता है तो उसका जवाब जानने के लिए हम गूगल पर सर्च करते है जैसे की मूवी सर्च करना, या कोई इमेज या बुक को डाउनलोड करना के लिए हम उस सवाल को किसी भी वेब ब्राउज़र जैसे Google Chrome, Firefox, UC Browser, Brave Browser के जरिये से गूगल पर सर्च करते है। जिसके बाद हमारे सामने बहुत सारी वेबसाइट आती है किस भी वेबसाइट के वेबपेज को हम ओपन करके उसपर मौजूद जानकारी को पढ़ते है।
वेबसाइट का मतलब क्या है? Website Meaning In Hindi
वेबसाइट इंटरनेट पर किसी भी एक विष्य पर जानकारी का कलेक्शन होता है जिसे कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और ये जानकारी किसी एक व्यक्ति या संसथान के ज़रिये से वेबसाइट पर लिखी जाती है।
एक वेबसाइट को इंटरनेट पर एक “साइट” भी कहा जाता है जहा आप किसी किसी एक विष्य के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर कुछ ऑनलाइन सेवाएं मिलती है। उदाहरण के लिए google.com, youtube.com और technologygyaans.com जिस पर जानकारी प्राप्त करते है।
वेबसाइट कितने प्रकार के होते है? Types Of Website In Hindi
हर दिन दुनिया भर के लोग गूगल पर अपनी परेशानी लेकर उसका जवाब ढूंढ़ने के लिए सर्च करते है और कई प्रकार की वेबसाइट उनके सामने आती जिसपर वो विजिट करके जानकारी लेते है लेकिन क्या आपको पता है की वेबसाइट कई प्रकार की होती है और वेबसाइट के भी प्रकार होते है लेकिन इन सभी प्रकार की वेबसाइट को मुख्य रूप से 2 भागो में विभाजित किया गया है।
- Static Website
- Dynamic Website
तो चलिए अब हम इन दोनों भागो की वेबसाइट के बारे में विस्तार में जानते है।
Static Website
Static website का इस्तेमाल हम इनफार्मेशन शेयर करने के लिए करते है। और इस प्रकार की वेबसाइट में कोई भी दूसरी फाइलों को नहीं जोड़ सकते है। यानि सीयक मतलब यह हुआ के ये वेबसाइट परमानेंट होती है। और अगर हमें इस प्रकार की वेबसाइट में कोई नयी जानकारी या फाइल को जोड़ना होती है तो उसके लिए हमें एक विशेष कंप्यूटर कोड HTML का इस्तेमाल करना होता है।
इस प्रकार बदलाव वेबसाइट में केवल वही वेब डिज़ाइनर कर सकता है जो उस वेबसाइट को बनाया होता है। Static वेबसाइट का इस्तेमाल ज़्यादातर कंपनियां करती है, क्यूंकि उन कंपनियों को बार बार जानकारी को वेबसाइट पर अपडेट करना होती है। इस वेबसाइट को विकसित करना ज़्यादा मुश्किल नहीं होता है।
Dynamic Website
अगर आप ऊपर Static वेबसाइट को समझ गए होंगे तो फिर आप डायनामिक वेबसाइट को भी बड़ी आसानी से समझ जायेगे। क्यूंकि इस प्रकार की वेबसाइट में कंटेंट यानि जानकारी हमेशा बदलती रहती है। इस वेबसाइट पर हर यूज़र के लिए अलग अलग वेबपेज ओपन होता है इसका मतलब यह है की आपके लिए वेबसाइट का वेबपेज कुछ और खुलेगा और मेरे लिए वही वेबसाइट का वेबपेज कुछ और ओपन होगा। उदाहरण के लिए फेसबुक जब में ओपन करता हो मेरा वेबपेज कुछ और ओपन होगा और अगर आप फेसबुक सैम समय पर ओपन करते है तो आपके लिए वेबपेज कुछ और ओपन होगा।
Dynamic वेबसाइट का मतलब होता है की एक वेबसाइट का वेबपेज बार बार बदलता रहता है चलिए आपको एक और उद्धरण लेलो शॉपिंग वेबसाइट जैसे Flipkart और Amazon आप खोलते है तो उसका भी वेबपेज बार बार रहता है। ये दोनों उदाहरण एक डायनामिक वेबसाइट के उदाहरण है। एक डायनामिक वेबसाइट गतिशील होती है क्यूंकि आप जरूरत पढ़ने पर इसमें आपके अनुसार बदलाव कर सकते है।
वेबसाइट का इतिहास क्या है? History Of Website In Hindi
आज के समय में गूगल पर लाखो करोड़ो वेबसाइट मौजूद है जिसपर हर दिन कुछ ना कुछ नयी जानकारी पब्लिश्ड होती रहती है और लोग हर दिन इन वेबसाइट कर विजिट करके अपनी प्रॉब्लम का जवाब लेते रहते है लेकिन आज से कुछ 10 से 20 साल पहले की बात करे तो इन सब के बारे कोई नहीं जनता था और उस समय तो इंटरनेट का अस्तित्व ही नहीं था।
आज से कुछ 30 साल पहले इंटरनेट पर पहला वेबपेज 6 अगस्त 1991 को बने गया था जिसे WWW (World Wide Web) जनक Tim Berners Lee के द्वारा बने गया था। और इस वेबसाइट पर पहली बार Tim Berners Lee ने WWW के बारे में विस्तार में जानकारी दी थी।
इंटरनेट पर Tim Berners Lee के द्वारा बनायीं गयी पहली वेबसाइट का URL “http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html” ये है जिसपर आप विजिट करके इसे देख सकते है।
वेबसाइट से जुड़े महत्वपूर्ण टर्म?
जब भी हम वेबसाइट पर विजिट करते है तू हमें उसपर बहुत सारे अलग अलग टर्म देखने को मिलते है जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है की यह क्या है और इसका मतलब क्या है तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ टर्म के मतलब के बारे में विस्तार में बताने वाले है। किसी भी वेबसाइट को अच्छे से समझने के लिए हमें इन टर्म के बारे में भी जानकारी हुआ चाहिए।
- Domain Name
- Server
- Hosting
- Webpage
- Homepage
- URL
- Content
- Link
- SEO (Search Engine Optimization)
- HTML
- WWW
- Hyperlinks
- HTTP/HTTPS
- Theme
- Subdomain
- SSL Certificate
Domain Name
डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट का ऐसा यूनिक नाम होता है जिसके ज़रिये से हर एक वेबसाइट की पहचान इंटरनेट पर की जाती है और उसी नाम से उस वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर सर्च किया जाता है। जैसे अगर आप गूगल पर hindigyaans.in सर्च करते है तो आप डायरेक्ट हमारी वेबसाइट पर एंटर हो जाते है।
Subdomain Name
इसके नाम से हमें पता चलता है की यह एक डोमेन नाम का उपडोमेन नाम है। जब हम अपनी वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन नाम खरीदते है तो वो hindigyaans.in जैसा दीखता है। लेकिन जब हम उसी डोमेन नाम का इस्तेमाल करके एक Sub Category के रूप में अपना अलग वेबसाइट बनाते है तो उसे हम Subdomain कहते है। Subdomain दिखने में tech.hindigyaans.in कुछ इस तरह दीखता है।
Server
एक ऑनलाइन स्पेस को सर्वर कहते है। यह सर्वर एक हाई पावर के कंप्यूटर होते है जो इंटरनेट से हमेशा कनेक्ट रहते है सभी वेबसाइट का अपना एक सर्वर होता है जिसकी मदद से वो इंटरनेट पर लाइव रहती है और एक वेबसाइट का सारा कंटेंट सर्वर में ही स्टोर होता है।
Hosting
होस्टिंग यह एक ऐसा सर्वर का प्रकार होता है जिसे वेबसाइट को होस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
Webpage
कोई भी वेबसाइट बहुत सारे वेबपेजों का एक कलेक्शन होता है। वेबसाइट के अंदर मौजूद हर एक पेज को हम वेबपेज कहते है। इससे आप एक वेबसाइट को जानकारी की ऑनलाइन एक किताब समझ सकते है।
URL
किसी भी वेबसाइट के वेबपेज अड्रेस को हम URL कहते है।
Content
एक वेबसाइट पर मौजूद टेक्स्ट,इमेज, वीडियो, ऑडियो, और कुछ भी मौजूद सामग्री को हम कंटेंट कहते है। जैसे आप अभी हमारी वेबसाइट पर ये लेख पढ़ रहे है तो इसे भी कंटेंट कहा जाता है।
SEO
SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization है। यह एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसकी मदद से वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाया जाता है और इसकी मदद से वेबसाइट पर Organic Traffic लाया जाता है।
वेबसाइट के भाग (Parts Of Website)
जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो उस वेबसाइट के मुख्य रूप से चार भाग होता है। जिनके नाम निचे दिए है।
- Header
- Body
- Sidebar
- Footer
Header
वेबसाइट के सबसे ऊपरी भाग को हैडर कहते है। वेबसाइट के इस भाग में आपको वेबसाइट Logo, Navigation, Search Bar मौजूद होते है।
Body
यह किसी भी वेबसाइट का मुख्य रूप होता है जिसे हम Content Area भी कहते है, बॉडी वाले भाग में वेबसाइट का सारा कंटेंट मौजूद होता है।
Body Part के ठीक बगल में वेबसाइट का साइडबार होता है। साइडबार में वेबमास्टर अपने अनुसार कुछ चीज़ें ऐड कर सकते है। जैसे Follow Us Button, Banner वगैरा।
एक वेबसाइट के सबसे निचले भाग को हम Footer कहते है।
वेबसाइट के फायदे क्या है? Advantages Of Website In Hindi
- अगर आपका कोई भी व्यवसाय है तो आप उसे वेबसाइट के ज़रिये से ऑनलाइन इंटरनेट पर ला सकते है और अपनी वेबसाइट के ज़रिये से अपने ब्रांड को लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है।
- अगर आप का अगर कोई बिज़नेस है तो आप आपका वो बिज़नेस इंटरनेट के बगैर कुछ इलाके तक ही सिमित रहे जाता है लेकिन वेबसाइट की मदद से आप अपने बिज़नेस को लाखो लोगो और दूसरी जगह तक भी पहुंचा सकते है।
- आज हम बिना Bank जाये अपने सारे बैंकिंग के काम घर बैठे कर लेते है इसका सारा श्रे सिर्फ वेबसाइट को जाता है क्यूंकि ये सब संभव सिर्फ वेबसाइट क आने के बाद ही हो पाया है।
- आज के समय में वेबसाइट ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है क्यूंकि आज वेबसाइट की ही वजह से आज हमारे सामने इतने बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म जैसे YouTube, Facebook, Instagram, और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है।
- अगर आपके पास एक वेबसाइट है और उसपर हर दिन बहुत सारे लोग विजिट करते है तो आप उस वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।
- आज वेबसाइट की ही वजह से हमारे दिमाग में कोई भी सवाल आता है तो हमें उसका जवाब कुछ ही सेकंड में मिल जाता है।
- आज के समय में वेबसाइट की वजह से ही इंटरनेट पर जानकारी भरी पड़ी हुई है जिसे हम रोज़ाना पढ़ते है और हमारी प्रॉब्लम चुटकी में हल भी हो जाती है।
FAQs
Q: वेबसाइट क्या है?
Ans: किसी एक विषय पर दो या दो से ज़्यादा वेबपेज के कलेक्शन को वेबसाइट कहा जाता है। एक वेबसाइट में 2 से लेकर अनलिमिटेड वेबपेज हो सकते है।
Q: वेबसाइट कितने प्रकार के होते है?
Ans: वेबसाइट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है जिनके नाम Static Website और Dynamic Website है।
Q: वेबसाइट को हिंदी में क्या कहते है?
Ans: वेबसाइट को हिंदी में इंटरनेट से जुड़ा हुआ वो स्थान जहा कोई संस्था, संगठन, और किसी एक विषय पर जानकारी प्राप्त होती है।
Q: वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans: वेबसाइट बनाने में आने वाला खर्च आपकी वेबसाइट कैसी होगी उसपर निर्भर करता है। आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है। अगर आप होस्टिंगर से डोमेन और होस्टिंग खरीद कर बनाते है तो कुल 4000 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से खर्चा आता है।
Q: एक वेबसाइट किसका कलेक्शन होती है?
Ans: एक वेबसाइट बहुत सारे वेबपेजों का कलेक्शन होती है।
Q: वेबसाइट बनाने के लिए क्या आवश्यक होता है?
Ans: वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम, होस्टिंग और कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण होता है।