Drishyam 2  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  तहलका मचा  रखा है 

अजय देवगन की नयी फिल्म Drishyam 2 आज सिनेमा घरो में  रिलीज़ हो गयी है 

ये फिल्म भले ही 2013 में आयी मलयालम फिल्म Drishyam  की  रीमेक है  

लेकिन जबरदस्त कामयाब रहती और लोगो के दिलो में  अब भी ताज़ा है 

Drishyam 2 भी मल्यालम फिल्म Drishyam 2 का  रीमेक है जो 2021  में आई थी और ये ओटीटी पर भी मौजूद है 

लेकिन इसके बावजूद आप इसे थिएटर में देख सकते है क्यूंकि इसकी कहानी आपको  हिला कर रख देगी 

इस फिल्म की कहानी वही से शुरू होती है जहा पर इसका पहला पार्ट ख़तम हुआ था 

और सैम की बॉडी की तलाश जारी  है अभी भी 

शुरुआत में फिल्म  की कहानी काफी  स्लो चलती है। मैन मुद्दे पर आने में काफी  टाइम लगता है 

लेकिन बाद जब फिल्म में पहला ट्विस्ट आता है तो आप  चौंक जाओगे 

और फिर उसके बाद से ये फिल्म आपकी नज़र स्क्रीन पर से हटने  नहीं देती है 

एक के बाद एक ऐसे ऐसे हैरान कर देनी वाली चीज़ होती है जिससे आपके रौंगटे खड़े हो जायेगे 

इस फिल्म का क्लाइमेक्स इतना जबरदस्त है की आपको हिला का  रख देगा  

आखिर में यही कहुगा के फिल्म को एक बार थिएटर में ज़रूर देखे 

आपको विजय सलगांवकर फिर से हैरान करने के लिए बिल्कुल तैयार है.