Drishyam 2 Box Office Collection:
सभी बॉलीवुड फिल्मो को पिछाड़ पहले ही दिन आगे निकली Drishyam 2
Drishyam 2 मलयालम फिल्म
का रीमेक होने के बावजूद दर्शकों पर इसका जादू
चल गया है
फिल्म को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग देखने को मिली है
फिल्म में एक बार फिर से विजय सालगोनकर की कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है
इस साल की
सबसे बड़ी फिल्म Drishyam 2 18 नवंबर को सिनेमा घरो में आ गयी है
ट्रेलर और टीज़र देखने के बाद इस फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार था
इसका अंदाज़ा हम इसी से लगा सकते है की फिल्म की बम्पर एडवांस बुकिंग
हुई थी
Drishyam 2 की कमाई की बात करे तो इसने पहले दिन ही उम्मीद से ज़्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है
इस फिल्म ने पहले दिन पुरे भारत में
15.38 करोड़
का कलेक्शन किया है
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग
50 करोड़ रुपये
है
ऐसे में फिल्म ने पहले दिन इतना कलेक्शन करके मेकर्स को खुश कर दिया है
वही कहा जा रहा है की वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को और ज़्यादा कलेक्शन करने की उम्मीद है