अगर आपको ये लक्षण दिखे तो
तुरंत करा ले जांच,
नहीं तो हो सकते है
डायबिटीज के लक्षण
डायबिटीज
टाइप-1 में लक्षण
जल्दी दिखते है और डायबिटीज
टाइप-2 के लक्षण
धीरे-धीरे दिखना शुरू
होते है।
तो अब हम आपको आगे जो
डायबिटीज के लक्षण
बताने वाले है अगर उनमे से कोई भी दीखते है तो आपको
तुरंत जाँच कराना चाहिए
बहुत ज़्यादा
प्यास लगना
बार बार
टॉयलेट आना
बहुत भूक लगना
बार बार वजन बढ़ना और कम होना
बहुत थकान महसूस होना
चिड़चिड़ापन का बड़ जाना
आँखों में धुंदलापन का आना
घाव का देरी से भरना