डायबिटीज को कंट्रोल  करने के लिए अपनाये ये आयुर्वेदिक और घरेलु उपाय 

डायबिटीज होने पर हमारा शरीर बिमारियों का घर बन जाता है 

अगर आपको डायबिटीज है तो खाने पीने से ले कर हमारी ज़िन्दगी तक हर चीज़  पर बहुत सतर्क रहना  पड़ता है  

और अगर अपने डाइट में जरा सी भी लापरवाही की तो ब्लड शुगर लेवल  बाद जाता है 

लेकिन आप आसानी  से इन घरेलु और आयुर्वेदिक उपाय से अपनी डायबिटीज  को कंट्रोल में रख  सकते यही 

अंजीर के पत्तो का इस्तेमाल करें 

मेथी के बीज का सेवन करने से डायबिटीज के मरीज़ो का ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है 

आवला का इस्तेमाल करे 

जामुन के बीज का इस्तेमाल करे