SSC Full Form – SSC क्या है और 2023 में SSC की तैयारी कैसे करे?

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख में SSC Full Form और SSC क्या है और 2023 में एसएससी की तैयारी कैसे करे इन सब सवालो के जवाब विस्तार में इस लेख में देने वाले है तो अगर आप भी एसएससी के बारे में विस्तार में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख में आये है। तो आखिर तक इस लेख को पुरे ध्यान से पढ़े तो आपको एसएससी के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा।

दोस्तों आपने यकीनन बहुत बार अपने सीनियर विद्यार्थी या फिर आपकी कॉलेज में टीचरों को एसएससी क्या है इसके बारे में बात करते हुए सुना होगा तो आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर ये एसएससी क्या होता है आज की पोस्ट में हम यही जानेंगे के एसएससी क्या होता है और SSC Full Form क्या है, एसएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है तो अगर आप भी SSC की परीक्षा देने में इंटरेस्टेड हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

SSC कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन आने वाली एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों संगठनों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की हर साल भर्ती करती है | एसएससी ग्रुप बी और पदों में रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कराती है जिसमें लिपिक, डेटा प्रविष्टि, आशुलिपिक, सहायक निरीक्षक और उप निरीक्षक शामिल है। एसएससी अपनी आकर्षक नौकरी की सुरक्षा और अन्य लाभों के कारण भारत भर में सबसे ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा को हर साल देते है। एसएससी एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन किए गए पद के आधार पर लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा साक्षात्कार सहित कई चरण शामिल है।

तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए इस लेख की शुरुआत करते है और SSC क्या है और SSC Full Form क्या है इन सब सवालो के बारे में एक एक करके विस्तार में जानने की कोशिश करते है।

SSC क्या है? SSC Kya Hota Hai In Hindi

SSC (Staff Selection Commission) है जो की भारत सरकार के अंतर्गत आती है। जिसका मुख्य काम भारत सरकार के विभिन्य मंत्रालय एंव विभागों और भारत सरकार के अधीन तमाम तरह के कार्यालयों में विभिन्य प्रकार के पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करती है।

कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर भर्ती करने के लिए भारत सरकार ने एसएससी जैसी संगठन की स्थापना की थी। SSC भारत सरकार के लिए विभिन्य तरह के एग्जाम जैसे की SSC CGL, SSC JE, SSC CAPF, SSC GD, SSC MTS, Stenographer, SSC CHSL वगैरा परीक्षाएं की भर्ती निकालती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि परीक्षा के पास विद्यार्थी की अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति भारत सरकार के अधीन आने वाले तमाम तरह के विभागों और कार्यालय में नौकरी देती है।

दोस्तों आपने अक्सर जहा भी इनकम टैक्स की बात आती है तो अपने ये तो सोचा ही होगा की इनकम टैक्स में नौकरी कैसे मिलती है तो मैं आपको बतादू की इनकम टैक्स अफसर की भर्ती SSC CGL परीक्षा के माध्यम से होती है। तो चलिए अब हम SSC Full Form क्या है इसके बारे में आपको बताते है।

 Name SSC (Staff Selection Commission)
 Old Name Subordinate Services Commission
 Found 4 November 1975
 Type Governmental Organization
 Country Of Origin India
 Headquarter New Delhi, India
 Exams Conducted By SSC SSC CHSL, SSC JE, SSC CGL, SSC Steno, SSC CAPF, SSC GD, SSC   MTS
 Mode Of Exam Online Mode
 Eligibility Graduation, 10th, 12th
 Services Group B Services
 Chairman S. Kishor IAS
 Website ssc.nic.in

 

SSC Full Form

दोस्तों अभी तक तो आपको एसएससी के बारे में थोड़ा बहुत पता चल गया होगा जैसे की SSC क्या है। तो अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर SSC Full Form क्या है तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए अब हम आपको SSC Full Form In Hindi के बारे में बताते है। SSC का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Staff Selection Commission” होता है जिसे हम हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” के नाम से भी जानते है।

SSC की परीक्षाएं

दोस्तों अभी हमने आपको ऊपर SSC क्या है और SSC Full Form के बारे में विस्तार में जानकारी दी है तो अब हम आपको एसएससी में कितनी परीक्षाएं शामिल है और उनके नाम क्या है इसके बारे में निचे बताया गया है।

  • Combine Higher Secondary Level (SSC CHSL) – 10+2 Exam
  • Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • Stenographer Grade “C” and “D” Exam
  • Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination
  • IMD Scientific Assistant Exam
  • SSC Constable (GD) In CAPC, NIA and SSF Exams
  • Section Officer (Audit/Commercial) Examination
  • Food Corporation of India (FCI) Examination
  • Junior Translator (CSOLS)/Junior Hindi Translator Exam
  • Lower Division Grade Limited
  • Departmental Competitive Examination (LDC)
  • SSC Direct Recruitment (Selection Post)
  • Sub Inspector In CPO Exam

SSC के लिए योग्यता क्या है?

SSC Full Form में परीक्षा देने के लिए क्या क्या योग्यता होती है इसकी जानकारी निचे दी गयी है।

Citizenship – एसएससी सीजीएल के विद्यार्थी को भारत का नागरिक होना जरूरी है।

Educational Qualification – एसएससी अभ्यर्थी को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट कम्पलीट होना जूरी है। जैसे की SSC MTS के लिए न्यूनतम शैशणिक योग्यता 10th है तो वही SSC CHSL के लिए 12th हुए SSC CGL के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होती है।

SSC के लिए आयु सिमा क्या है?

एसएससी के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं में कैंडिडेट्स की Maximum Age क्या है और किस ऐज में ये एग्जाम दे सकते है। इसमें केटेगरी के हिसाब से अधिकतम उम्र में छूट भी प्रदान की जाती है। निचे में आपको आयु सिमा बता रहे है।

  • अगर आप एसएससी में नौकरी करने की तमन्ना रखते है इसके लिए आपकी आयु 18 से 30 साल के बीच होना अनिवार्य है।
  • और ऐसे कैंडिडेट्स जो OBC केटेगरी से आते है एसएससी एग्जाम देना चाहते है उन्हें अधिकतम आयु में कम से कम तीन साल की छूट दी जाती है।
  • वैसे कैंडिडेट्स जो SC/ST केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाती है।

SSC में कौन कौन से पद होते है?

दोस्तों अभी तक हमने आपको SSC क्या है और SSC Full Form क्या है इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है तो चलिए अब हम आपको SSC में कौन कौन से पद होते है इसके बारे में जानकारी देते है। निचे अब हम आपको एसएससी में कौन से पद है इनके नाम दे रहे है।

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer
  • Assistant In Other Ministries/Departments/Organization
  • Inspector Of Income Tax
  • Inspector (Central Excise)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector In Central Bureau Of Investigation
  • Junior Secretariat Assistant
  • Postal Assistant (SA)
  • Sorting Assistant (PA)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Junior Engineer
  • Lower Divisional Clerk
  • Upper Division Clerks
  • Tax Assistant
  • Auditor
  • Statistical Investigator Grade – II
  • Stenographer
  • Hindi Translator
  • Constable
  • Head Constable
  • Peon

SSC CGL क्या है?

दोस्तों अभी तक हमने आपको SSC क्या है और SSC Full Form क्या है, इस एग्जाम की योग्यता क्या है इन सब सवालो के जवाब आपको विस्तार में ऊपर दिए है तो अब आप के मन SSC CGL क्या है इसके बारे में जान चाहते है तो हम आपको बतादे के यह भी एसएससी के द्वारा ही ली जाने वाली एक परीक्षा है। इस एग्जाम को ग्रेजुएट क्लियर करने के बाद कोई भी दे सकता है, सिर्फ आपको इसमें आवेदन करना होता है।

इस परीक्षा में हर साल लाखो कैंडिडेट आवेदन करते है और इस एग्जाम में बैठते है। और इस परीक्षा में आवेदन के लिए कैंडिडेट की मिनिमम ऐज 18 साल और मैक्सिमम ऐज 32 साल होती है।

SSC CGL Full Form 

SSC Full Form क्या है इसके बारे में तो हमने आपको ऊपर बता दिया है तो चलिए अब हम आपको SSC CGL Full Form के बारे में भी बता देते है की आखिर इसका फुल फॉर्म क्या है।

SSC CGL का फुल फॉर्म में हमने आपको SSC का फुल फॉर्म तो बता दिया है मगर इसमें CGL का फुल फॉर्म “Combined Graduate Level” एग्जामिनेशन है। जो की हम ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद देते है।

SSC CHSL क्या है?

SSC Full Form के बारे में तो हमने आपको ऊपर बता दिया है तो चलिए अब हम आपको SSC CHSL क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में बताते है।

SSC CHSL का फुल फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” एग्जामिनेशन होता है जिसे हम 12th पास करने के बाद दे सकते है। तो अगर आप भी एसएससी CHSL देना चाहते है तो आपके लिए हमने निचे इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया है।

  • SSC CHSL Tier – I एग्जाम में ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस के सवाल पूछे जाते है।
  • SSC CHSL Tier – II में कुल तीन सेक्शन होते है जिनमे हर एक पेपर में 2 मॉडुल होते है।

CRPF क्या है?

CRPF को भारत में केंद्रीय शासित पुलिस बल (Central Reserve Police Force) भी कहा जाता है और भारत में इसे एसएससी संस्था के द्वारा ही कंडक्ट कराया जाता है। अगर इस परीक्षा के बारे में और विस्तार में जानना चाहते है तो आप हमारी इस लेख को पद सकते है, जिसकी लिंक निचे दी हुई है।

Steno एग्जाम क्या है?

SSC Full Form के द्वारा ही इस परीक्षा Steno को कंडक्ट कराया जाता है। यह परीक्षा केन्द्रय सरकार के ग्रेड C और ग्रेड D के पदों के लिए भर्ती करने का काम करती है। और इस परीक्षा को ऑनलाइन तरीके से लिया जाता है।

JE का एग्जाम क्या है?

JE भी एक एसएससी संस्था के द्वारा लिया जाने वाला एक परीक्षा है। जिसका फुल फॉर्म Junior Engineer है। इस परीक्षा के ज़रिये से भारत सरकार कैंडिडेट को Electronical, Mechanical आदि को इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती करती है। और इस परीक्षा में शरीक होने के लिए कैंडिडेट के पास Engineer Diploma होना जरूरी है।

JHT परीक्षा क्या है?

SSC Full Form के द्वारा ही लिया जाने वाली परीक्षाओं में से एक JHT परीक्षा भी है। जिसका फुल फॉर्म “Junior Translator” होता है। JHT की परीक्षा पास करने के बाद आप को केंद्रीय सरकार में ट्रांसलेटर के पद पर रखा जाता है। अगर आप लिखने की प्रतिभा रखते है तो आपको इंग्लिश और हिंदी को जानकारी अच्छी होनी चाहिए।

2023 में SSC की तैयारी कैसे करे?

अगर आपने दोस्तों इस लेख को यहाँ पढ़ लिया है तो आपको मेरी तरफ से बहुत बहुत मोबारक बाद क्यूंकि आप यकीनन एसएससी की किसी ना किसी पद की परीक्षा में रूचि रखते है जिसके लिए अपने इस लेख को यहाँ तक पढ़ लिया है। तो अगर आप ने भी एसएससी की तयारी करने की सोच रहे है तो ये समय आपके लिए बिलकुल सही समय है इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए।

मगर जैसा के आप सभी को पता है की एसएससी के द्वारा ली जाने वाली कोई भी परीक्षा आसान नहीं होती है क्यूंकि एसएससी के हर परीक्षा में हर साल लाखो लोग बैठते है। ऐसे आपको इस पेक्षा को पहले ही बार पास करना चाहते है तो आपको सबसे इसकी तैयारी कैसे शुरू करे इसके बारे में जानना चाहिए। तो चलिए अब हम आपको यही बताते है की 2023 में SSC की तैयारी कैसे करे?

सिलेबस:

इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इस परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से 2 से 3 बार पढ़ना चाहिए। ऐसे करने से आपको इस परीक्षा के बारे में बहुत कुक पता चलेगा की ये परीक्षा कितनी मुश्किल है, और इस परीक्षा में कहा से और किस टॉपिक से कैसे सवाल पूछे जाते है इन सब के बारे में आपको सिलेबस को अच्छी तरीके यानि घोल कर पीना चाहिए।

पिछले साल के पेपर:

इसके बाद आपको किसी भी अपने करीबी बुक स्टोर से एसएससी के पिछले 5 या 10 साल के सवाल पेपर को खरीद कर उस के एक एक सवाल को अच्छी तरीके से पढ़कर ये समझे के ये सवाल कहा से और किस टॉपिक से कैसे पूछा जा रहा है।

टाइम टेबल:

SSC Full Form को पास करने के लिए आपको इसके लिए खूब मेहनत करने के साथ साथ इसके लिए अपने पुरे दिन की पढाई का एक टाइम टेबल बनान भी बहुत ज़रूरी है। क्यूंकि टाइम टेबल आपकी पढाई में एक बहुत भरी रोल निभाता है। इस लिए इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से आपको अपने पुरे दिन का टाइम टेबल के दिन पहले ही बनाये।

इंटरनेट की हेल्प ले:

आज के समय में इंटरनेट और यूट्यूब की पर हर एक चीज़ के लिए बढ़िया से बढ़िया कंटेंट मौजूद है। इसी तरह एसएससी की परीक्षा के सिलेबस से रिलेटेड ही यूट्यूब पर बहुत साड़ी वीडियो मौजूद है जिसे आप अपनी ज़रुरत के मुताबिक सर्च करके उस टॉपिक बहुत डिटेल में घर बैठे समझ सकते है।

प्लानिंग के साथ चले:

एक उच्च प्लानिंग बनाना किसी भी परीक्षा या फिर रियल ज़िन्दगी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। प्लानिंग बनाने के लिए आप अपने सिलेबस के साथ आपके पास कितना टाइम बचा है इसे सामने रखकर अपनी पढाई के लिए प्लानिंग बनाये। आप प्लानिंग बनाने के लिए अपने किसी करीबी जिसे इस फील्ड में अच्छी खासी जानकारी है उसकी मदद भी ले सकते है।

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स कौनसी है?

SSC Full Form क्या है इसकी तैयारी कैसे करे ऐसे बहुत सारे सवालो के जवाब आज हम आपको इस लेख में दिए है उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आयी होगी और इस लेख को पढ़ने के बाद अपने भी एसएससी परीक्षा को देने का मन बना लिए होगा। तो एसएससी परीक्षा देने के लिए मार्किट में बहुत सारे मैटेरियल्स मौजूद है जिसे आप पढ़कर आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते है। लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसी बुक के नाम बता रहे है जिन्हे हर एसएससी टोपर रेकमेंड करता है।

  • SSC Exam Preparation With Solved Question – Edu Gorilla
  • Objective General English – By PM Bakshi
  • Previous Year Papers – By MB Publication
  • SSC Smart Book General Knowledge In Hindi – By Testbook
  • Lucent G.K. – By Dr Binay Karna and Manwendra Mukul

SSC में सैलरी कितनी होती है?

SSC Full Form एसएससी में भर्ती के लिए परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बाद, एक उम्मीदवार का चयन विभिन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी नौकरी के लिए भर्ती की जाती है। चूंकि एसएससी में बहुत सारे अलग लाग पद होते है जिनमे भर्ती के लिए हर साल एसएससी के द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है, और हर दूसरे पद में वेतन ग्रेड में अंतर होता है। इस हिसाब से प्रत्येक का कुल इन हैंड SSC CGL वेतन ग्रेड सत्तर के अनुसार 25,500 रुपये से 1, 51,100 रुपये तक उम्मीदवार को सैलरी दी जाती है जिसमे विभिन्य भत्ते लिंक HRA, यात्रा भत्ता, DA आदि भी शामिल होता है।

आज अपने क्या जाना?

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में SSC Full Form और SSC क्या है और 2023 में SSC की तैयारी कैसे करे इसके बारे में विस्तार में जानकरी दी है। मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से एसएससी के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा और आपको ये लेख पसंद भी आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करे। चलिए मिलते है आपसे एक और ऐसी ही शानदार लेख में जब तक के लिए धनयवाद।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment