एमएससी के बाद क्या करे 2023 में – MSc Ke Baad Kya Kare

1/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की नई लेख में चलिए जानते हैं कि एमएससी के बाद क्या करें 2023 में (MSc Ke Baad Kya Kare) या फिर एमएससी के बाद जॉब करे या फिर स्टडी करे और या फिर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करे? अगर आप भी इन सबके बीच में परेशान है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आपने अपनी एमएससी कंप्लीट कर ली है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की एमएससी के बाद क्या करूं जिससे जिससे मेरा कैरियर सफल बने।

अगर आप भी अपना कैरियर में एमएससी के बाद सफल बनाना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक पढ़े क्योंकि आज हम इस लेख में एमएससी के बाद क्या करें 2023 में और एमएससी के बाद अच्छे कैरियर ऑप्शन कौन से है इन सब सवालों के जवाब आपको इस लेख में विस्तार से जानने को मिलेगा।

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में दुनिया में पढ़े लिखे लोगों की कितनी मांग होती है। जिसकी वजह से दुनिया शिक्षा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन ऐतिहासिक कदम बताते जा रही है, जिसके कारण आज विभिन्न प्रकार के नए-नए कोर्स हर नौकरी बन रही है जिसकी मांग दुनिया में बढ़ रही है।

ऐसे में आपको एमएससी के बाद आज के समय को देखते हुए कुछ ऐसा कोर्स करना चाहिए जिसकी मांग भविष्य में ज्यादा रहे जिससे आपको आसानी से कहीं पर भी नौकरी मिल जाए। उसी समस्या को देखते हुए आज हमने इस लेख को लिखने का कदम उठाया है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए एमएससी के बाद क्या करें 2023 में (MSc Ke Baad Kya Kare) इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

एमएससी क्या है? MSc Kya Hai In Hindi

दोस्तों MSc Ke Baad Kya Kare इसके बारे में जानने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि आखिर एमएससी और तो क्या है और यह कितने साल का होता है और इसे करने के बाद आप क्या बन जाते हो, तो चलिए इसलिए को शुरू करने से पहले हम आपको एमएससी क्या है इसके बारे में बताते हैं।

दोस्तों एमएससी एक प्रोफेशनल पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है, जिसे साइंस से बीएससी ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी ही एडमिशन ले सकते हैं। एमएससी कोर्स सिरको 2 साल का होता है, लेकिन किसी किसी कंडीशन में इसका टाइम बढ़ भी सकता है जो यूनिवर्सिटी के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है। यह डिग्री भारत के सभी यूनिवर्सिटी में ऑफर की जाती है। जो हर तरह के क्षेत्रों में सामान अवधि और विभिन्न विषयों पर आधारित होते हैं

किसी भी उम्मीदवार साइंस विश्व में ग्रेजुएट होने के बाद एमएससी में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स में विद्यार्थी को जैव चिकित्सा विज्ञान, भौतिक विज्ञान, खगोल विज्ञान, रसायन शास्त्र, दवा रसायन, जीव विज्ञान स्ट्रीम के साथ पोषण, आहार, खाघ विज्ञान गणित, आदि जैसे विश्व को चुनकर एमएससी की डिग्री की शुरुआत कर सकते हैं।

MSc का फुल फॉर्म क्या है? MSc Full Form In Hindi

MSc Ke Baad Kya Kare इसके बारे में जानने से पहले अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एमएससी का फुल फॉर्म क्या है। तो एमएससी का अंग्रेजी में फुल फॉर्म “Master of Science” होता है जबकि एमएससी का हिंदी में फुल फॉर्म ” विज्ञान में प्रवीण” होता है।

MSc Full Form In Hindi

  • English में = Master Of Science
  • Hindi में फुल फॉर्म = विज्ञान में प्रवीण एवं संक्षिप्त में “MS.C”

एमएससी कैसे करे? MSc Kaise Kare

दोस्तों अगर आप एमएससी करना चाहते हैं तो मास्टर डिग्री करने के लिए साइंस स्ट्रीम के लिए कुछ नियम यानी शर्ते रखी गई है। और इसी नियम के अनुसार आप एमएससी में एडमिशन ले सकते हैं। तो अगर आपको एमएससी में एडमिशन लेना है तो इसके लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं।

  • 12वीं क्लास को अच्छी मार्क्स से क्लियर करें
  • बीएससी में 60% मार्क्स होना जरूरी है
  • एमएससी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी मार्क्स से किलियर करे।
  • कोर्सों से संबंधित सिलेबस का अध्ययन करें।

MSC Ke Baad Kya Kare 

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि MSc के के बाद क्या करें तो चलिए अब हम आपको इस लेख में विस्तार में इसके बारे में बताते हैं। लेकिन इसके बारे में बताने से पहले हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि असल में सिर्फ एमएससी करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब ऑप्शन उपलब्ध नहीं होते हैं लेकिन फिर भी एमएससी के बाद जो भी जॉब ऑप्शन उपलब्ध है उनके बारे में हम बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

1. एमएससी के बाद टीचर बने

अगर आपको भविष्य में टीचर बनने की में रुचि रखते हैं तो आप एमएससी के बाद बहुत ही आसानी से किसी भी स्कूल या कॉलेज में टीचर की जॉब कर सकते हैं। एमएससी करने के बाद आप किसी भी स्कूल में दसवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर बन सकते हैं, जिसमें आपको कम से कम 1 महीने की सैलरी ₹15000 तक मिल सकती है।

इसके अलावा, आप चाहे तो एमएससी करने के बाद अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं जहां पर आप अपने अनुसार स्कूल कॉलेज और ग्रेजुएशन के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। अगर आप यह नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप किसी भी बड़े कोचिंग संस्था से जुड़ कर भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं। अगर आप खुद की कोचिंग खोलते हैं तो इसमें आपको किसी स्कूल में टीचर बनने और किसी कोचिंग सेंटर में टीचर के तौर पर पढ़ाने से ज्यादा कमा सकते हैं। और किसी कोचिंग संस्था से जुड़ कर टीचर के तौर पर पढ़ाने पर आपको लगभग महीने का ₹50000 तक कमा सकते हैं।

2. एमएससी के बाद सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट बने 

दोस्तों अगर आप MSc Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोच रहे हैं तो आप सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट बन सकते हैं। लेकिन सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट हो की जॉब वही इंसान कर सकता है एक जिसे एमएससी में लिए हुए अपने स्पेशल सब्जेक्ट अच्छी खासी जानकारी होती है।

सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की जॉब में दोस्तों आपको उस सब्जेक्ट की स्टडी मैटेरियल तैयार करना होता है और उसे जांचना भी होता है, जैसे उस सब्जेक्ट का टेस्ट पेपर/क्वेश्चन पेपर तैयार करना या किसी अन्य के द्वारा तैयार की गई किताब और नोट सको अच्छी तरीके से जांच ना।

इस फील्ड में किसी भी किताब या नूर को जांच के समय यह देखना होता है कि उस स्टडी मटेरियल में बताए गए सभी तथ्य पूरी तरह से सही है या नहीं। सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की जॉब पाने के लिए आपको बड़े-बड़े एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस जैसे कॉलेज, कोचिंग सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। भारत देश में एक सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की जॉब करने पर उसकी मंथली सैलेरी लगभग ₹20000 से ₹50000 तक होती है।

3. एमएससी के बाद एडमिशन एडवाइजर बने

दोस्तों MSc Ke Baad Kya Kare इसमें अगला विकल्प एडमिशन एडवाइजर की जॉब है। एडमिशन एडवाइजर की जॉब अक्सर ऑनलाइन कोचिंग देने वाले सेंटर्स में मिलती है। ऐसा इसलिए है कि किसी भी ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करने से पहले उस ऑनलाइन कोर्स के बारे में हम कोचिंग सेंटर से कॉल करके कंसल्ट करते हैं। बस इसी कॉल को उठाकर हमें विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करना होता है, इसी काम हम को हम एडमिशन एडवाइजर कहते हैं।

एडमिशन एडवाइजर की जॉब में आपको बच्चों के मन में एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानियों को हल करना होता है। उन्हें किसी भी तरह से इसी कॉल पर अपने कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेने के लिए मनाना भी होता है। इसके अलावा आज भारत देश में जितने भी बड़े कोचिंग संस्था है जहां कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कराई जाती है वहां भी एडमिशन एडवाइजर की जरूरत होती है।

इस तरह आप एमएससी करने के बाद एक एडमिशन एडवाइजर की जॉब के लिए किसी भी बड़े कोचिंग सेंटर में अप्लाई कर सकते हैं अगर वहां पर एडमिशन एडवाइजर का पद खाली होगा तो आपको यह जॉब मिल जाएंगी। लेकिन यहां पर यह बात ध्यान रखने वाली है कि एडमिशन एडवाइजर बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होना चाहिए।

4. एमएससी के बाद टाइपिस्ट बने

दोस्तों अगर आप MSc Ke Baad Kya Kare के लिए जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी जॉब टाइपिस्ट की हो सकती है। इसके लिए मगर आपको टाइपिंग आना जरूरी है। अगर आपको टाइपिंग नहीं आती है तो घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप मात्र 15 से 30 दिन के अंदर इस कला को सीख सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं भी है तो तो आप साइबर कैफे जाकर टाइपिंग सीख सकते हैं।

जब आप टाइपिंग अच्छी तरीके से सीख लेंगे तो आप तो बड़े ही आराम से किसी भी बड़े कोचिंग संसथान में या या फिर डिजिटल कंपनी में जॉब मिल सकती है। कोचिंग सेंटर में टाइपिंग की जॉब में आपको बच्चों के लिए क्वेश्चन पेपर स्टडी मैटेरियल जैसे नोट्स चीजों को टाइप करना होता है। एमएससी के बाद अगर आप टाइपिंग की जॉब करते हैं तो आपको 8 घंटे की टाइपिंग करने के बाद कम से कम 10,000 से 15,000 रुपये तक महीने के कमा सकते हैं।

एमएससी के बाद के कोर्स और क्या करियर अपॉर्चुनिटी 

दोस्तों अगर आप MSc Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोच रहे हैं तो हम आपसे यह पूछना चाहेंगे कि आप एमएससी के बाद जॉब करना चाहते हैं कि या फिर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। अगर आप एमएससी के बाद अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो अब हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप एमएससी के बाद कर सकते हैं, और इन कोर्स को करने के बाद आपको भविष्य में अच्छी जॉब या नौकरी मिल सकती है।

1. PhD ( Doctor Of Philosophy)

दोस्तों अगर आपने अपनी एमएससी कंप्लीट करली है तो आप पीएचडी की डिग्री करके किसी भी बड़ी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं। पीएचडी इस का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी है, और इस कोर्स को करने में 3 से 6 साल का समय लगता है और इसे करने के लिए लगभग 15000 से 20000 रुपये सालाना की लगती है। पीएचडी की पढ़ाई के बाद आपको असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करके आप लगभग 40,000 से ₹100000 तक महीना कमा सकते हैं।

2. B.Ed. (Bachelor Of Education)

एमएससी करने के बाद आप अगर आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो B.Ed में एडमिशन ले सकते हैं। B.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन यह 2 साल का डिग्री कोर्स होता है। जिसमें हमें बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने के तरीके के बारे में सिखाया जाता है।

अगर आप एमएससी करने के बाद भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं तो आप B.ed एडमिशन ले सकते। B.Ed की फीस ₹5000 काला ना होती है और को करने के लिए विद्यार्थी को स्कॉलरशिप भी मिलती है। B.Ed करने के बाद आप स्कूल में 12वीं तक के बच्चों को साइंस पढ़ाने योग्य बन जाते हैं।

3. NET JRF

MSc Ke Baad Kya Kare अगर आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम देना चाहते हैं तो नेट जेआरएफ (NET JRF) तो कंसीडर कर सकते है। नेट जेआरएफ 8 साल 2 बार होता है। जिसके एप्लीकेशन फॉर्म फीस अलग अलग जाति के हिसाब से 250 रुपये से 1000 रुपये तक होती है।

नेट जेआरएफ परीक्षा को पास करने के बाद भारत में आपको बहुत सारे बड़े-बड़े मैं तुम्हें रिसर्च की पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है। एक लैब में नेट जेआरएफ क्वालिफाइड उम्मीदवार के लिए जो भी नौकरियां उपलब्ध होती है उनकी सैलरी लगभग ₹15000 रुपये से 40000 रुपये तक होती है।

4. MBA

दोस्तों अगर आप किसी कंपनियां कारपोरेशन में जॉब करना चाहते हैं तो आप MSc Ke Baad Kya Kare एमबीए कर सकते हैं। एमबीए डिग्री कोर्स है जो 2 साल का होता है। एमबीए कोर्स उन्हें हमें बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है। एमबीए कोर्स को करने के लिए कुल फीस 2 लाख से 20 लाख रुपये तक लगती है।

जब आप एमबीए तोड़ दो कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको किसी भी बड़ी कंपनी या कॉरपोरेशन की जानिब से जॉब करने की अपॉर्चुनिटी मिलती है। जब आप एमबीए करके किसी भी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपकी लगभग 60,000 रुपये तक हर महीने कमा सकते है।

5. PGDM 

MSc Ke Baad Kya Kare इसके लिए आपको पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आगे PGDM का कोर्स कर सकते हैं। इस फोटो को करने के लिए आपको 1 से 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स में विद्यार्थी को मैनेजमेंट के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाती है। अगर आप भारत देश से PGDM का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने के लिए लगभग 1 लाख से 20 लाख रुपये तक लगते है।

पीजीडीएम कोर्स के बाद आपको किसी भी बड़ी कंपनी में मैनेजर के तौर पर नौकरी मिल जाती है। एमएससी के बाद पीजीडीएम कोर्स करके आप 1 महीने के 30,000 से 60,000 रुपये तक कमा सकते है।

एमएससी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज

MSc Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोच कर परेशान है तू हम आपको बता दें कि आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दोसा अभी हमने आपको उपाय एमएससी के बाद कुछ लॉन्ग टर्म कोर्सेज के बारे में बताया है। अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है कि लॉन्ग टर्म कोर्स करने के लिए तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताते हैं जो आप आसानी से शार्ट टर्म में करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  • English Speaking Course
  • Personality Development Course
  • Computer Basic Course
  • Blogging Course
  • Data Entry Course
  • Video Editing Course
  • Typing Course
  • Writing Skill Course

ऊपर दिए हुए जितने भी कोर्सों के नाम दिया है यह सब कोर्स दोस्तों आप आसानी से 1 से 3 महीने के अंदर सीख सकते हैं। और आप यकीन नहीं मानेंगे की इन कोर्स को करने के बाद आप जिस भी फील्ड में नौकरी करेंगे वहां निश्चित रूप से आपको इन कोर्स की वजह से नौकरी मिल जाएंगी। इन कोर्स को करने के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट हो जाए ऐसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में डाटा ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव और वीडियो एडिटर के तौर पर नौकरी कर पाएंगे।

FAQs

Que: एमएससी के बाद कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

Ans: हमारे ख्याल से एमएससी के बाद एमबीए की डिग्री सबसे अच्छी है, क्यूंकि आज के समय में एमबीए की डिमांड बहुत ज्यादा है।

Que: एमएससी के बाद सैलरी कितनी है?

Ans: एमएससी करने के बाद आप टीचर के तौर पर काम करते हैं तो भारत में इसकी सालाना सैलरी ₹3,60,000 तक होती है।

Que: MSc का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: एमएससी का फुल फॉर्म अंग्रेजी में “Master Of Science” है।

Que: एमएससी कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: एमएससी कोर्स भारत देश में 2 साल के लिए होता है।

Que: एमएससी के बाद मैं पीएचडी कैसे कर सकता हूं?

Ans: एमएससी के बाद पीएचडी करने के लिए आपको NET या SET इंट्रांस की परीक्षा देना होती है। जिस के बाद आप एमएसजी साइंस 3 से 5 साल के लिए डॉक्टरेट की डिग्री कर सकते हैं।

आज आपने क्या जाना

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में एमएससी के बाद क्या करे 2023 में (MSc Ke Baad Kya Kare) के बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको इस लेख से आपके सवाल का जवाब मिल गया होंगा। अगर आपको इस लेख को पढ़ने में अच्छा लगा है तो और आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इस लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में भी शेयर करें जिससे उन्हें भी पता चले कि एमएससी के बाद क्या करें 2023 में।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment