दोस्तों अगर आप भी अपनी ऑफिस में काम करते समय प्रिंट निकालने के लिए बार बार कंप्यूटर चालू करने से परेशान हो गए है तो आज की इस लेख में हम अपने Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में बहुत सरल भाषा में तरीका बताने वाले है तो अगर आप अपनी इस परेशानी का हल गूगल पर ढूंढ़ते हुए इस लेख पर आये है तो हम आपको बतादे की आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्यूंकि आज की ये लेख सिर्फ इसी परेशानी हल बताने वाली है तो इस लेख को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े।
मोबाइल फ़ोन और टैबलेट्स के आगमन के साथ, लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है, और यह आपके काम को और भी सरल और सुविधाजनक बना दिया है। आपके मोबाइल डिवाइस से प्रिंट करने की क्षमता भी एक इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट या फिर आप किसी ऑफिस में काम करते है तो ऐसे में आपको बार बार किसी भी डिजिटल डॉक्यूमेंट जैसे PDF File या Word File को प्रिंट निकालने की जरुरत पड़ती होगी।
तो आप की ऑफिस में कंप्यूटर और प्रिंटर आवश्यक होगा लेकिन क्या हो अगर आपके प्रिंट निकालते समय ही अचानक इलेक्ट्रिसिटी चली जाये तो आपका सारा वर्क वही रुक जायेगा ऐसे में आपको अपने 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले बिना केबल के की जरुरत महसूस होती है तो आपको इसके बारे में पता नहीं होता है तो आपको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। और जिसकी वजह से आपका कीमती समय बर्बाद भी होता है।
तो ऐसे में आपका कीमती समय बर्बाद ना हो इस लिए हमने आपके लिए इस लेख में Mobile Se Print Kaise Nikale बहुत सरल और आसान तरीका बताने वाले है। बेशक, इसके लिए आपके पास एक प्रिंटर और एक स्मार्टफोन होना चाहिए और इस प्रक्रिया में आपको कंप्यूटर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस तरीके में केवल आपको एक प्रिंटर खरीदे, फिर आप किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट फाइल, पीडीएफ फाइल, प्रोजेक्ट फाइल और पासपोर्ट साइज फोटो निकाल सकते है।
तो दोस्तों चलिए ज़्यादा देर ना करते हुए इस लेख की शुरुआत करते है और जानते है की Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे स्टेप बाय स्टेप तरीका निचे बता रहे है जिन्हे आप हमारे साथ फॉलो करके अपनी प्रिंट भी निकाल सकते है।
Contents
2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले बिना केबल के?
दोस्तों 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले इसके बारे में जानने से पहले हम आपको बतादे की आज के समय में आपको दो तरह के प्रिंटर देखने को मिलते है जिसमे पहला यूएसबी प्रिंटर (USB Printer) होता है और दूसरा वायरलेस प्रिंटर (Wireless Printer) है। आपको ये भी बतादे की USB Printer से Wireless Printer थोड़ा महंगा होता है। अब आपके पास इन दोनों में से कौनसा प्रिंटर है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको निचे USB Printer से कैसे प्रिंट निकाले और Wireless Printer से कैसे प्रिंट निकाल सकते है दोनों तरीके बताने जा रहे है।
अगर आपके पास यूएसबी प्रिंटर है तो आपको मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए एक OTG केबल की जरुरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप मोबाइल और प्रिंटर को एक दूसरे से कनेक्ट कर पायेगे ये आप किसी भी अपने करीबी मोबाइल शॉप से खरीद सकते है। और अगर आपका मोबाइल में Type C चार्जिंग पोर्ट है तो आप Type C OTG केबल को ही ले।
Mobile Se Print Kaise Nikale
मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपके पास एक मोबाइल, एक प्रिंटर और एक OTG केबल होना चाहिए जिसके बाद की प्रक्रिया निचे अब हम आपको बता रहे है।
USB प्रिंटर से 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?
Step 1.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से “Printer Share Mobile Print App” को डाउनलोड करे।
Step 2.
डाउनलोड करने के बाद अब आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में “Install” बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले।
Step 3.
इनस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन करे और Printer को सेलेक्ट करने के लिए “Select” पर क्लिक करे।
Step 4.
इसके बाद आपको अपने मोबाइल में “Direct USB Connected” का ऑप्शन नज़र आ रहा होगा तो उसपर क्लिक करके “OK” बटन पर क्लिक करे।
Step 5.
इसके बाद आप जो प्रिंटर से प्रिंट निकालना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करले।
Step 6.
इसके बाद आप को डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है और फिर उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करले जिसकी आप प्रिंट निकालना चाहते है।
Step 7.
इसके बाद में आपको “Print” ऑप्शन पर क्लिक करके कितनी कॉपी निकालना है उसे सेलेक्ट करले।
Step 8.
आखिर में फिर जैसे ही आप “OK” बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके डॉक्यूमेंट की प्रिंट निकलना शुरू हो जाती है।
WIFI प्रिंटर से 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?
दोस्तों वाईफाई प्रिंटर से प्रिंट निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस आपके पास जिस कंपनी का प्रिंटर है उस कंपनी का App गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लेना है। निचे हम आपको HP कंपनी के वाईफाई प्रिंटर से Mobile Se Print Kaise Nikale इसकी प्रक्रिया निचे बता रहे है जिसे आप फॉलो करके अपने HP प्रिंटर से प्रिंट निकाल सकते है वो भी बिना काबिल के।
Step 1.
दोस्तों सबसे पहले आप को पाने मोबाइल में “HP Printer” App को डाउनलोड करे।
Step 2.
ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल करले
Step 3.
इसके बाद अपने प्रिंटर में “WiFi” बटन को ऑन करले।
Step 4.
वाईफाई बटन को ऑन करते ही आपका प्रिंटर आपके मोबाइल के HP Printer App से कनेक्ट हो जायेगा।
Step 5.
इसके बाद अपने मोबाइल में HP Printer App में “Printer Connect” के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंटर को कनेक्ट करले।
Step 6.
इसके बाद डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करे और फिर “Print Out” बटन पर क्लिक करते ही आपका डॉक्यूमेंट प्रिंट होना शुरू हो जायेगा।
मोबाइल से प्रिंट निकालने वाले बेस्ट ऐप्स
दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर Mobile Se Print Kaise Nikale के लिए इस लेख में हमने वायरलेस और यूएसबी दोनों ही प्रिंटर से मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी लेकिन अगर आप इस तरीके को किसी थर्ड पार्टी अप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से प्रिंट निकालना चाहते है तो निचे अब हम आपको कुछ बहुत ही अच्छे और आसान एप्लीकेशन की लिस्ट दे रहे है तो आप उन सब एप्लीकेशन में कोई भी एक को इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट की प्रिंट निकाल सकते है।
1. Printer For Airprint
अगर आप 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले बिना केबल के इसके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है क्यूंकि ये एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके कोई भी डॉक्यूमेंट, फोटो, पीडीएफ और पासपोर्ट साइज फोटो को भी आसानी से निकाल सकते है।
इसके इलावा अगर आपको प्रिंट निकालते समय उस डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह की एडिटिंग करना चाहते है तो आप इस ऐप से ये भी बहुत ही आसानी से कर सकते है। यह एप्लीकेशन हाल ही में प्ले स्टोर में लिस्ट किया गया है और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अभूत ही अच्छी रेटिंग भी मिल रही है।
2. Epson iPrint
दोस्तों अगर आपके पास Epson ब्रांड का प्रिंटर है और इसी प्रिंटर से आप मोबाइल की मदद से प्रिंट निकालना चाहते है तो आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करले। Epson ब्रांड के प्रिंटर से मोबाइल की मदद से प्रिंट निकालने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। क्यूंकि ये एप्लीकेशन कभी भी कही भी प्रिंटर से कनेक्ट हो जाता है और दूसरा फायदा ये है की आप इसकी मदद से किसी भी डॉक्यूमेंट, फाइल और पीडीएफ को आसानी से अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते है।
3. Noko Print Mobile Printing
दोस्तों चाहे आप को अपने मोबाइल फोन से किसी भी चीज़ का प्रिंट निकालना हो या फिर गूगल पर से किसी इन्फो का प्रिंट निकालना है तो इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी ये खासियत ये है की इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रिंटर के साथ USB केबल, Bluetooth और WiFi के द्वारा कनेक्ट कर सकते है। निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल से प्रिंट निकालने के फायदे
Mobile Se Print Kaise Nikale ये जानने के बाद अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की मोबाइल से प्रिंट निकालने में क्या फायदा जो कंप्यूटर से प्रिंट निकालने में नहीं है तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में ही बताते है।
- मोबाइल से प्रिंट निकालना कंप्यूटर से प्रिंट निकालने के बहुत ही आसान है।
- मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपको किसी भी चीज़ की जरुरत नहीं होती है।
- मोबाइल प्रिंट हम बिना कोई केबल के सिर्फ वायरलेस तरीके से प्रिंट निकालते है।
- मोबाइल से प्रिंट आप कही पर भी और किसी भी समय आसानी से कुछ प्रक्रिया को करके निकाल सकते है।
- मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए किसी भी कंप्यूटर की जरुरत नहीं होती है।
- मोबाइल की मदद से भी हम कोई पीडीएफ डॉक्यूमेंट, पीडीएफ फाइल, पासपोर्ट साइज फोटो हर चीज़ आसानी से निकल सकते है।
- मोबाइल से प्रिंट निकालने पर भी वही क्वालिटी मिलती है जो हम कंप्यूटर से प्रिंट निकालते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में विस्तार और बहुत ही सरल भाषा में तरीका बताया है और इसके इलावा मोबाइल से प्रिंट निकालने वाले ऐप के बारे में भी बताय जिसे आप प्रिंट निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख 2023 में मोबाइल से प्रिंट कैसे निकले बिना केबल के पढ़कर अच्छी लगी होगी और इस लेख से आपकी परेशानी दूर हो गयी होगी तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर जरूर करे।
इन सब को भी पढ़ें