Metaverse Kya Hai? – 2023 में Metaverse कैसे काम करता है?

Rate this post

दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको बेहद ही आसान शब्दों में समझायेंगे के Metaverse Kya Hai और Metaverse कैसे काम करता है। और क्या सही में Metaverse के आने से इंटरनेट का भविष्य बदल जायेगा। और Metaverse की वजह से दुनिया को वर्चुअल दुनिया में बदल कर रख देगा। ये सब कुछ आज के इस लेख के माध्यम से जानेगे।

आज की दुनिया के लोगो के लिए अब इंटरनेट की दुनिया बिलकुल आम हो गयी है और आज के समय में हर एक इंसान इंटरनेट का इस्तेमाल रोज़ करता है। इसी लिए भविष्य के बारे में सोचते हुए दुनिया भर के वैज्ञानिको ने इंटरनेट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जिसे हम अब एडवांस इंटरनेट को एक नया नाम Metaverse कहा जा रहा है।

Metaverse ये नाम पिछले कुछ महीनो से पूरी दुनिया में बहुत ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। क्यूंकि Facebook कंपनी ने Metaverse के चलते अपना नाम बदलकर अब Meta कर दिया है और Metaverse को इंटरनेट का नया रूप माना जा रहा है। दरअसल वैज्ञानिको का कहना है मेटावर्स के आने से जिस तरह इंसानो की एक दुनिया है वैसे ही इंटरनेट से बानी एक वास्तविक दुनिया बन जाएगी। जिस के ज़रिये से हम इंसान हर तरह के काम मिंटो में कर पाएंगे।

तो आज हम आपको इसी वास्तविक दुनिया के बारे में जानकारी देने वाले है। इस लेख में सबसे पहले हम जानेगे के Metaverse Kya Hai से शुरुआत करेंगे।

Metaverse Kya Hai?

Metaverse में एक ऐसी काल्पनिक दुनिया को बनाया जा रहा है। जहा पर रियल जैसी कोई भी चीज़ नहीं होगी पर वो सभी चीज़ों को आप रियल जैसा ही महसूस करेंगे क्यूंकि इसमें टेक्नोलॉजी की दुनिया को ऐसे डिज़ाइन किया जायेगा के आप को वो सब रियल जैसा ही लगेगा। यानि Metaverse एक ऐसी टेक्निक होगी जिसमे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया को वर्चुअल दुनिया की तरह बनाया जायेगा।

Metaverse शब्द का मतलब यह है की एक ऐसी वर्चुअल दुनिया जिसमे आप खुद जा सकते है। वैसे तो दुनिया में अलग अलग प्रकार की कंपनियां टेक्नोलॉजी को अलग अलग दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। Facebook जैसी बड़ी कंपनी जो सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है वो इसपर सबसे ज़्यादा काम कर रही और अभी हाल ही में आप ने सुना होगा की फेसबुक ने अब अपना नाम बदल कर Meta रख दिया है।

फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग का कहना है की Metaverse जैसी टेक्नोलॉजी के आने से हमारी असल ज़िन्दगी और विरुअल दुनिया एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगी और हम रियल वर्ल्ड में होते हुए भी वर्चुअल वर्ल्ड में भी जी सकते है।

जैसे आज के समय में हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल करके बात करते है तो आप अपने दोस्तों से रियल वर्ल्ड में ना जेक मिलते हुए वर्चुअल वर्ल्ड की मदद से बात चित करते है इसी को हम Metaverse कहते है। Metaverse इससे एक कदम और आगे जाकर आप अपने दोस्त से दूर होते हुए भी एक दूसरे के आमने सामने देख पाओगे और उनके साथ बैठ कर बात चित कर सकेंगे उन्हें छु सकेंगे हाथ मिला सकेंगे गले लगा सकेंगे।

इसका मतलब आप दोनों के बीच की रियल वर्ल्ड की दूरी को वर्चुअल वर्ल्ड में ख़तम हो जाएगी। आप और आपके दोस्त असल दुनिया में एक दूसरे से काफी दूर होंगे लेकिन वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

Metaverse का अर्थ क्या है?

Metaverse ये शब्द दो शब्द Meta और Verse से मिलकर बना है। Meta का मतलब बियॉन्ड यानि की जो चीज़ हम सोच से परे नहीं होती है और Verse का मतलब है यूनिवर्स यानि ब्रह्माण्ड जिसे हम देख नहीं सकते है। ऐसे ही Metaverse की Meaning एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच और हमारी समझ से बहुत ही आगे है।

Metaverse की शुरुआत कैसे हुई?

1992 में स्टीवन स्टीफेंसन ने अपनी Snow Crash नाम की साइंस फिक्शन नावेल में Metaverse टर्म का पहली बार इस्तेमाल किया गया था। जब उन्होंने एक कल्पना की थी के Metaverse एक स्पे         स होगा जहा लोग अपने अवतार के जरिये एक दूसरे से बात चित कर पाएंगे। और आज के समय में ऐसे कई लोग है जो वर्चुअल ज़मीन खरीदने के लिए अरबो रुपये दे रहे है, क्या अपने इसके बारे में कभी सोचा था क्या। दरअसल metaverse में अब लोग वर्चुअल ज़मीन खरीद रहे है, और ये बहुत ज़्यादा पॉपुलर भी हो गया है।

Metaverse का इतिहास

सन 1992 में Neal Stephenson नाम के वैज्ञानिक ने पहली बार Metaverse शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बारे में उन्होंने सबसे पहले अपने नावेल Snow Crash में किया था, जिसमे उन्होंने 3D अवतार की दुनिया का वरण करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।

इसके बाद फिर 1982 में विल्लियम गिब्सन नामी वैज्ञानिक की एक किताब से साइबर स्पेस शब्द निकला था और जबकि रोबोट शब्द 1920 में कैरेल कापेक के एक नाटक से निकला था इसी के बाद मेटावर्स शब्द भी निकला।  इसके बाद Philip Rosedale नाम के वैज्ञानिक ने सन 2003 में ऑनलाइन वर्चुअल वर्ल्ड का वरण किया, जिसमे उन्होंने रियल ज़िन्दगी के जैसी वर्चुअल दुनिया बनाने का ज़िक्र किया था।

दोस्तों हम सब को ऐसा लगता है की फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग के बताने के बाद मेटावर्स का कांसेप्ट आया लेकिन क्या आपको ये पता है की 2003 में इसका एक वर्जन वर्चुअल वर्ल्ड पहले ही आ चूका था जिसके आज के समय में लगभग आधा मिलियन यूज़र है, जो की 2003 की वर्चुअल लाइफ से लेकर अभी तक जी रहे है।

दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनिया Metaverse पर जोर शोर से शोध कर रही है, इसके चलते जल्द ही हमें इंटरनेट का एक नया दौर देखने को मिल सकता है। साल 2021 में फेसबुक के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कहा की फेसबुक की मूल कंपनी का नाम अब Meta कर दिया गया है और अब मेटवेर्स पर तेज़ी काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : Web 3.0 क्या है

Metaverse की दुनिया कैसी होगी?

मेटवर्स की दुनिया को एक आसान से उदहारण से ऐसे समझा जा सकता है की अगर किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से मिलना तो आज के समय में लोग उसके पास जाकर मिलते है। लेकिन मेटावर्स के आ जाने के बाद उस व्यक्ति को उसके पास जाकर मिलने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि मेटावर्स की मदद से घर में बैठे वर्चुअल तरीके से उससे मिल सकते है।

मेटावर्स के ज़रिये से 3D अवतार में उस व्यक्ति से मिल सकते है जिसे हॉलीवुड की मूवी अवतार में दिखाया गया है। बता दे की अवतार में दुनिया दिखाई गयी थी, वो मेटवरसे की दुनिया है जिसमे इंसान अपने घर पर ही रहेगा लेकिन उसका विरुअल अवतार दुनिया में कही भी हो सकता है।

और क्या आपको पता है Metaverse की दुनिया बननी शुरू भी हो गयी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगे जा सकता है की दुनिया सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी में से एक Epic Games ने पिछले कुछ दिन पहले Music Concert किया था जो की पूरी तरह से वर्चुअल था और उसमे लोगो ने वर्चुअल ही शामिल हुए थे।

Metaverse की दुनिया में कैसे जाते हैं?

दोस्तों अभी तक अपने इस लेख में जाना की Metaverse Kya Hai और हमें उम्मीद है की आपको इसके बारे में समझ में भी आ गया होगा तो अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की मेटावर्स की दुनिया में कैसे जाते है तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में बताते है। दोस्तों अगर आप मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया में जाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत पढ़ती है।

दोस्तों इस की वर्चुअल दुनिया में जाने के लिए आपको सबसे पहले एक लैपटॉप, हाई स्पीड इंटरनेट और VR हेडसेट ये सब की जरुरत पड़ती है। आने वाले कुछ समय में Metaverse की वर्चुअल दुनिया में जाने के लिए आपको हैंडसेट गियर की भी जरुरत पड़ेगी। आपको ये भी यहाँ बतादे की फेसबुक से पहले साल 2017 में Decentralised नामक स्टार्टअप ने इस इस कांसेप्ट की शुरुआत कर चूका है।

जिसके चलते आज के समय में बहुत सारी छोटी मोती कंपनियां इस टेक्निक बाजार में उतर चुकी है। इस वर्चुअल दुनिया में एंट्री करने के लिए आप को Decentraland के वेबसाइट पर जाना होता है। जहा फिर आपको मेटावर्स की दुनिया में जाने के लिए आपको अपना एक अवतार क्रीट करना होता है। और फिर इस अवतार को आप कोई भी नाम दे सकते है।

Metaverse की दुनिया में आपको इसी अवतार और नाम से जाना जायेगा। इस तरीके की वर्चुअल दुनिया में आप जमीन और फ्लैट्स को भी खरीद सकते है। और इस दुनिया में आपको बहुत सारी रियल स्टेट की कंपनियां आपको ज़मीन सेल करते हुए दिखाई देगी। जिसके बाद आप इस दुनिया में अपना खुद का एक फ्लैट और ज़मीन खरीद पायेग। इसके इलावा आप इस वर्चुअल दुनिया में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की पार्टी और शादी में भी ज्वाइन कर पायेगे।

Metaverse का कब तक दुनिया में आ सकता है?

दोस्तों अभी हमने आपको Metaverse Kya Hai और इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है तो अब आपके मन ये सवाल आ रहा होगा की ये वर्चुअल दुनिया कब तक आएगी और फिर हम कब इसे इस्तेमाल कर पायेग। तो हम आपको बतादे के इसको लेकर फेसबुक के ऑफिसियल ब्लॉग पब्लिश हुआ है जिसमे फेसबुक के फाउंडर के द्वारा ये कहा गया है की अभी मेटावर्स अपने बनने के शुरुआती चरण में है।

इस लिए हमारा भी यही कहना है की मेटावर्स कब तक बनेगा इसका जवाब हम भी नहीं दे सकते है लेकिन फेसबुक के एक अनुमान के हिसाब से इसको तैयार होने में कम से कम तक 10 से 15 साल का समय लग सकता है।

मेटावर्स को कोई एक कंपनी तैयार नहीं कर सकती है बल्कि इसे बहुत सारी अलग अलग टेक की कंपनियां मिलकर काम कर सकती है और वो ये कर भी रही है। जैसा की आपको पता है मेटावर्स एक जाल है जिसे बहुत सारी कंपनियों को मिलकर तैयार करना होगा और फिर बनने के बाद इसे शेयरिंग से सब को इसका एक्सेस मिलेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Que: Metaverse का अर्थ हिंदी में क्या है?

Ans: Metaverse को हिंदी में काल्पनिक दुनिया कहते है।

Que: फेसबुक का नया नाम क्या है?

Ans: फेसबुक का नया नाम Meta है।

Que: मेटावर्स का मालिक कौन है?

Ans: मेटावर्स का मालिक फेसबुक हो सकता है।

Que: मेटावर्स किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans: Metaverse का उपयोग वर्चुअल दुनिया में जाने के लिए किया जाता है।

Que: Meta किसकी कंपनी है?

Ans: मेटा फेसबुक कंपनी का नया नाम है यानि ये फेसबुक की ही कंपनी है।

Que: कितने लोग मेटावर्स का उपयोग करते है?

Ans: अभी इस समय मेटावर्स का उपयोग 400 मिलियन से भी अधिक यूज़र करते है।

आज अपने क्या जाना 

दोस्तों आज हमने आपको Metaverse Kya Hai और Metaverse कैसे काम करता है इसके बारे में आपको पूरी डिटेल जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख की मदद से Metaverse की बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। अगर आपको हमसे कुछ कहना है या फिर आपको इस लेख के बारे में कुछ कहना है तो आप निचे कमेंट करके बता सकते है।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment