एमए के बाद क्या करे 2023 में ? – MA Ke Baad Kya Kare

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत आप हमारी ब्लॉक में आज के इस लेख में हम आपको एमए के बाद क्या करें 2023 में (MA Ke Baad Kya Kare) इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप भी अगर आप भी भविष्य में एमए करना चाहते हैं मगर आपको यह नहीं पता है इसलिए मैं कब करते हैं और इन्हें के बाद कौन-कौन से सफलतापूर्वक रास्ते खुलते हैं। तो आज हम आपको इस लेख में किसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े जिससे आपको एमए के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।

दोस्तों आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट्स सिर्फ साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम को ही चुनते हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर अगर वह आर्ट्स स्ट्रीम लेते है तो तो उन्हें भविष्य में बहुत कम केरियर बनाने के रास्ते मिलेंगे। और वह यह सोचते हैं कि उन्हें पूछी सेक्टर में जॉब करने के मौके मिलेंगे। जिसकी वजह से ज्यादातर स्टूडेंट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम को चुनते हैं क्योंकि इन दोनों स्ट्रीम में आर्ट्स की बदौलत बहुत सारे कैरियर ऑप्शन मिलते हैं जिन्हें वह करके आसानी से अपना भविष्य सफल बना सकते हैं। तो मायने बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि मुझे तो लगता है कि आर्ट्स मैं ज्यादा कैरियर बनाने के रास्ते हैं।

दोस्तों अगर आप ने m.a. कर लिया है या फिर आप फ्यूचर में करने वाले हैं तो आपके मन में हमेशा यह सवाल आता होगा कि MA Ke Baad Kya Kare तो आपको बिल्कुल भी इसके बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने इस लेख में आपके एक सवाल का जवाब बहुत ही सरल भाषा में विस्तार में देने की कोशिश की है। आज हम आपको इस लेख में m.a. के बाद कौन से कोर्स करना चाहिए जिससे हमें जल्द से जल्द अच्छी से अच्छी नौकरी मिल सकती है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसलिए की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि MA Ke Baad Kya Kare 2023 में

MA कोर्स क्या है? MA Course Kya Hai In Hindi

MA Ke Baad Kya Kare यह जानने से पहले दोस्तों आपको m.a. क्या है इसके बारे में थोड़ा पता होना चाहिए। m.a. जिस का फुल फॉर्म अंग्रेजी में “Master Of Arts” है। m.a. कोर्स को पूरा करने में तारीख 2 साल का समय लगता है, इस कोर्स में पुल 4 सेमेस्टर होता है। यह एक तरह का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स बाय जिसे आमतौर पर आर्ट्स के विद्यार्थी टीचर बनने के लिए करते हैं। इस कोर्स को करने पर आपको आर्ट्स के विषय में मास्टर की डिग्री दी जाती है।

एम ए कोर्स में आपको उदार काला विश्व जैसे भाषा, इतिहास, भूगोल, दर्शन, लिंग अध्ययन जैसे अन्य के क्षेत्र में मास्टर की डिग्री दी जाती है। डिग्री को पूरा करने के बाद आप किसी एक विषय पर मास्टर कार कर लेते है। जिसके बाद आप ही से अच्छी क्षेत्र में नौकरी भी कर सकते हैं।

MA Ke Baad Kya Kare – एमए के बाद क्या करे 2023 में 

दोस्तों अभी आपने ऊपर जाना एमए क्या है (MA Kya Hai) तो चलिए अब हम आपको m.a. के बाद क्या करें उसके बारे में बताते हैं। अगर आप m.a. की पढ़ाई पूरी कर ली है और आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं और भविष्य में अपने लिए बेहतरीन जॉब करना चाहते हैं तो आपको m.a. के बाद क्या करना चाहिए या फिर m.a. के बाद कौन से अच्छे कोर्सेज है जिसके करने से आप को भविष्य में एक अच्छी नौकरी मिल सकती है।

अगर आपका बैंक, रेलवे, पोलिस और भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो आपको m.a. करने के फौरन बाद गवर्नमेंट जॉब एग्जाम की तैयारी के लिए लग जाना चाहिए। जबकि अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसकी वजह से आप आगे पढ़ाई नहीं कर सकते और आपको जॉब करना है तो, इसके लिए आपको MA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोचना चाहिए। लेकिन अगर आप परेशान है कि m.a. के बाद कौन सी अच्छी जॉब मुझे जल्दी जल्दी मिल सकती है, तो आपको बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको इस लेख में किसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

MA के बाद कुछ अच्छे कोर्सेज 

अगर आप की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है। और आप बगैर जॉब की आगे और पाना चाहते हैं तो तो आपका फैसला बहुत ही अच्छा है क्योंकि आगे ऐसी बहुत सारे कोर्सेज है जिसे आप कार के आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। तो चलिए हम आपको ऐसे कुछ कोर्स के नाम और उनके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कर सकते हैं।

1. एमए के बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन करे (B.ed.)

अगर एमए के बाद पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप B.Ed कर सकते हैं। B.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन है, जोकि m.a. के बाद 2 साल का डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स में मैं आपको बच्चों को पढ़ाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी अ प्रैक्टिस कराई जाती है। अगर आप एम ए के बाद B.Ed कर लेते हैं तो आप की डिग्री पीजीटी कंपलीट मानी जाती है। M.a. + B.Ed कंप्लीट कर लेने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल में 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है।

2. एमए के बाद मास्टर ऑफ फिलासफी करे (M.Phil)

MA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोच रहे होंगे तो मैं आपको बता दूं कि आप एम ए के बाद M.Phil भी कर सकते हैं। एम. फिल दो साला कोर्स होता है, जिस का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ फिलासफी है। इस कोर्स में विद्यार्थी को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह का ज्ञान दिया जाता है।

इस कोर्स में आपको अपने चुने हुए विषय में रिचार्ज भी करनी होती है। इस कोर्स को भी आप पीएचडी जैसा ही समझ सकते हैं। एनफील करने के बाद आप किसी भी संगठन में जोड़ कर संसार तो जैसे काम कर सकते हैं या फिर बड़े एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटीज में ऊंचे का लास्ट के विद्यार्थियों को लेक्चर दे सकते हैं।

3. एमए के बाद डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी (PhD)

M.a. के बाद क्या करें 2023 में (MA Ke Baad Kya Kare) इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको हमने ऊपर B.ed और M.phil जैसे कोर्सेज के बारे में विस्तार में जानकारी दी है जो आप MA Ke Baad कर सकते हैं। m.a. के बाद सबसे ऊंचा कोर्स पीएचडी का होता है। पीएचडी यह एमफिल करने के बाद ही कर सकते हैं। क्योंकि पीएचडी का कोर्स M.Phil कोर्स की मास्टरी होती है, ठीक बिल्कुल इसी तरह जैसे BA की मास्टरी डिग्री MA होती है।

पीएचडी में विद्यार्थी को अपने चुने हुए विषय में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी पढ़ना होता है। पीएचडी का कोर्स 29 से 6 साल के बीच में होता है। इसको तो को करने का टाइम विद्यार्थी के ऊपर निर्भर करता है। जब एक विद्यार्थी जितनी जल्दी अपने रिसर्च को पूरा कर लेगा उसे उतनी ही जल्दी पीएचडी की डिग्री दी जाती है।

पीएचडी (PhD) की पढ़ाई के बाद उम्मीदवार कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी को लेक्चर देने का मौका मिलता है। इसके अलावा एक पीएचडी होल्डर किसी भी जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकता है तो उसे वहां काफी अच्छी पोस्ट भी मिल जाती है।

4. एमए के बाद बैचलर ऑफ सोशल वर्क (B.S.W)

MA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सोच रहे हो और अगर आपको सोशल वर्क करने में क्या लगता है तो आप m.a. के बाद बैचलर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSW जैसे कोर्स में एडमिशन लेना होता है। बैचलर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई पूरे 3 साल की होती है इसका मतलब यह हुआ कि यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इस फोर्स में विद्यार्थी को सोशल वार को के बारे में पढ़ाया जाता है, जैसे सोशल वर्क क्या है और इससे जुड़े एक एक विश्व के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाती है। BSW इस कोर्स को करने के बाद आप एक सोशल वर्कर बन जाते हैं।

एमए के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री वाले कोर्सेज

MA Ke Baad Kya Kare इस लेख में हमने आपको ऊपर पूछ मुख्य कोर्स के बारे में एक एक कर के विस्तार में जानकारी दी है। लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे कोर्स हैं जिसे हम सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स कहते हैं। जिन्हे करने के बाद आपको उस कोर्स को कंप्लीट करने का सर्टिफिकेट मिल जाता है। जिसके जरिए से आप आसानी से कहीं पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको इनके बारे में जनकारी देते है।

  1. रेडियो जॉकी डिप्लोमा कोर्स (DRPM/DRJ)
  2. होटल मैनेजमेंट
  3. मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
  4. बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लव (LLB)
  5. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
  6. ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स
  7. जर्नलिज्म
  8. इवेंट मैनेजमेंट
  9. इंटीरियर डिजाइनिंग
  10. फैशन डिजाइनिंग

1. एमए के बाद एमबीए (MBA) करे 

एमए के बाद क्या करें 2023 में (MA Ke Baad Kya Kare) इस लिस्ट में एमबीए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है, और यह कोर्स दो साला प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है। एमबीए कोर्स में आपको बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है, जैसे मॉडर्न बिजनेस क्या है और इसे कैसे करना चाहिए इन सब के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाती है।

2. एमए के बाद एलएलबी करे 

दोस्तों अगर आपने m.a. कंप्लीट कर लिया है और आप कंफ्यूज है कि MA Ke Baad Kya Kare तो ऐसी स्थिति में आप एलएलबी कर सकते हैं। अगर आप वकील बनने में रुचि रखते हैं एलएलबी आपके लिए एक बहुत ही अच्छा कोर्स हो सकता है। जिसे करने के बाद आप वकालत की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। एलएलबी जो तीन साला कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप वकील बन जाते हैं। इस कोर्स में हमें भारत के कानून के बारे में जैसे आईपीसी, सीआरपीसी और भारत के संविधान इन सब के बारे में विस्तार में पढ़ाया जाता है।

एलएलबी का 3 साल का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप अपने करीबी सब ऑर्डिनेट कोर्ट में वकील काम कर सकते है।  अपने अच्छे कार्यकाल और अपने एक्सपीरियंस के दम पर आप आगे चलकर हाईकोर्ट के जज भी बन सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो एलएलबी का कोर्स कंप्लीट करने के बाद लीगल एडवाइजर की तरह भी काम कर सकते हैं।

एमए के बाद सरकारी नौकरी करे 

MA Ke Baad Kya Kare हमने इसके बारे में सुपर डिग्री कोर्सेज, सर्टिफिकेट कोर्सेज और डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जानकारी दे दी है दो। दोस्तों अगर आपको m.a. के बाद कोई कोर्स या जॉब नहीं करना है मगर आप सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो अब हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं के आप कौन कौन की परीक्षा दे सकते हैं, जिसे पास करने के बाद आप आसानी से अच्छी से अच्छी सरकारी जॉब कर सकते हैं।

अगर आपको m.a. के बाद बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bank Clerk या Bank PO की की परीक्षा दे सकते हैं, जिसे बात करने के लिए आपको अपनी m.a. कंप्लीट होते ही इन परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाए।

इसके अलावा अगर आपको m.a. के बाद रेलवे से चार में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको RRB Group D, RRB NTPC, Assistant Station Master आदि जैसे परीक्षा की तैयारी करना होती है, इन्हें परीक्षा को पास करने के बाद आप आसानी से रेलवे में ऑफिसर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

M.a. के बाद अगर आप भारत देश के डिफेंस सर्विस एस में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको NDA, CDS, CAPF, IAF आदि जैसे एग्जाम को पास करना होता है। इस एग्जाम को पास करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इन परीक्षा में हर साल पूरे देश से लाखों लोग बैठते हैं। इसलिए आपको काम से काम इन परीक्षा को को पास करने के लिए 1 साल कड़ी मेहनत करनी होती है।

अगर आप आईएएस (IAS) या पीसीएस बनने का सपना देखते हैं तो आपको m.a. के बाद यूपीएससी के द्वारा लिया जाने वाला सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है। जिसके लिए आप m.a. के फौरन बाद इसकी तैयारी कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको किसी भी फील्ड में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उससे जुड़े कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें। जिसके लिए आप m.a. के बाद घर बैठकर ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग लेकर उसके माध्यम से भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं।

एमए के बाद कैरियर ऑप्शन और जॉब

M.a. करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में बहुत से जॉब है। मगर वह जॉब आपको मिलेंगे कि नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस यूनिवर्सिटी से और किस सब्जेक्ट होते अपनी m.a. कंप्लीट की है। चलिए विस्तार में जानते हैं कि MA Ke Baad Kya kare अच्छे करियर और जॉब कौन सी है।

1. ट्रांसलेटर की जॉब करे 

दोस्तों अगर आपको MA Ke Baad Kya Kare जॉब करना है तो आप ट्रांसलेटर के तौर पर किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक या एक से ज्यादा भाषाएं अब बोलिए के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। अगर आपके अंदर यह गुण है तो आप आसानी से किसी भी कंपनी में ट्रांसलेटर की जॉब कर सकते हैं। एक ट्रांसलेटर की सालाना सैलरी लगभग 400000 से ₹600000 होती है।

2. कंटेंट राइटर की जॉब करे 

दोस्तों अगर आपने अपना एमए कंप्लीट कर लिया है और आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि आप आगे की अपनी पढ़ाई को जारी रख सके। तो अगर आप m.a. के बाद जॉब करना चाहते हैं तो Content Writer की जॉब आपके लिए एक बेहतरीन साधन बन सकती है।

इसके लिए आपको लिखने में रोटी होना चाहिए बस अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप ऑनलाइन किसी भी इंसान यूट्यूब को अप्लाई करके उनके साथ काम कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें अपने कंटेंट के लिए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत होती है, तो आप उनके लिए स्क्रिप्ट लिखकर दे सकते हैं जिसके लिए आप उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते हैं। अगर आप किसी कंपनी या न्यूज़पेपर के साथ जोड़कर कंटेंट राइटिंग की जॉब करते हैं तो आपको सालाना 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

3. टीचर की जॉब करें

M.a. की पढ़ाई करने के बाद आप प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में ऐसा टीचर बच्चों को पढ़ा सकते हैं। m.a. की डिग्री करने के बाद आप दसवीं क्लास तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के काबिल बन जाते हैं।

आप अपने अपने करीबी किसी भी स्कूल कॉलेज या कोचिंग इंस्टिट्यूट में एक जॉब लेटर लिखकर अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद आपको टीचर की जॉब मिल जाती है। अगर आप किसी कॉलेज या कोचिंग में टीचर की जॉब करते हैं तो आप लगभग हर 3 लाख से 5 लाख रुपये तक कमा सकते है। इसके अलावा आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।

FAQs

Que: MA का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: MA का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Master Of Arts” है।

Que: Ma करने के बाद b.ED कितने साल का होता है?

Ans: MA करने के बाद आपको भी B.Ed 2 साल का ही करना होता है।

Que: Ma के बाद टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans: m.a. करने के बाद अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 साल का कोर्स B.Ed करना। B.Ed करने के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर हो जाते हैं। जिसके बाद आप टीचर बन जाते हैं।

Que: Ma के बाद पीएचडी कैसे करें?

Ans: m.a. के बाद पीएचडी करने के लिए आपको सबसे पहले M.phil करना पड़ता है। M.phil भी 2 साल का कोर्स होता है, इसके बाद आपको पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए एंटरेंस टेस्ट जैसे NET या SET देना होता है जिसे पास करने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं।

Que: MA की सरकारी फीस कितनी है?

Ans: अगर आप m.a. में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 2 तारीख के इंस्टिट्यूट जैसे प्राइवेट और सरकारी कॉलेजेस में ले सकते हैं। m.a. की सरकारी फीस 4000 से 5000 की मामूली रकम चुकानी होती है।

आज अपने क्या जाना 

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में m.a. के बाद क्या करे 2023 में (MA Ke Baad Kya Kare) इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि आप को इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको यह लेख अच्छी लगी है या फिर इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें ताकि उनको भी m.a. के बाद क्या करें इसके बारे में जानकारी मिल जाए।

इन सब को भी पढ़ें :

Share It

Leave a Comment