Loan Kya Hai In Hindi – लोन क्या होता है और लोन कितने प्रकार के होते है

Rate this post

Loan Kya Hai In Hindi  दोस्तों अगर आप इंटरनेट और समर्टफोने का इस्तेमाल करते है तो जरूर आपको कभी ना कभी इंटरनेट पर लोन से रिलेटेड ऐड्स जैसे मुझे तुरंत लोन चाहिए तो आप हमसे ले सकते है या फिर क्या आपको अर्जेन्ट लोन चाहिए ऐसी बहुत सारी ऐड्स यूट्यूब पर देखि होगी और ऐसी बहुत सारी कंपनियों के कॉल्स भी आपको आये होंगे की लोन लीजिये सर सिर्फ 1 घंटे में, सर अगर आपको लोन चाहिए तो हमसे ले मगर क्या अपने कभी सोचा है की आखिर लोन क्या होता है और लोन कितने प्रकार के होते है और बैंक से लोन कैसे ले।

तो दोस्तों आज हम आपको Loan Kya Hai In Hindi और लोन कितने प्रकार के होते है या फिर लोन क्या होता है और बैंक से लोन कैसे ले इन सब के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसमे आपको लोन से रिलेटेड सब सवालो के जवाब सरल भाषा में पढ़ने को मिलेंगे। तो अगर आपको नहीं पता है की Loan Kya Hota Hai In Hindi या फिर आप ने लोन का अभी तक सिर्फ नाम सुना है मगर इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है तो ये लेख आपके लिए एक वरदान साबित हो सकती है। तो इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़े।

आज के समय में हमारे भारत देश में ज़्यादा तर लोग मिडिल क्लास में आते है जिनके पास ज़्यादा पैसा नहीं होता है और वो रोज़ काम करके कमाते है तो खा पाते है जिसकी वजह से उनके पास इतना पैसा नहीं होता है की जिससे वो अपने लिए घर बना सके, कार खरीद सके, अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सके या फिर अपने लिय एक कारोबार शुरू कर सके इस लिए इन सब जरूरतों को पूरा करने के लिए ये लोग बैंक से लोन लेते है।

और लोन लेने के लिए आप लोग बैंक या फिर वित्तीय संस्थानों पर जाते है जिसके बाद लोन के बारे में ज़्यादा जानकारी न होने की वजह से ये लोग कभी कभार फंस भी जाते है।

इसलिए हमने सोचा की क्यों ना एक लेख इस पर विस्तार में लिख कर लोगो को लोन के बारे में जानकारी दे जिससे लोगो लोन क्या होता है (Loan Kya Hai In Hindi) और लोन कितने प्रकार के होते है और बैंक से लोन कैसे ले इन सब सवालो के जवाब एक ही जगह पर सरल भाषा में दे। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए Loan Kya Hota Hai In Hindi की शुरुआत करते है।

Loan Kya Hai In Hindi

लोन ये शब्द एक इंग्लिश भाषा का शब्द है और हिंदी में लोन को ऋण कहते है और ऋण देने वाली संस्था को हिंदी में हम ऋणदाता कहते हैं। जब कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक या सरकारी संस्था और NBFC से कुछ रकम उधार में कुछ समय के लिए तर ब्याज दर पर ली जाती है तो उसे हम लोन और ऋण कहते है।

एक व्यक्ति के बैंक से लोन के लिए कई कारण और जरूरत हो सकती जैसे उस व्यक्ति को अपने लिए घर खरीदना है मगर उसके लिए उसके पास उतना बचत में जमा पैसा नहीं है जितने में उसका घर बन सके या खरीद सके। ऐसे वो व्यक्ति सीधा बैंक में जाकर लोन ले लेता है जिसके बदले में बैंक आपसे ब्याज लेता है इसी लिए ऐसी रकम को हम लोन या उधार रकम कहते है।

अगर हम बैंक से घर बनाने के लिए लोन लेते है तो उसे हम Home Loan कहते है और अगर हम बैंक से गाडी खरीदने के लिए उधार लेते है तो उसे हम Car Loan कहते है ऐसे ही लोन कई प्रकार के होते है जिसपर अलग अलग बैंक के नियम और शर्ते लागू होती है जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार में बतायेगे।

लोन की परिभाषा क्या है – What Is The Definition of Loan In Hindi

जब कोई व्यक्ति और बिज़नेसमैन अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से रकम उधार पर लेता है और उसे एक  निश्चित समय के अंदर बैंक को ब्याज दर पर वापिस चुकाने का वादा किया हो तो उसे लोन कहते है।

कोई भी बैंक एक समय सिमा के अंदर कोई भी व्यक्ति, बिजनेसमैन, या राज्य और देश को ब्याज दर पर पैसा प्रदान करती है। और उधार लेने वाले को वापिस करते समय बैंक को दर के साथ अदा करना होता है।

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए, लोन लेने वाले व्यक्ति को पनि प्रॉपर्टी दिखाना होती है या फिर अपनी प्रॉपर्टी को बैंक में गिरवी रखना होता है या फिर उधार राशि को अदायिगी का कोई पोख्ता सबूत देना होता है। और फिर जब कोई व्यक्ति लोन की राशि निश्चित समय सिमा के अंदर ब्याज दर के साथ वापिस न कर पाता है तो बैंक उस व्यक्ति की प्रॉपर्टी को जप्त या सील करके उससे पैसा वसूल करता है।

लोन कितने प्रकार के होते है – Types of loan In Hindi

Loan Kya Hai In Hindi और लोन की परिभाषा क्या है इन सब के बारे में जानने के बाद आप सोच रहे होंगे के लोन कितने प्रकार के होते है (Loan Kitne Parkar Ke Hote Hai In Hindi) तो अब हम आपको बतादे के लोन बहुत सारे प्रकार के होते है मगर हम आपको कुछ प्रमुख्य प्रकारों के लोन के बारे में अब जानकारी देने वाले है। Loan Kya Hai In Hindi

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Car Loan
  • Education Loan
  • Corporate Loan
  • Gold Loan
  • Home Loan

चलिए अब हम इन सब के बारे में एक एक करके विस्तार में जानते है के ये क्या है और इनका काम क्या होता है।

Personal Loan क्या है?

जब एक व्यक्ति अपने कोई निजी काम को पूरा करने के लिए बैंक या नॉन बैंकिंग संसथान से लोन लेता है तो उसे हम पर्सनल लोन कहते है। एक व्यक्ति पर्सनल लोन तब लेता है जब अचानक से घर में कुछ खर्चा जैसे की शादी विवाह, घूमने जाने के लिए, बीमारी में हॉस्पिटल की बिल भरने के लिए, वगैरा बढ़ जाता है जिसे पूरा करने के लिए उस व्यक्ति के पास उस समय उतनी जमा राशि नहीं होती है।

ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करवाते है, इस लिए आप आसानी से अपने लिए कोई भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है। मैं आपको बतादू की पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन होता है इस लिए इसमें ब्याज दर अधिक होता है।

Business Loan क्या है?

जब भी कोई इंसान अपना निजी कारोबार शुरू करने के लिए या फिर अपने कारोबार में पैसे लगाने के लिए जरूरत होती है तो वो बैंक से लोन लेता है तो उसे हम उसे बिज़नेस लोन कहते है।

किसी भी तरह का बिज़नेस करने के लिए या फिर अपना चालू बिज़नेस को अच्छी तरह से चलाने के लिए बैंक से उधार पैसे लेकर इन्वेस्ट करता है तो ऐसे में उसे बैंक से बिज़नेस लोन लेना पड़ता है। वैसे भारत में सरकार बहुत तरह के स्कीम कारोबार करने के लिए देती है जिसमे जरूरत मंद लोगो को अपना कारोबार शुरू करने और चलाने के लिए लोन दिया जाता है जैसे की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना।

Car Loan क्या है?

आज के समय में हर किसी का एक सपना होता है की वो अपनी फॅमिली को अपने पैसे की कार में घुमाये मगर भारत देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनका सपना तो है लेकिन उसे पूरा करने के लिए उनके पास उतनी जमा राशि नहीं होती है के एक उससे एक Car खरीद सके। तो ऐसे उस व्यक्ति के लिए एक बैंक काम आता है।

बैंक ऐसे लोगो को Car Loan प्रदान करने की सुविधा देता है। जिसे भी अपनी खुदकी Car खरीदना होती है लेकिन उसके थोड़े ही पैसा जमा है तो वो व्यक्ति बैंक में जाकर Car Loan के लिए अप्लाई कर सकता है उसके बाद कुछ कागज़ी करवाई करने के बाद उसे अपने मनपसंद की Car मिल जाती है। और इस प्रकार के लोन (Loan Kya Hai In Hindi) की ब्याज दर की बात करे तो ये भी बहुत ही कम होता है।

ये भी पढ़ें: Saving Account क्या है?

Education Loan क्या है?

जैसा के हमें नाम से ही पता चल रहा है की इस प्रकार का लोन स्टूडेंट्स को दिया जाता है। हमारे भारत देश में ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना तो चाहते है मगर पैसे नहीं होने की वजह से वो अपने बच्चो को नहीं पढ़ा पाते है जिनके लिए बैंक ये लोन की सुविधा प्रदान करती है। ये लोन आप आसानी से कोई भी बैंक से लेकर अपने बच्चो की पढाई को पूरा कर सकते है।

Corporate Loan क्या है?

जब बैंक भारत के सबसे बड़े उद्द्योगपतियों जैसे टाटा, बिरला, अम्बानी, अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन को लोन देती है तो उसे हम Corporate Loan कहते है। ये लोन सिर्फ बड़े बड़े अमीरो और बिजनेसमैन को ही मिलता है।

Gold Loan क्या है?

जब भी कोई व्यक्ति विशेष बैंक में अपने सोने को गिरवी रख कर बैंक से पैसे क़र्ज़ लेता है तो उसे हम गोल्ड लोन कहते है। ज़्यादातर लोग भारत में ये लोन किसी ख़ास मौके जैसे शादी बियाह, किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते है तो वो यह लोन लेते है।

Home Loan क्या है?

जब भी कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए बैंक से पैसा क़र्ज़ लेता है तो उसे हम होम लोन कहते है। भारत में बहुत सारे अभी भी ऐसे लोग है जिनके पास रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं। इस लिए वो लोग अपना घर खरीदने और बनाने के लिए बैंक से ब्याज दर होम लोन ले लेते है जिससे वो अपना खरीदते है। और फिर बाद उसे बैंक को ब्याज दर के साथ चूका देते है।

लोन लेते समय किन बातो का ध्यान रखे?

आज के इंटरनेट के समय में ऐसे बहुत सारे बैंक्स और कंपनियां अपने लुभावने विज्ञापनों से ग्राहकों को लोन लेने पर मजबूर कर देती है लेकिन आपको कोई भी लॉंन लेने के लिए अप्लाई करने से पहले इन चीज़ो पर बेहद ध्यान देना जरूरी है।

  • Loan Amount या Principal Amount पर ध्यान दे के ये कितना है
  • Rate Of Interest यानि ब्याज दर कितना लगेगा?
  • Tenure या Loan Duration कितना मिलेगा और कब तक आप लोन लौटाना चाहते है।

लोन के क्या फायदे है – Advantages of Loan In Hindi

  • किसी भी तरह का लोन आसानी से कुछ डाक्यूमेंट्स को दिखा कर लिया जा सकता है।
  • लोन लेने का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है ये लोन अमाउंट टैक्स बेनिफिट में काम आता है।
  • लोन की मदद से आपकी जरूरत पूरी हो जाती है।
  • लोन लेने से आपको अपनी जरूरत के अनुसार अमाउंट मिल जाता है।
  • कोई भी प्रकार के लोन आसानी से उपलब्ध हो जाते है, ज़्यादातर लोन तो अप्लाई करने के 48 घंटो में मिल जाते है।
  • Income Tax Act 1961 के अनुसार आपको सभी प्रकार के लोन में Tax बेनिफिट मिल जाता है।
  • लोन लेते समय आपको पूरी फ्रीडम दी जाती है की आप इस लोन को कितने समय के अंदर चुकायेगे।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

लोन के क्या नुकसान है – Disadvantages of Loan In Hindi

  • बड़े लोन को लेने में बैंक आपको कुछ Terms and Condition देती है जिन्हे आपको फॉलो करना पड़ता है।
  • लोन में आप ब्याज के रूप में उस राशि का भी बैंक में भुगतान करते है जिसे अपने कभी इस्तेमाल ही नहीं किया है।
  • लोन लेने पर जब आप उसे रकम को मुद्दत के नादर लौटते है तो आपको उसपर भारी ब्याज दर भी देना पड़ता है।
  • लोन समय के अंदर न चुकाने पर बैंक आपकी जितनी भी प्रॉपर्टी होती है उसे लोन चुकाने तक सील या जप्त कर लेती है।
  • सुरक्षित लोन ना चुका पाने पर आपकी प्रॉपर्टी जोखिम में भी पड़ सकती है।
  • तय समय के अंदर लोन ना चूका पाने पर आपको बैंक में भारी फाइन भी देना पड़ता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q: लोन कितने प्रकार के होते है?

Ans: लोन 7 के प्रकार के होते है जिनके नाम निचे दिए है।

  1. Home Loan
  2. Car Loan
  3. Business Loan
  4. Gold Loan
  5. Personal Loan
  6. Education Loan
  7. Corporate Loan

Q: Personal Loan क्या है?

Ans: पर्सनल लोन एक प्रकार का लोन है जो असुरक्षित लोन होता है जो आपको मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करता है।

Q: Long Term लोन क्या होता है?

लॉन्ग टर्म लोन उस लोन को कहते है जिसमे आपको पैसे लौटाने के लिए कम से कम 5 साल या इससे अधिक का समय दिया जाता है।

आज अपने क्या जाना

दोस्तों इस लेख के माध्यम आज अपने लोन क्या होता है (Loan Kya Hai In Hindi) और लोन कितने प्रकार के होते है इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आपको लोन के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। अगर आप को ऐसे ही लेख को पढ़ना पसंद है तो हमारे ब्लॉग में आते रहिये हम यहाँ पर रोज़ कुछ ना कुछ नए विषय पर ऐसे ही विस्तार में जानकारी शेयर करते है। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा लिखा गया लोन क्या होता है (Loan Kya Hai In Hindi) ये लेख पढ़कर आपको मजा आया होगा।

इन सब लेख को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment