IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 – IPL का बाप कौन है?

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिरसे हमारे ब्लॉग में आपका सवागत है आज की इस लेख में हम आपको IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 इस के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है तो अगर आप भी आईपीएल के लवर है और आपको नहीं पता है की आईपीएल का बाप कौन है तो आज की इस लेख में हम आपको आईपीएल का बाप कौन है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देंगे तो इस लेख में आखिर तक बने रहे आपको बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत के साथ साथ विदेश में भी एक लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट है। आईपीएल का आयोजन हर साल मार्च से मई के बीच में  किया जाता है और इसका आयोजन BCCI के द्वारा करवाया जाता है। तो आज के समय में आईपीएल का इंतज़ार पूरा देश और देश के नौजवान लोग देखते है तो ऐसे हमें ये पता होना चाहिए 2023 में आईपीएल का बाप कौन है (IPL Ka Baap Kaun Hai 2023) |

तो आज की इस लेख में दोस्तों हम आईपीएल का बाप कौन है सिर्फ इसके बारे में नहीं जानकारी देने वाले है बल्कि आईपीएल से जुड़े हर एक जानकारी के बारे में विस्तार में इस लेख में बताने वाले है। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए ये जानते है IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 में। लेकिन इसके बारे में जानने से पहले हमें आईपीएल क्या है और आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है इन सब के बारे में जान लेना चाहिए।

आईपीएल क्या है? IPL Kya Hai In Hindi

IPL भारत देश का सबसे बड़ा T-20 (20 ओवर) एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसको हर साल भारत सरकार की संस्था BBCI आयोजित कराती है। आईपीएल में हर साल देश और विदेश के खिलाडी हिस्सा लेते है। आईपीएल की शुरुआत भारत में सबसे पहले साल 2008 में की गयी थी और फिर तब से लेकर आज तक आईपीएल का आयोजन हर साल किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे के IPL का फुल फॉर्म क्या है तो चलिए अब हम आपको IPL Full Form के बारे में भी बता देते है। जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है की आईपीएल का फुल फॉर्म “Indian Premier League” है और इसे आयोजीत कराने वाली संस्था BCCI का फुल फॉर्म “Board Of Control For Cricket In India” है। आईपीएल में शुरुआत में 8 टीमें शामिल होती थी लेकिन अब आईपीएल में 10 टीमें शामिल है। अभी हाल ही में आईपीएल का 2023 में 16वा सीजन कम्पलीट हुआ है।

 IPL की स्थापना कब हुई 2008 में
 IPL को आयोजित कौन कराता है BCCI के द्वारा
 IPL के संस्थापक कौन है ललित मोदी
 आईपीएल का पहला टूर्नामेंट 2008 में
 टीमों की संख्या 10 ( 2021 से पहले 8 थी)
 ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iplt20.com/

आईपीएल का बाप कौन है? IPL Ka Baap Kaun Hai

दोस्तों असल में आईपीएल का बाप कौन है ये जाने तो हमें पता चलता है रियल में आईपीएल का बाप BCCI और आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी को कहा जाता है क्यूंकि इन्ही के प्रयास से आज आईपीएल की स्थापना भारत में हुई थी क्यूंकि इन्होने 2008 में आईपीएल का सफल आगाज़ किया था।

  • IPL के संस्थापक – ललित मोदी
  • IPL की शुरुआत – 2008
  • IPL का आयोजितकार – BCCI

साल 2008 के उस समय के BCCI के उप – अध्यक्ष रहे ललित मोदी जी ने सबसे पहले आईपीएल की सोच सब सामने राखी थी जिस पर BCCI के बोर्ड सदस्यों ने आपस में विचार करने के बाद आईपीएल की शुरुआत उसी साल कर दी गयी थी। आईपीएल जैसा सक्सेसफुल आईडिया भारत के सामने रखने और इसकी शुरुआत करने के कारण ललित मोदी को ही उस समय आईपीएल का पहला अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था, इस प्रकार से साल 2008 में ललित मोदी की अध्यक्षा में आईपीएल की शुरुआत की गयी थी।

दोस्तों अभी हमने आपको आईपीएल का रियल बाप कौन है इसके बारे में तो बता दिया है लेकिन अगर हम आईपीएल की सभी टीमों के लिहाज़ से आईपीएल का बाप देखना है तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी बता देते है।

आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस – IPL Ka Baap Mumbai Indians

दोस्तों अगर आईपीएल बाप कौन है इसे आईपीएल की टीमों के हिसाब से देखे तो इसमें Mumbai Indians टीम सबसे ऊपर आती है क्यूंकि मुंबई इंडियन सबसे अधिक बार खिताब जितने वाली टीमों में से एक टीम मुंबई इंडियंस है इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। मुंबई इंडियंस टीम अभी तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम लिया है। इस लिए मुंबई इंडियन को आईपीएल का बाप माना जाता है।

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है जो की T20 क्रिकेट मैच को बढ़िया तरीके से खेलने के लिए जाने जाते है। इस लिए जब भी कोई टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेलती है तो उस टीम का मैच जीत पाना बहुत मुश्किल होता है। चलिए अब हम आपको निचे लिस्ट में मुंबई इंडियंस अभी तक कितने साल या कितनी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है इसके बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको ये आईडिया हो जायेगा की हम मुंबई इंडियंस को आईपीएल का बाप क्यों कहते है।

YearWinnerRunner UpVenueNumber Of Teams
2013Mumbai IndiansChennai Super KingsKolkata9
2015Mumbai IndiansChennai Super KingsKolkata8
2017Mumbai IndiansRising Pune SupergiantsHyderabad8
2019Mumbai IndiansChennai Super KingsHyderabad8
2020Mumbai IndiansDelhi CapitalsDubai8

आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स – IPL Ka Baap Chennai Super Kings

दोस्तों अगर आप आईपीएल हर साल देखते है तो आप ये तो नोट किये होंगे की आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम चेन्नई सुपर किंग है क्यूंकि ये टीम हर साल आईपीएल के फाइनल तक जाती है और मुंबई इंडियंस को आईपीएल फाइनल में कांटे की टक्कर देती है। इस टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा होता है इस लिए जब भी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग का मैच होता है तो पुरे देश में रोमांच का माहौल बन जाता है।

जैसा की आप ने देखना की इस साल 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टिटनस ने खेला जिसमे चेन्नई सुपर किंग की जीत हुई है। अगर इस बार के जीत को जोड़े तो चेन्नई सुपर किंग नै अभी तक कुल 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस लिए अब ज़्यादातर लोग चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल का बाप भी कहते है।

चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल बाप मैंने का सबसे बड़ा कारण ये भी है की इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो की अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से जाने जाते है। चलिए अब हम आपको निचे लिस्ट में बता रहे है चेन्नई सुपर किंग ने किस साल के आईपीएल की विनर ट्रॉफी ले गयी है।

YearWinnerRunner UpVenueNumber Of Teams
2010Chennai Super KingsMubai IndiansMumbai8
2011Chennai Super KingsRoyal Challengers BangaloreChennai10
2018Chennai Super KingsSunrisers HyderabadMumbai8
2021Chennai Super KingsKolkata Knight RidersDubai8
2022Chennai Super KingsGujarat TitansAhmedabad8

आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स – IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders

आईपीएल की तीसरी सबसे बेहतरीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है जो की आईपीएल को हिस्ट्री में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली तीसरी नंबर की टीम है। कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल के इतिहास अब तक कुल 2 आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला होने की वजह से इस टीम को आईपीएल में सबसे प्रसिध्य टीम मानी जाती है

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की फैन फोल्लोविंग शाहरुख़ खान की वजह से अलग ही है क्यूंकि जब भी इस टीम का मैच होता है तो शाहरुख़ खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद स्टेडियम में मौजूद होते है जिसकी वजह से उस समय स्टेडियम खचा खच भरा हुआ होता है। और इस टीम के कप्तान की बात करे तो इस टीम कप्तान श्रेयश अय्यर है। इस टीम की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग और टीम के मालिक शाहरुख़ खान की वजह से अक्सर लोग इस टीम को भी आईपीएल का बाप मानते है। चलिए अब हम आपको निचे कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल में अभी तक कितने खिताब जीते है और किस साल में इसके बारे में लिस्ट बता रहे है।

YearWinnerRunner UpVenueNumber Of Teams
2012Kolkata Knight RidersChennai Super KingsMumbai9
2014Kolkata Knight RidersKings XI PunjabChennai8

आईपीएल का बाप कौन है प्लेयर्स में?

दोस्तों अभी ऊपर की लेख में हमने आपको आईपीएल का बाप कौन है और आईपीएल की बाप टीम कौनसी है इन दोनों सवालो के जवाब विस्तार में ऊपर जानकारी दी है तो चलिए अब हम आपको आईपीएल का बाप प्लेयर्स में कौन है इसके बारे में भी बता देते है।

जैसा के आप सभी को पता होगा की मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है, चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेष अय्यर है इन चारो टीमों के कप्तान ने आईपीएल में असधारण प्रदर्शन दिया है जिसकी की वजह से में इन चरों कप्तानों को आईपीएल का बाप माना जाता है। लेकिन अगर खिलाडियों में आईपीएल का बाप देखे तो इसमें विराट कोहली को आईपीएल का बाप माना जाता है क्यूंकि विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 7263 रन बनाये है, जो की आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे ज़्यादा स्कोर है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाडी भी है।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट 

RankRunPlayersMatchYear
17263Virat Kohli2372008 से 2023
26617Shikhar Dhawan2172008 से 2023
36397Dawid Warner1762008 से 2023
46211Rohit Sharma2432008 से 2023
55528Shuresh Raina2052008 से 2021
65162ABD Villayers1842008 से 2023
75082MS Dhoni2502008 से 2023
84965Chris Gayle1422008 से 2021
94952Robin Uthappa2052008 से 2022
104516Dinesh Kartik2422008 से 2023

आईपीएल की ट्रॉफी सबसे ज़्यादा जीतने वाली टीम की लिस्ट 

दोस्तों अभी हमने आपको ऊपर IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 में इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है और इसके इलावा आईपीएल की बाप टीम कांसु है इसके बारे में भी बताया है। तो चलिए अब हम आपको कौनसी टीम आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे ज़्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है इनकी लिस्ट अब हम आपको निचे बताने जा रहे है।

RankTeamWinner (No. Of Times)Years
 1 Mumbai Indians 5 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
 2 Chennai Super Kings 5 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
 3 Kolkata Knight Riders 2 2012 and 2014
 4 Sunrisers Hyderabad 1 2006
 5 Rajasthan Royals 1 2008
 6 Deccan Chargers 1 2009
 7 Gujarat Titans 1 2022

FAQs

Que: IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 में?

Ans: 2023 में आईपीएल का बाप BCCI (Board Of Control For Cricket In India) है। क्यूंकि BCCI ही आईपीएल को आयोजित कराती है।

Que: IPL की बाप टीम कौनसी है?

Ans: दोस्तों अगर हम आईपीएल का बाप टीम कौनसी है इसकी बात करे तो इसमें सबसे पहला आईपीएल की बाप टीम मुंबई इंडियन है।

Que: मुंबई इंडियंस का बाप कौन है?

Ans: मुंबई इंडियन का बाप आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स है क्यूंकि इस साल 2023 के आईपीएल जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स भी 5 बार आईपीएल जीत गयी है।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment