Instagram Threads Kya Hai? – इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करे? Instagram Threads Vs Twitter

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको Instagram Threads क्या है (Instagram Threads Kya Hai) इंस्टाग्राम फ्लैट शो का उपयोग कैसे करें इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आपको भी नहीं पता है कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है और 2023 में इसका उपयोग कैसे करें, और क्या इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप एलोन मस्क के ट्विटर को दे पायेगा इन सब सवालों के जवाब तो जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा करना होगा।

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपना नया ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) के नाम से पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया है। और बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स को इंस्टाग्राम की टीम ने ही डिवेलप किया है। इस ऐप को बनाने से लेकर लांच करने के बारे में पिछले बहुत समय से मेटा कंपनी के अंदर चर्चा चल रही थी।

आखिरकार अब वह समय आ गया है कि मेटा कंपनी ने अपनी सबसे बड़ी ऐप इंस्टाग्राम के टीम के जरिए अपनी नयी ऐप Instagram Threads बनाने के साथ इसे दुनिया के सामने लांच भी कर दिया है। और इस ऐप को कंपनी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग की तरफ से लॉन्च करते हैं कुछ ही घंटो में एक करोड़ से ज्यादा यूज़र ने इसे ज्वाइन भी कर लिया है।

जिसके चलते आज दिन भर पुरे सोशल मीडिया में Instagram Threads App Kya Hai In Hindi ट्रेंड भी करने लगा है। इसके बाद से इस ऐप के बारे में हर कोई जानने की कोशिश में लगा हुआ है।

खबरों में यह चर्चा भी की जा रही है कि मेटा कंपनी की तरफ से इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को लांच करने का उद्देश्य एलोन मस्क की ऐप ट्विटर को टक्कर देना है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्युंके यह ऐप बहुत हद तक ट्विटर के जैसा ही है, और इस ऐप का इस्तेमाल भी बिल्कुल ट्विटर के बराबर ही है। ऐसे में पूरी दुनिया के लोगों में इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी उत्साह हो रही है।

इसी कमी को ध्यान में रखते हुए हमने आज आपके लिए इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है (Instagram Threads Kya Hai) और इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करे इसके बारे में बताने वाले है तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इस लेख की शुरुआत करते है और जानते है की इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है।

Instagram Threads Kya Hai?

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप सोशल मीडिया ऐप है, जिसे इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के द्वारा बनाई गई है। इस ऐप मैं हम टेक्स्ट मैसेज के इलावा वीडियो, ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में फोटोज, वीडियो शेयरिंग की सुविधा भी मिलती है। इस ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया है।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स में हम रियल टाइम अपडेट और सार्वजानिक बातचीत के साथ साथ किसी के दूसरे यूज़र के उद्देश्य को रीशेयर कर सकते है और उसपर अपनी विचार भी दे सकते है। आसान भाषा में समझा जाये तो ये ऐप कंपनी की तरफ से टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए बनाया गया है।

खबरों के अनुसार कंपनी की तरफ से इस ऐप को लांच करने उद्देश्य सीधा सीधा एलोन मस्क की ट्विटर को टक्कर देना है जिसके लिए मेटा कंपनी ने अपनी नयी ऐप Instagram Threads को लांच करके मैदान में उतर गयी है।

अब अगर आप ये सोच रहे है की आखिर इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या है (Instagram Threads Kya Hai) तो हम आपको बतादे की इस ऐप के अंदर भी आप बिलकुल ट्विटर की तरह अपने मित्रों और क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते है, और उनसे डायरेक्ट जुड़ सकते है जिसके जरिये से आप उनकी लाइफस्टाइल देख सकते है।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करे?

Instagram Threads के ऐप को उपयोग करना बहुत ही आसान है। दोस्तों इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपको बस अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में जाकर इस ऐप को ओपन करना है जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन “New Sign Up” और “Log In With Instagram” नजर आएंगे। जिसके बाद आपको “Log In With Instagram” पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से “Log In” कर लेना है।

फिर आप अपने इंस्टाग्राम के क्रैडेंशियल्स को यूज करके इस ऐप पर आसानी से लॉगिन कर ले, इसका मतलब यह है कि आपको पहले अपनी स्टाग्राम आईडी का एक्सेस डालना होगा। फिर बाद में नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करके “Join Threads” के ऑप्शन पर क्लिक करें।  यहां पर आपको यह बात बता देगी अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके मोबाइल में पहले से लॉगिन है तो आपको पासवर्ड डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Instagram Threads  का मतलब क्या है?

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इंस्टाग्राम में अपने इस माय ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड का नाम थ्रेड्स क्यों रखा है और इसका मतलब क्या है तो चलिए हम आपको इसके बारे में भी बता देते हैं।

इंस्टाग्राम का नया ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड भी एक तरह का सोशल मीडिया ऐप ही है, जो बिल्कुल ट्विटर की तरह ही काम करता है। या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम थ्रेड को ट्विटर को टक्कर देने के लिए ही बनाया गया है। Instagram Thread Meaning यह है कि यह कैसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको पूरी दुनिया के लोगों की लाइफस्टाइल, और उनकी रियल टाइम अपडेट, और उनसे आप आसानी से सार्वजनिक बातचीत, अपने इंटरेस्ट के अनुसार पसंदीदा लोगों को फॉलो करके उनकी लाइफस्टाइल देखने का स्पेस प्रोवाइड करता है।

Instagram Threads के फीचर्स क्या है?

तो दोस्तों आपने अभी तक इस लेख को यहां तक पढ़ कर आए तो अब आपको Instagram Threads Kya hai और इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करें इसके बारे में तो पता चल गया होगा। तो चलिए अब हम आपको इंस्टाग्राम के इस नए ऐप के कुछ शानदार और मजेदार विचारों के बारे में जानकारी देते हैं। जिससे आपको इस ऐप का उपयोग करने में आसानी होगी।

1. वीडियो फोटो को शेयर कर सकेंगे

इंस्टाग्राम पर इस ऐप Instagram Threads में आप बातचीत करने के साथ-साथ वीडियो फोटो भी शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में आप 500 कैरेक्टर्स के टेक्स्ट मेसेज के साथ वीडियो और फोटोस को भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप पर आप 5 मिनट टांके वीडियो शेयर कर सकेंगे। इसी के साथ इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर आप को लिंग को भी शेयर करने की सुविधा मिलती है।

2. लोग आपको फॉलो करेंगे

इस ऐप पर लॉगइन करने के बाद अगर आप लगातार टेक्स्ट मैसेज और वीडियो, ऑडियो और फोटो होशियार करते हैं तो आपको लोग धीरे-धीरे फॉलो करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा आप जैसे ही लॉगिन करेंगे तो आपको उन सभी लोगों की एक लिस्ट दिखेंगी, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आप इनमें से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर अपनी प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

3. इस ऐप पर पोस्ट कैसे करें

इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर आपको अगर पोस्ट करना है तो ये भी बहुत ही आसान है। कंपनी ने इसका नाम जैसा रखा है वैसा ही इसका काम भी है। अगर आप ही टाइप पर अपना कुछ कंटेंट पोस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक नोटपैड का साइन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें। इसे क्लिक करने के बाद आपको टेक्स्ट मैसेज कंटेंट को स्टोर करने के लिए बोला जाएगा जिसके बाद अपने विचारों को लिखकर और फोटो वीडियो लगाकर उसे अपने अकाउंट से पोस्ट कर सकते। यह बात ध्यान रखें यहां पर सिर्फ 500 कैरेक्टर लेख को पोस्ट कर सकते है।

4. इस ऐप पर क्या देखने को मिलेगा

इस प्लेटफार्म पर आपको ज्यादा था दूसरे यूजर्स के सुविचार, टेक्स्ट मैसेजेस, वीडियो, फोटोज, ऑडियो देखने को मिलेंगे। इस पर आपजो ट्विटर की तरह ही फॉलोविंग और रेकमेंडेड कंटेंट के बीच स्विच करने का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।

5. क्या इस पर Ads भी दिखाई जाएगी 

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम में इस ऐप को अभी कुछ ही देर पहले लांच किया है तो अभी फिलहाल इस पर कोई भी ऐड नहीं दिखाई जा रही है और ये ऐप अभी के समय में बिलकुल फ्री इस्तेमाल के लिए लांच किया गया है। मगर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भविष्य में अनुमान लगाया जा सकता है की इतना ग्राम और फेसबुक की तरह इसपर भी अिध को दिखाया जा सकता है।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स को कब लांच किया गया था?

इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी मिटाने अपने इस नए ऐप को 6 जुलाई 2023 की सुबह में 10:00 बजे लांच किया था। और इस ऐप को एक साथ कुल 100 देशों में लांच किया गया था, बीच में से एक भारत देश भी शामिल है। इस ऐप को आईफोन एंड्राइड दोनों मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। लॉन्च होते ही इस ऐप के कुछ ही देर में पूरी दुनिया से एक करोड़ से ज्यादा यूज़र इससे जुड़ गए थे।

Instagram Threads App को डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर जाना कि Instagram Threads Kya Hai और इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करें तो चलिए आप जानते हैं कि Instagram Threads APK Download कैसे करे। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि कंपनी ने इस ऐप को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर के लिए लांच किया है। तो इसे डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store या Apple Play Store पर चले जाए .
  2. इसके बाद आपको ऊपर सर्च बार में “Instagram Threads” इसे लिखकर सर्च करे।
  3. सर्च करने के बाद आपके सामने “install” बटन नजर आ रही होंगी, उस पर क्लिक करके इस अपने फ़ोन में इनस्टॉल करले

Instagram Threads App पर अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद अगर आप भी इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसपर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बना पड़ेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपका पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आपको इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप पर अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्यूंकि आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के साथ अकाउंट को कनेक्ट करके थ्रेड को इस्तेमाल कर सकते है। अब इसे कैसे करना है इसके बारे में निचे स्टेप्स को हमारे साथ फॉलो करते जाये।

  1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करले।
  2. इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चले जाए, जिसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर तीन डॉट का सिंबल पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको “Threads” पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद आपसे साइन अप करने के लिए पूछा जाएगा, जिसने आपको दो ऑप्शन “Log In” और ” Log In With Instagram” का नजर आएगा।
  5. तो आपको “Log In With Instagram” पर क्लिक कर लेना है।
  6. ऐसा करने से आपका थ्रेड अकाउंट ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ जायेगा और फिर आपका थ्रेड अकाउंट डायरेक्ट बन जायेगा।

ट्विटर और इंस्टाग्राम थ्रेड्स में क्या अंतर है?

दोस्तों इस लेख Instagram Threads Kya Hai मैं अगर आप पढ़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं तो आपको इस ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ट्विटर और इंस्टाग्राम थ्रेड्स में क्या अंतर है? तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी विस्तार में जानकारी दे देते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा का इस ऐप को लांच करने का मुख्य उद्देश्य ट्विटर को टक्कर देना है।

जिसके लिए इंस्टाग्राम कंपनी की टीम ने इस ऐप को बिलकुल ट्विटर की तरह ही डिज़ाइन किया है लेकिन फिर भी कंपनी ने ट्विटर के यूज़र को अपने ऐप पर लेन के लिए इंस्टाग्राम थ्रेड्स में बहुत कुछ अलग फीचर्स भी दिया है तो चलिए अब हम आपको ट्विटर और इंस्टाग्राम थ्रेड्स में अंतर क्या है इसके बारे में बताते है।

Instagram Threads Vs Twitter

 Twitter Instagram Threads
 ट्विटर में हम 500 करैक्टर तक ही टेक्स्ट मेसेज कर सकते है इंस्टाग्राम थ्रेड्स में हम 500 करैक्टर के टेक्स्ट मेसेज के साथ पोस्ट में 5 मिनट की लम्बी वीडियो या फोटो को शेयर कर सकते है।
 ट्विटर पर हम वीडियो, फोटो को भी शेयर कर सकते है इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर हम वीडियो, फोटो के साथ ऑडियो को भी शेयर कर सकते है
 ट्विटर पर हम किसी के पोस्ट को शेयर और रीट्वीट भी कर सकते है इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर भी हम किसी के पोस्ट को शेयर और थ्रेड्स भेज सकते है
 ट्विटर पर हमें अकाउंट बनाने पर खुद से दुसरो को फॉलो करना होता है जबकि इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर अकाउंट बनाने के ऑटोमेटिकली वो सब यूज़र फॉलो हो जाते है जिन्हे आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे

FAQs

Que: Instagram Threads App को किसने लांच किया था?

Ans: इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने लांच किया था।

Que: इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को कब लांच किया गया था?

Ans: इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को 6 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे लांच किया गया था।

Que: Instagram Threads को कितने देशो में लांच किया गया है?

Ans: Instagram Threads ऐप को पूरी दुनिया में कुल 100 देशो में लांच किया गया है।

Que: Instagram Threads ऐप का मिल्क कौन है?

Ans: इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है।

Que: इंस्टाग्राम थ्रेड्स किस कंपनी की ऐप है?

Ans: इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा कंपनी की ऐप है।

आज आपने क्या जाना

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है (Instagram Thread Kya Hai) और इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करें? इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख से इंस्टाग्राम के नए ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड्स के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह लेख पसंद आई होगी दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों में भी शेयर करें जिससे उन्हें भी पता चले कि इंस्टाग्राम ने अभी हाल ही में एक नया ऐप लांच की है।

इन सब को भी पढ़े:

Share It

1 thought on “Instagram Threads Kya Hai? – इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करे? Instagram Threads Vs Twitter”

  1. Hello Owner, I am Vishal Heer. I am a content writer. From last 5 years I am working as a content writer so I have good experience in it. I can write Hindi content. I will write you a more accurate article without error. Great articles will be made available to you by us. If you are looking for a content writer then your search is over.

    Reply

Leave a Comment