हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Instagram Story को फेसबुक अकाउंट पर कैसे शेयर करे इसके बारे में विस्तार में बताने वाले है अगर आपको भी नहीं पता है इसके बारे में तो इस लेख को पूरा पढ़े और बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे तो आप भी सीख जायेगे।
आज के समय में अगर हम सोशल मीडिया का नाम लेते है तो इसमें सबसे पहले हमारे दिमाग इंस्टाग्राम और फेसबुक का ही नाम आता है। क्यूंकि आज के समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम लोगो के बैच में काफी ज़्यादा लोकप्रिय ऐप बन चूका है। और आज ऐसा कोई ही मिलेगा जो ये दोनों ऐप नहीं इस्तेमाल करता हो।
फेसबुक और इंस्टाग्राम हम आज कई सालो से इस्तेमाल कर रहे है और इन दोनों सोशल मीडिया ऐप का मालिक कोई और नहीं अब्ल्कि फेसबुक का मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। और इन दोनों की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी आये दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स लेट रहती है। पहले इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो शेयरिंग पलटफोर्म था। लेकिन अब इसमें कंपनी ने धीरे धीरे ऐसे फीचर्स दाल दिए है जिससे ये एक मनोरंजन का भी बड़ा जरिया बनता जा रहा है।
और अब तो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना खुद का कंटेंट अपलोड करके पैसे भी कमा रहे है। और इसके साथ ही अब भी कुछ ऐसे लोग है जो इन दोनों ऐप को सिर्फ अपनी यादें और फोटो शेयर करने और एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करने का फीचर काफी समय से है और लोग इसे बहुत ज़्यादा इस्तेमाल और पसंद भी करते है। इंस्टाग्राम की कोई भी स्टोरी डालने के बाद 24 घंटे में वो खुद बा खुद डिलीट भी हो जाती है। लेकिन क्या पको पता है की आप इंस्टाग्राम की स्टोरी को डायरेक्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर कर सकते है। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले है की आप Instagram Story को फेसबुक अकाउंट पर कैसे शेयर करे तो चलिए हमारे साथ इन स्टेप्स को फॉलो करते जाये।
ये भी पढ़ें : Machine Learning क्या है?
Instagram Story को फेसबुक पर कैसे शेयर करे
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक पर शेयर करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को हमारे साथ फॉलो करे।
Steps 1#
सबसे पहले आप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोले और “Log In” करे।
Step 2#
इसके बाद अपनी एक स्टोरी को बनाये फिर “Send To” पर क्लिक करे।
Step 3#
इसके बाद अपनी स्टोरी के निचे दिए हुए “Share” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4#
अगर आप हर बार अपनी स्टोरी फेसबुक पर शेयर करना चाहते है या फिर एक बार तो उस हिसाब अपने ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Step 5#
अब सबसे आखिर में “Share” ऑप्शन पर क्लिक करे।
अगर आपको स्टोरी शेयर करते समय बार बार ये स्टेप्स को फॉलो करे बगैर अपनी स्टोरी को आटोमेटिक फेसबुक पर सहरे करना चाहते है तो ये भी आप ककर सकते है इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग को सेट करना होता है। अब हम आपको इसी सेटिंग के बारे में बताने वाले है। तो अगर आप भी चाहते है अपनी सब स्टोरीज को फेसबुक पर आटोमेटिक शेयर करना तो हमारे साथ निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करे।
Instagram Story को Facebook पर आटोमेटिक कैसे शेयर करे
Step 1#
सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चले जाये।
Step 2#
फिर उसके बाद मेनू आइकॉन “Three Lines” पर क्लिक करे।
Step 3#
इसके बाद आपको “Settings” पर क्लिक करे।
Step 4#
फिर इसके बाद “Privacy” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5#
“Privacy” पर क्लिक करने के बाद “Story” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 6#
फिर इसके बाद आपको सबसे निचे “Share Your Story To Facebook” का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस ऑप्शन को “On” करदे।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको Instagram Story को फेसबुक अकाउंट पर कैसे शेयर करे इसके बारे में विस्तार में स्टेप बय स्टेप तरीका बताने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है की आपको ये तरीका पसंद आया होगा इसकी मदद से आपकी परेशानी हल हो गयी होगी। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूलें।
इन सब को भी पढ़ें:
Nützliche Telegram gruppen