How To Delete Snapchat Account: हेलो दोस्तों, आज की यह लेख उन लोगो के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जो अपना अकाउंट Snapchat पर बनाये थे लेकिन अब Snapchat Account डिलीट करना चाहते है मगर अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कैसे करे (How To Delete Snapchat Account On Phone In 2023) ये नहीं पता है है तो आज हम आपको इस लेख में इसी के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है।
दोस्तों आज के समय में टिक टोक के बाद सबसे ज़्यादा कोई ऐप पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है तो वो और कोई ऐप नहीं बल्कि Snapchat है और मुझे पूरा यकीन है की आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते होंगे क्यूंकि जबसे भारत देश में टिक टोक को बैन किया गया है तबसे टिक टोक के सारे यूज़र अब Snapchat का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में बहुत सारे भारत में ऐसे लोग है जो अभी तक स्नैपचैट का इस्तेमल करते थे।
मगर अब वो ये ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और इस Snapchat Account Deactivate करना चाहते है मगर उन्हें इसके बारे में नहीं पता है की आखिर Snapchat Account Delete Kaise Kare तो आज की लेख में उन लोगो को हम स्टेप बय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है जिसे फॉलो करके वो आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है और वो भी कुछ ही सेकंड में।
मगर इस लेख में अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कैसे करे (How To Activate Snapchat Account On Phone In 2023) ये जानने से पहले आपको Snapchat क्या है ये जानना बहुत ज़रूरी है तो चलिए इस लेख की शुरुआत अब हम यही से करते है।
स्नैपचैट क्या है? (What Is Snapchat In Hindi)
स्नैपचैट एक बहुत ही लोकप्रिय स्टोरीज और मेसेज शेयरिंग अप्लीकेशन है। इस ऐप का इतना ज़्यादा लोकप्रिय की होने का सबसे बड़ा कारण इसका स्टोरीज फीचर है। Snapchat भी एक Social Networking प्लेटफार्म है जिस तरह Facebook, Twitter, WhatsApp, Youtube, Instagram वगैरा आज के समय में हर सोशल नेटवर्किंग पलटफोर्म की अपनी अलग अलग पहचान होती है और हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।
इसी तरह से आप स्नैपचैट ऐप पर भी फोटो, वीडियो शेयर कर सकते है लेकिन ये बाकि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म से बिलकुल अलग है क्यूंकि इसमें जो फोटो, वीडियो और कंटेंट आपके द्वारा शेयर की जाती है इसका एक टाइम पीरियड होता है और उस टाइम पीरियड के बाद वह फोटो और वीडियो अपने आप डिलीट हो जाती है और दूसरे प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे हमेशा के लिए वो नहीं रहती है।
Snapchat के बारे में हम आपको बतादे की इस सोशल नेटवर्किंग ऐप को 2011 में पेश किया गया था जिसमे फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा थी और इसी के साथ इस ऐप में फोटो क्लिक करने के बाद उसे एडिट और फ़िल्टर करने का फीचर्स भी दिया जाता था। Snapchat में जो आप फोटो और वीडियो शेयर करते है उस प्रोसेस को हम Snap Story कहते है इस ऐप की ख़ास बात यह है की इसमें आपके द्वारा शेयर की गयी फोटो, वीडियो और किसी भी तरह का कंटेंट सिर्फ 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहता है।
स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करे? (How To Delete Snapchat Account On Phone)
इस बारे में बात करने से पहले हमें ये बात करना चाहिए के आखिर हमें हमारा Snapchat Account Delete क्यों करना पड़ता है तो हमें हमारा स्नैपचैट अकाउंट डिलीट का सबसे महत्वपूर्ण कारण हमारे स्नैपचैट आईडी का यूज़र नाम बदल ना पाना है।
जैसा के दोस्तों आपको पता होगा की आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आसानी से अपना यूज़र नाम बदल सकते है लेकिन अगर आप स्नैपचैट में अपना यूज़र नाम बदलना चाहते है तो आप ये नहीं कर सकते है क्यूंकि जब आप एक बार अपना यूज़र नाम स्नैपचैट पर बना लिया है तो फिर आप इस यूज़र नाम को लाइफ टाइम तक कभी नहीं बदल सकते है।
अगर आपको अपना यूज़र नाम स्नैपचैट पर बदलना है तो आपको अपना Snapchat Account Permanently Delete करना पड़ता है और फिर से एक नया अकाउंट बनाना होगा तभी आप अपना एक नया यूज़र नाम ले पाएंगे तो चलिए अब हम आपको अपना स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करे (How To Delete Snapchat Account On Phone) इसके बारे में स्टेप बय स्टेप तरीका आपको बताते है जिसे आप भी हमारे साथ फॉलो करे।
सबसे महत्वपूर्ण बात हम आपको स्टेप बताने से पहले बतादे की अगर आप अपना How To Delete Snapchat Account On Phone कर देते है तो आप उस अकाउंट को अगले 30 दिन तक दोबारा ओपन नहीं करना है आसान भाषा में समझाऊ तो आप अपने अकाउंट को 30 दिन के अंदर दोबारा से Login नहीं करना है।
ये भी पढ़ें: Instagram Story को फेसबुक अकाउंट पर कैसे शेयर करे?
Snapchat Account Delete Kaise Kare:
Step 1#
सबसे पहले आप अपना स्नैपचैट अकाउंट को अपने मोबाइल में ओपन करले।
Step 2#
इसके बाद आपको अपनी “Profile Icon” पर क्लिक करे।
Step 3#
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसके राइट साइड में आपको “Setting Icon” दिखेगा उसपर “Click” करे।
Step 4#
अब फिरसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसे आपको “Scroll” करके बिलकुल निचे चले जाना है।
Step 5#
फिर आपको एक बटन “Support” दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
Step 6#
इसके बाद सपोर्ट पेज के अंदर आपको “I Need Help” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7#
अब फिर से आपको एक नए पेज पर “My Account and Security” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 8#
अब आपके सामने एक पॉपअप पेज ओपन होगा आपको उसमे “Delete My Account” पर क्लिक करना है।
Step 9#
फिर आपके सामने डिलीट माय अकाउंट पेज ओपन हो जायेगा उसपर आपको “Account Portal” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 10#
फिर आपके सामने आपका Permanent Account डिलीट करने का पेज ओपन हो जायेगा।
Step 11#
यहाँ पर आपको अपना “Username” और “Password” डालकर “Continue” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 12#
अब आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट हो गया है बस अब आपको अपना अकाउंट अगले 30 दिन तक दोबारा ओपन नहीं करना है।
स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के बाद की प्रक्रिया (How To Delete Snapchat Account)
अगर अपने ऊपर की स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कर लिया है तो मैं आपको अब यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहा हो जिसे आपको स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिन फॉलो करना है वरना आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
स्नैपचैट अकाउंट को अगर अपने परमानेंट डिलीट कर दिया है तो आपको अगले 30 दिन तक दोबारा अपने डिलीट अकाउंट को Login नहीं करना है और अपना यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर 30 दिन के अंदर अपने फिर से Log In कर दिया तो आपका यह अकाउंट दोबारा रेअक्टिवेट हो जायेगा और फिर यह आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा। इस लिए हम आपको बार बार बता रहे की आप ये बात ध्यान में रखले और अपने अकाउंट को अगले 30 दिन तक दोबारा नहीं खोलना है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज अपने इस लेख में अपना स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करे (How To Delete Snapchat Account On Phone In 2023) के बारे में हमने आपको विस्तार में स्टेप बय स्टेप बताया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कर सकते है। अगर आपको इस लेख से आपकी प्रॉब्लम हल हुई है और आपको ये लेख अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करे।
इन सब को भी पढ़ें: