Facebook Par Like Kaise Badhaye? – 2023 में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का तरीका

Rate this post

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस नयी लेख की माध्यम से आपको Facebook Par Like Kaise Badhaye इसके बारे में और 2023 में फेसबुक पर लिखे बढ़ाने का तरीका क्या है के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है तो अगर अआप भी फेसबुक पर काम करते है और आप परेशान है क्यूंकि आपके फेसबुक पेज पर लाइक नहीं आते है तो आज की ये लेख आप के लिए ही है क्यूंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले है जिसे अपना कर आप अपने पेज और कंटेंट पर बहुत सारे लाइक को बढ़ा सकते है तो इस लेख को पूरा आखिर तक जरूर पढ़े।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है और इस सोशल मीडिया को लगभग पूरी दुनिया के लोग ही इस्तेमाल करते है और लगातार इसके इस्तेमाल करने वाले बढ़ते जा रहे है। और आज के समय में फेसबुक पर हम वीडियो, ऑडियो, शार्ट रील और किसी से चैटिंग और ग्रुप और पेज बहुत सारे तरह के फीचर्स को इस्तेमाल करते है।

लेकिन जब हम फेसबुक पर अपनी एक प्रोफाइल बनाते है और फिर उसपर कंटेंट अपलोड करते है तो हमारे कंटेंट पर ज़्यादा लाइक नहीं आते है और फिर हम परेशान हो जाते है वो ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि हमें ये नहीं पता होता है की Facebook Par Like Kaise Badhaye तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए अब हम 2023 में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का तरीका क्या है? के बारे में एक एक करके जानते है।

Facebook Par like Kaise Badhaye?

वैसे दोस्तों आप सभी को पता होगा की आज के समय में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से कुछ इललीगल तरीके भी है जिसके बारे में बहुत ही कम यूज़र को पता होता है लेकिन आज ये लेख में हम आपको सिर्फ लीगल तरीका ही बतायेगे और हम आपको ये भी सलाह देंगे के आपको भी हमेशा लीगल तरीके से ही अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ाने का तरीका अपनाना चाहिए क्यूंकि इससे आपके फेसबुक अकाउंट को कोई खतरा नहीं होता है।

लेकिन दोस्तों 2023 में फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में जानने से पहले हमें ये पता होना चाहिए की आखिर फेसबुक पर लाइक क्यों बढ़ाना चाहिए और फेसबुक पर लाइक का क्या महत्व है तो चलिए पहले इसके बारे में जानते है।

फेसबुक पर लाइक का क्या महत्व है?

फेसबुक पर लिखे का महत्व क्या है और इसे क्यों बढ़ाना चाहिए इसके बारे में अब हम निचे बता रहे है:

सामाजिक सजीवता और साझा करने का जरिया:

फेसबुक पर लाइक का उपयोग आपके दोस्तों और परिवार सदस्यों के साथ जुड़ने और उनके साथ साझा करने के लिए होता है। यह आपके द्वारा पसंद की गई पोस्ट्स की सुझाव देता है और आपके दोस्तों के साथ विचार विनिमय का माध्यम बनता है।

सामाजिक पहचान और प्रतिस्पर्धा:

फेसबुक पर अधिक लाइक्स प्राप्त करने से आपकी पोस्ट्स और प्रोफ़ाइल की पॉपुलैरिटी बढ़ सकती है, जिससे आपकी सामाजिक पहचान में सुधार हो सकता है।

व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए:

व्यवसायी और विपणनकर्ता फेसबुक पेज्स के माध्यम से अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रचार करने के लिए लाइक्स का उपयोग करते हैं। जब उनके पेज पर अधिक लाइक्स होते हैं, तो उनके उत्पादों और सेवाओं की पॉपुलैरिटी बढ़ती है, जिससे उनका व्यवसाय बढ़ सकता है।

सामाजिक संवाद:

लाइक्स के माध्यम से आप उन विषयों पर संवाद कर सकते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं और आपकी राय का प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

2023 में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के 10 तरीके 

दोस्तों अगर आप भी अपने फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते है तो अब हम आपको निचे ऐसे 10 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है जिसे आप अपने फेसबुक पेज पर अप्लाई कर सकते है और अपने कंटेंट पर लिखे बढ़ा सकते है तो चलिए अब हम आपको निचे Facebook Par Like Kaise Badhaye के तरीके बता रहे है :

1. नए फ्रेंड्स बनाकर फेसबुक पर लाइक बढ़ाये 

दोस्तों Facebook Par Like Kaise Badhaye में सबसे पहला तरीका अपने प्रोफाइल पर नये फ्रेंड्स को बनाकर फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको अपने फेसबुक पर फ्रेंड्स लिस्ट में जाकर नए लोगो को फॉलो करना होगा जिससे वो लोग भी आपके पेज को फॉलो करेंगे जिससे वजह से आपके फोल्लोवर बढ़ेंगे और फिर जब आप कोई भी नया कंटेंट अपलोड करेंगे तो वो लोग लाइक भी करेंगे जिससे आपकी लाइक बढ़ेगी। इस टेक्निक की मदद से आप लाइक बढ़ा सकते है।

2. अपने अकाउंट को पब्लिक करें 

फेसबुक पर लिखे बढ़ाने के लिए आपको अपने अकाउंट को पब्लिक करना होगा अगर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट करके रखते है तो इससे आपकी पोस्ट केवल आपके दोस्तों को ही दिखेगी ऐसे में अगर कोई नया आपकी प्रोफाइल को विजिट करेगा तो उसे आपका कंटेंट नहीं दिखेगा जिससे ये होगा की वो वापिस चला जायेगा और आपको फॉलो और लिखे भी नहीं करेगा।

जब आप अपनी प्रोफाइल को पब्लिक करते है तो आपका कंटेंट नये लोग भी देख सकेंगे जिससे ये होगा के ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके कंटेंट को देखेंगे और आपको लाइक भी करेंगे ऐसे में आपके लाइक बढ़ेंगे।

3. रेगुलर कंटेंट अपलोड करे 

फेसबुक पर पॉपुलर होने के लिए और अपने पेज पर फोल्लोवेर और लाइक बढ़ाने के लिए और अपने पोस्ट को जल्द से जल्द वायरल करने के लिए आपको अपने पेज पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना बहुत ही जरुरी होता है। दोस्त अगर आप अपने पेज पर रेगुलर पोस्ट करते है तो इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहता है और फेसबुक का अल्गोरिथम आपके अकाउंट पर डेली नया कंटेंट आने से आपके पेज को बहुत तेज़ी से वायरल करता है।

और इतना ही नहीं ऐसा करने से आपके पेज के फोल्लोवर आपसे जुड़े रहते है और आपके कंटेंट को डेली देखते और लिखे करते है जिससे आपकी नई अपलोड की हुई पोस्ट को अच्छी ग्रोथ मिलती है और उसके वायरल होने चांस बढ़ जाते है। फिर आपको ढेर सारी लाइक और फोल्लोवर मिलते रहते है।

4. Trending और वायरल Hashtags का यूज़ करें

दोस्तों Facebook Par Like Kaise Badhaye में अगला तरीका ये है के आप जब भी अपने पेज पर कुछ नया कंटेंट अपलोड करते समय उसमे ट्रेंडिंग और वायरल hashtags डाले जिससे यह होगा के उस कंटेंट के वायरल होने चांस बढ़ जाते है और फिर आपके फेसबुक पर लाइक बढ़ जाती है। जिससे आपके फोल्लोवर तेज़ी से बढ़ते है और फिर आपका हर एक पोस्ट वायरल होने लगता है।

5. अपने फ्रेंड्स को टैग करे

दोस्तों आप अपनी प्रोफाइल का लाइक बढ़ाना चाहते है तो आप जब भी आप कोई नया कंटेंट अपलोड करते है तो आप उस फोटो और वीडियो को किसी को Tag करने का ऑप्शन भी मिलता है तो जब भी आप कोई फोटो और वीडियो अपलोड करे तो उसे अपने कुछ Friends को Tag जरूर करें ताकि उनके पास आपकी अपलोड की हुई फोटो और वीडियो चली जाये और वो उसे देख कर लाइक करेगा जिससे आपकी ज़्यादा से ज़्यादा लाइक बढ़ेगी।

6. अपलोड करने का सही समय चुने 

जब आप फोटो और वीडियो को पोस्ट करते है तो उसे सही समय पर पोस्ट करने की कोशिश करे। अब आप सोच रहे होंगे के उस सही समय का चयन कैसे करे तो आप फेसबुक का Insigts फीचर का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको सही समय दिखाता है कौनसे समय पर आपके सबसे ज़्यादा फोल्लोवर एक्टिव होते है तो उसी समय पर अपलोड करने से आपको ज़्यादा से ज़्यादा लिखे मिलने के चांस होते है।

7. क्वालिटी कंटेंट अपलोड करे 

दोस्तों आपको अपने अकाउंट को जल्द से जल्द ग्रो करना चाहते है तो आपको रोज़ाना बेहतरीन कंटेंट को अपलोड करना चाहिए ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपकी पोस्ट के वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते है। और आप अपने अकाउंट के Insights में जाकर ये जरूर देखे के आपके फोल्लोवर सबसे ज़्यादा कौनसी वीडियो और कौनसे टॉपिक पर देख रहे है इससे आपको ये पता चलेगा की आपको किस टॉपिक पर ज़्यादा वीडियो अपलोड करना चाहिए फिर आपको उसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने से आपके कंटेंट पर वाचटाइम ज़्यादा मिलेगा जिससे आपके वीडियो वायरल हो सकते है।

8. अपने फोल्लोवर के साथ अच्छा संबंध बनाये 

फेसबुक पर अच्छी ग्रोथ पाने के लिए आपको अपने फोल्लोवर के साथ समय समय पर लाइव स्ट्रीम करके अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करे क्यूंकि अगर आप ऐसा करते है तो आप अपने यूज़र के साथ अच्छे संबंध बना लेते है जिससे ये होता है की आपके फोल्लोवर हर एक पोस्ट को देखने लगते है और फिर आपकी हर एक पोस्ट को लाइक भी करते है जिससे आपकी हर एक पोस्ट पर लाइक बढ़ती है।

9. एक ही केटेगरी पर पोस्ट डालने की कोशिश करे 

दोस्तों अगर आप Facebook Par Like Kaise Badhaye इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको इस बात का अच्छी तरीके से ध्यान रखना चाहिए की आप हमेशा एक ही केटेगरी पर पोस्ट और कंटेंट को अपलोड करे और अगर आप ऐसा करते है तो उस केटेगरी को देखने में रूचि रखने वाले आपके कंटेंट को ज़्यादा से ज़्यादा देखेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे।

10. कंटेंट की क्वालिटी अच्छी रखे 

दोस्तों Facebook Par Like Kaise Badhaye के आखिर में हम आपको बस यही कहना चाहेगे के आप जब भी कोई भी पोस्ट या कंटेंट अपलोड करते है तो उस समय आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखे की आपकी पोस्ट की क्वालिटी हमेषा बेहतरीन होनी चाहिए अगर आप अच्छी क्वालिटी में पोस्ट अपलोड करते है तो इससे ये होगा की यूज़र आपकी पोस्ट और कंटेंट को आसानी से समझ पायेगा और आपकी पोस्ट को लाइक भी करेगा। जिससे आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ेगी और आपकी पोस्ट की रीच बढ़ने से वो वायरल भी हो सकती है।

Facebook Par Like Badhane Wala App

दोस्तों अभी हमने आपको ऊपर 2023 में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के 10 तरीके अभूत ही विस्तार में समझाया है तो अब आप सोच रहे होंगे के ऐसा कोई ऐप भी है क्या जिससे फेसबुक पर लाइक को बढ़ाया जा सकता है तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है।

  • Machine Liker
  • 4Liker
  • RPWLiker
  • MG Likers
  • Auto Liker
  • FBliker.net
  • Hublaalikes

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख को अगर अपने पूरा अंत तक पढ़ा है तो मुझे उम्मीद है की अब आप को समझ में आ गया होगा की Facebook Par Like Kaise badhaye 2023 में। मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख अच्छी लगी होगी और इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा अगर आपको ये लेख अच्छी लगी है और इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इस लेख अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर जरूर करना।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

1 thought on “Facebook Par Like Kaise Badhaye? – 2023 में फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का तरीका”

  1. Hello, I am from Satish’s video YouTube channel. Will you give me a dofollow backlink? taazafacts.com
    If you give, I will promote your name and website in the next video.
    Thank you

    Reply

Leave a Comment