दोस्तो अगर आप एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लेना चाहते है मगर आपको नहीं मालूम की डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता होता है (Difference Between Credit Card and Debit Card In Hindi) और इन दोनों में से आपके लिए कौनसा कार्ड लेना सही होगा तो आज हम आपको इस लेख में के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है। अगर आप भी जानना चाहते है की डेबिट और क्रेडिट में क्या अंतर है तो आज की इस लेख को पूरा पढ़ें आपको इन दोनों के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा।
दोस्तों आज के समय में पैसो का लेन देन हो या फिर अपने बचे पैसो को सुरक्षित रखना हो ऐसे सारे काम बैंक से ही होते है ऐसे में जब हमें बैंक के बारे में कुछ नहीं मालूम होता है तो हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैंक में कुछ काम और नाम ऐसे होते है जिन्हे एक आम आदमी को समझने के लिए हमेशा दांतो के निचे ऊँगली दबाने जैसा होता है।
बैंकिंग में बहुत सारे टर्म्स ऐसे होते है जिनका इस्तेमाल हम हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में तो करते है मगर उनके बारे में हम बहुत ही कम या फिर जानते ही नहीं है जैसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होता है और सेविंग अकाउंट और करंट में क्या अंतर है और इसी तरह से डेबिट कार्ड और क्रेडिट वगैरा। ज़्यादातर लोग आज भी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को एक ही समझते है क्यूंकि इन दोनों के काम बिलकुल सैम ही होते है मगर अगर हम इसे फाइनेंस की नज़रो से देखे तो इनमे ज़मीन आसमान का अंतर है। इन दोनों के बैच का अंतर जान लेने से आपको बैंक में बहुत ही कम परेशानी आने लगती है।
तो आज हम आपको इस लेख में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है (Difference Between Credit Card and Debit Card In Hindi), और क्रेडिट कार्ड क्या होता है, डेबिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में समानताएं जैसे सारे सालो के जवाब देने वाले है तो चलिए इस लेख की शुरुआत डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में समानताएं से करते है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में समानताएं क्या है?
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है ये जानने से पहले हमें इन दोनों में क्या समानताएं है इसके बारे में जानना पड़ेगा अगर आप बैंक में जाते है इनमे से कोई भी एक कार्ड का आवेदन करते समक आपको इन के बारे में समानताएं जान लेना चाहिए तो अब हम आपको निचे बता रहे है।
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों ही एक बिलकुल एक जैसे दीखते है।
- आपको दोनों कार्ड के रूप में बैंक अकाउंट ओपन करने पर बैंक से आपको मिलते है।
- दोनों कार्ड पर आपको 12 अंको का नंबर लिखा हुआ दिखत है।
- दोनों कार्ड हर एक बिल पेमेंट की जगह सुविकार किये जाते है।
- दोनों कार्ड के ज़रिये से आप कही पर भी खरीदारी वगैरा की पेमेंट कर सकते है।
- दोनों कार्ड के ज़रिये आप कैशलेस ट्रांसक्शन कर सकते है।
- जब आपके पास इन दोनों कार्ड में से कोई भी कार्ड होता है आपको अपनी जेब कॅश रखने जरूरत नहीं होती है।
- दोनों कार्ड की सुविधा आपको किसी न किसी बैंक से ही मिलती है।
- सबसे बड़ी समानता इन दोनों कार्ड में यह है की हमारे पैसो के लेन देन को आसान बनाते है।
डेबिट कार्ड क्या होता है? (What Is Debit Card In Hindi)
डेबिट कार्ड आपके बैंक में अकाउंट खोलने पर चौकों पलास्टिक का कार्ड होता है जिसका इस्तेमाल आप ATM Machine के ज़रिये से अपने अकाउंट में से पैसे निकाल सकते है और इसके ज़रिये से आप ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य बिल का लेन देन कर सकते है। डेबिट कार्ड के ज़रिये से आप मॉल में खरीदारी करने बाद काउंटर पर Swipe Machine में अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करके उसकी बिल पेमेंट भी कर सकते है।
कोई भी डेबिट कार्ड डायरेक्ट आपके अकाउंट से लिंक होता है। जिसका मतलब यह हुआ के आपको बार अपने बैंक में जाकर अकाउंट से पैसे का लेन देन करने की जरूरत नहीं बल्कि आप वही काम अपने डेबिट कार्ड के ज़रिये से कही भी कर सकते है। आपके अकाउंट में जितने पैसे होते उतने ही पैसे आपके डेबिट कार्ड के ज़रिये से इस्तेमाल कर सकते है।
डेबिट कार्ड को ATM कार्ड भी कहा जाता है। और डेबिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण काम मार्किट में कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देना होता है। डेबिट कार्ड की वजह से हमें अपने साथ कोई भी कॅश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What Is Credit Card In Hindi)
क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों दिया जाने वाला एक कार्ड होता है। क्रेडिट कार्ड आमतौर से Rupay, Visa, Mastercard में से कोई भी एक कंपनी का होता है। और इसके इलावा एक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के जैसे किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं होता है।
क्रेडिट कार्ड आपको किसी भी बैंक और Financial Institution की तरफ से आवेदन करने पर दिया जाता है। अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है तो उसकी मदद से किसी चीज़ का बगैर पेमेंट किये खरीद सकते है और इसके बदले में बैंक आपसे महीने के आखिर में अपने क्रेडिट कार्ड से महीने भर जितने भी रुपये खर्च किये है उसकी बिल आपको सेंड अकरदेति है जसिकी आपको फिर पेमेंट करनी होती है। यहाँ पर आपको ये ध्यान में रखने वाली है हर क्रेडिट पर पैसे खर्च करने की लिमिट होती है अगर आप उस लिमिट से ज़्यादा महीने भर खर्च करते है तो आपको इसपर पेनल्टी चुकानी होती है।
अगर मैं आपको क्रेडिट कार्ड क्या है यह आसान शब्दों एक्सप्लेन करू तो एक क्रेडिट कार्ड का मतलब एक प्रकार लोन ही होता है जिसे हमें महीने ख़तम होने से पहले बैंक को पेमेंट करनी होती है। और अगर आप क्रेडिट कार्ड की बिल टाइम पर नहीं चुकाते है तो बैंक आप पर कारवाई करती है और भारी पेनल्टी लगाकर लेती है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है? (Difference Between Credit Card and Debit Card In Hindi)
- डेबिट कार्ड डायरेक्ट आपके अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड कोई भी अकाउंट से लिंक नहीं होता है।
- डेबिट कार्ड से आप उतना ही पैसा खर्च कर सकते जितना आपके अकाउंट में होता है जबकि क्रेडिट कार्ड से आप बैंक लिमिट पर पैसा खर्च कर सकते है।
- डेबिट कार्ड से आप अपने कहते से ही पैसे निकाल सकते है जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप पैसे बैंक से उधार लेते है।
- डेबिट कार्ड से निकाली गयी रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से निकाली गयी रकम पर आपको ब्याज दर देना होता है।
- आप अपना डेबिट कार्ड सिर्फ अपने देश में ही इस्तेमाल कर सकते है जबकि क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है इसलिए क्रेडिट कार्ड यात्रा के दौरान ज़्यादा उपयोगी होते है।
- डेबिट कार्ड पर बैंक के द्वारा लगाए जाने वाला चार्ज क्रेडिट कार्ड के समान्य तौर काफी कम होता है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है (Difference Between Debit Card and Credit Card In Hindi) के बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आयी होगी और इस लेख में आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
इन सब को भी पढ़ें: