दोस्तों आज हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक Degree और Diploma में अंतर क्या है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है। दोस्तों अगर आप अभी अपनी 10th और 12th पास की है तो आपको पता होगा की अब आगे की पढाई Degree और Diploma में होती है। भारत में ज़्यादा तर लोग इन्ही दोनों में से कोई भी एक कोर्स में 10 और 12 के बाद एडमिशन लेते है। तो अगर आप भी इन्ही में से कोई एक कोर्स करना चाहते है मगर आपको Degree Aur Diploma Me Antar क्या है ये नहीं पता है तो आज की लेख आपके लिए ही है।
आज के समय में भारत देश में जब कोई स्टूडेंट अपनी दसवीं और बारहवीं क्लास पास कर लेता है उसे उसकी आगे की पढाई के लिए उसके माता पिता, क्लास टीचर, क्लास के दोस्त जिस कोर्स लेने के लिए बोलते है वो बच्चा उसमे अपना एडमिशन ले लेता है। ज़्यादा तर लोग भारत में अपने बच्चे और स्टूडेंट को दो करियर के बारे में पता होता है एक Degree और दूसरा Diploma और बहुत सारे स्टूडेंट को इन दोनों के बारे में जानकारी जैसे डिग्री क्या है, डिप्लोमा क्या है और डिग्री और डिप्लोमा में अंतर क्या है इसके बारे में नहीं पता होता है।
अगर आप एक स्टूडेंट है और अभी अपने अपनी 10th और 12th पास नहीं की है या फिर आप अभी इन क्लास में नहीं आये है तो आपको इनके बारे में पहले से ही पता कर लेना चाहिए के आखिर Degree और Diploma में अंतर क्या है तो आपको आपकी आगे की पढाई जारी और सही रस्ते पर ले जाने में बहुत मदद मिलेगी। तो चलिए ज़्यादा देर न करते इस लेख की शुरुआत Degree क्या है इससे करते है।
Contents
डिग्री क्या है? (Degree Kya Hai In Hindi)
जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है और हमारी पढाई भी आगे बढ़ती है जाती है हम अपने से बड़े लोग जैसे माता पिता, क्लास के टीचर, और रिस्तेदारो से Degree ये वर्ड बार बार सुनते है की उस व्यक्ति ने ये डिग्री कर ली है, तेरे चाचा का बीटा ये डिग्री कर रहा है या वो डिप्लोमा या डिग्री करने से तेरे को ये जॉब मिलेगी और इसमें इतनी सैलरी होती है अन्य तरीके से हमें डिग्री और डिप्लोमा के बारे में सुनने को मिलता है, तो अगर आप नहीं जानते है की Degree क्या होती है और इससे कब करते है।
तो दोस्तों जब आप अपनी बारहवीं क्लास पास करने के बाद आगे की पढाई करने के लिए कोई भी यूनिवर्सिटी से किसी एक सब्जेक्ट चुनकर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते है तो आप दरअसल में डिग्री करने के लिए एडमिशन ले रहे हो। डिग्री का आसान भाषा में मतलब होता है की आप किसी एक विषय में ग्रेजुएशन करने की इच्छा रखते है। डिग्री करने के लिए आमतौर से भारत में ज़्यादातर स्टूडेंट BA, BSC, B.Com इन्ही तीन में से कोई भी एक कोर्स में एडमिशन लेते है।
जब आप इन तीनो कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तो आप एक ग्रेजुएट कहलाते है यानि इसका मतलब यह हुआ की आपने अपनी डिग्री या ग्रेजुएशन पूरी कर ली है या दूसरे शब्दों में कहे तो आपने अपनी डिग्री कोर्स को कम्पलीट कर लिए है। डिग्री एक स्टूडेंट के लाइफ में काफी महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि इसे करने के बाद करियर के बहुत सारे रस्ते खुल जाते है।
क्यूंकि डिग्री कोर्स आमतौर से 3,4, या 5 सालो का होता है तो उसमे आपको किसी एक सब्जेक्ट को विस्तार से पढ़ाया जाता है। डिग्री कम्पलीट करने के बाद आप उसके आगे की शिक्षा यानि मास्टर डिग्री, एमफिल, पीएचडी और सरकारी जॉब के लिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम देने के काबिल हो जाते है।
डिप्लोमा क्या है? (Diploma Kya Hai In Hindi)
दोस्तों अपने अपने पढाई की टाइम से ये सुन रहे होंगे के डिप्लोमा एक बहुत अच्छा कोर्स है इसके करने से ये जॉब मिल जाती है और ये करने से आपके करियर बनने का रास्ता खुल जाता है। मगर क्या अपने कभी सोचा है की आखिर ये डिप्लोमा क्या है (Diploma Kya Hai) और ये कोर्स कब करते है?
तो हम आपको आज इसके बारे में बतादे के डिप्लोमा एक ऐसा कोर्स होता है जो आप अपनी 10th और 12th पास करने के बाद कोई भी यूनिवर्सिटी से अपने मन पसंद सब्जेक्ट से एडमिशन लेकर इसे कम्पलीट कर सकते है जिसके बाद आपको डिप्लोमा का Certificate दिया जाता है। इसे करने के बाद आपके लिए सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने का रास्ता खुल जाता है।
डिप्लोमा कोर्स में आपको किसी भी एक विषय बारे में डिटेल में जानकारी दी जाती है। और इस कोर्स को छात्र के करने का मकसद सिर्फ ये होता है इसकी वजह से उसे कम समय में अच्छी सैलरी की जॉब मिल जाती है। चूंकि डिप्लोमा कोर्स 1 या 2 साल का होता है तो इतने कम समय में इस कोर्स में किसी एक ख़ास विषय जैसे इलेक्ट्रीशियन, फैशन डिज़ाइनर, कंप्यूटर, मेडिकल फील्ड में प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। टेक इसे पूरा करने के बाद आप के अंदर एक स्किल डेवेलोप हो सके।
Diploma कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है की आप इस कोर्स में दसवीं पास करने के बाद एडमिशन ले सकते है। और इस कोर्स की एक और अच्छी बात यह है की इस कोर्स को आप अपन जीवन में कब भी कर सकते है। ऐसे में डिप्लोमा कोई भी छात्र कर सकता है लेकिन इस कोर्स को ऐसे छात्र करते है जिनके परिवार की आर्थिक इस्थिति अच्छी नहीं होती है और उनको अपनी पढाई करने के लिए जॉब की जरूरत होती है तो वो लोग इस कोर्स को करते है।
Degree और Diploma में अंतर क्या है? (Degree Aur Diploma Me Antar)
अभी तक अपने इस लेख में ऊपर डिग्री क्या है और डिप्लोमा क्या है इन दोनों के बारे में विस्तार में हमने आपको जानकारी दी है और उसे ध्यान से पढ़ने के बाद आपको Degree और Diploma में अंतर क्या है यह समज में आ आगे होगा अगर फिर भी नहीं समझा है तो अब हम आपको निचे Degree Aur Diploma Me Antar इसी के बारे में बताने जा रहे है।
- Degree कोर्स आप कोई भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी से अपने पसंद के चुने गए सब्जेक्ट की पढाई कम्पलीट करने के बाद दिया जाने वाला सर्टिफिकेट को डिग्री कहते है। और वही डिप्लोमा कोर्स में आपको किसी एक व्यवसाय या स्किल को पूरी तरह से सिखाते है और उसके बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज देने के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट को डिप्लोमा कहते है।
- Diploma Course में एडमिशन आप दसवीं पास करने के बाद ले सकते है लेकिन डिग्री कोर्स करने के लिए आपका 12th पास होना ज़रूरी होता है।
- आमतौर से डिप्लोमा 6 महीने, 1 साल या 2 साल का होता है पर डिग्री कोर्स 3 साल से लेकर 5 साल तक हो सकता है।
- डिग्री कोर्स में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ साथ थ्योरी नॉलेज पर भी ध्यान दिया जाता है मगर डिप्लोमा में आपको ज़्यादा ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल वर्क पर ध्यान दिया जाता है।
- डिग्री करने के बाद आपके करियर के बहुत सारे रस्ते खुल जाते है पर डिप्लोमा करने के बाद आपका करियर सिमित जाता है।
- जब हम इन दोनों कोर्स को करने में खर्च की बात करे तो डिप्लोमा के बदले में डिग्री कोर्स करने में आपको ज़्यादा खर्च लगता है।
- डिप्लोमा आप अपने जीवन में कभी भी कर सकते है लेकिन डिग्री करने का एक समय होता है।
Diploma के कुछ टॉप कोर्सेस (Top Courses In Diploma)
- Diploma Course In Gym Instructor
- Diploma In Clinical Nutrition & Dietetics
- Diploma In Laboratory Technician
- Diploma In Information Technology
- Diploma In Computer Application
- Post Graduate Diploma In Management
- Diploma In Web Designing
- Diploma In Software Engineering
- Diploma In Fashion Designer
- Diploma In Polytechnics
- Diploma In Event Management
- Diploma In Health & Applied
Degree के कुछ टॉप कोर्सेस (Top Courses In Degree)
- Bachelor of Arts (B.A)
- Bachelor of Science (B.Sc.)
- Bachelor of Commerce (B.com)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Computer Application (BCA)
- Bachelor of Technology
- Master of Business Administration
- Bachelor of Legislative Law (LLB)
- MBBS
FAQs
Q: Degree कोर्स कितने साल का होता है?
Ans: Degree कोर्स 3 साल, 4 साल और 5 साल की होती है।
Q: Diploma कोर्स कितने साल का होता है?
Ans: Diploma कोर्स 6 महीने, 1 साल, 2 साल या फिर 3 साल का होता है।
Q: क्या डिप्लोमा बैचलर डिग्री के बराबर है?
Ans: अच्छे दरजे का डिप्लोमा एक अच्छी शिक्षा है जोकि डिग्री के दूसरे साल के बराबर होता है।
Q: Diploma कोर्स में कब एडमिशन मिलता है?
Ans: Diploma कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 10 पास होना ज़रूरी है।
Q: Degree कोर्स में कब एडमिशन मिलता है?
Ans: Degree कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12th पास होना ज़रूरी है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में Degree और Diploma में अंतर क्या है (Degree Aur Diploma Me Antar) के बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख में डिग्री और डिप्लोमा में अंतर समझ में आ गया होगा और आपको इस लेख में कुछ नया जानने को मिला होगा क्यूंकि हर एक लेख को लिखने के पीछे हमारा मकसद आपको कुछ नयी जानकरी देना होती है। अगर आपको ये लेख पसंद आयी है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।
इन सब को भी पढ़ें: