दोस्तों, आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेख Current Account Kya Hai में इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाल है। अगर आप भी करेंट अकाउंट (Current Account) ये नाम बैंक में सुना है मगर इसके बारे में नहीं जानते है की आखिर करंट अकाउंट क्या है तो आज आप के इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद करंट अकाउंट के बारे में सबकुछ जान जायेगे।
हमेशा लोग जब किसी भी बैंक में अपना खाता खोलने के लिए जाते है तो उनसे बैंक में पूछा जाता है की आपको Saving Account और Current Account में से कोनसा अकाउंट खोलना है। तो हम सोच में पढ़ जाते है की करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है। जिसके कारण हमें बहुत परेशानी होती है। तो मैं आपको बतादू की एक Current Account और Saving Account बहुत अंतर होता है।
Saving Account यानि बचत खाता उस अकॉउंट को कहते है जिसमे एक आदमी अपने पर्सनल लेन देन के लिए बैंक में खोलवाता है। कोई भी बैंक में दोनों खाते के लिए अलग अलग नियम होते है। जो हमें अकाउंट खोलने से पहले हमें ये सब जानकारी होना चाहिए। तो इस लेख में हम आपको आज यही सारी जानकारी विस्तार देने वाले है जिसे पढ़ने के बाद आपको कभी इस विषय पर परेशानी नहीं होगी।
इस लेख में हम आपको चालू खता किसे कहते है (Current Account Kya Hai), और करंट अकाउंट के क्या फायदे और नुकसान है, करंट अकाउंट को कैसे खोलते है और करंट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ऐसे साब सवालो के जवाब एक एक करके हम जानेगे। तो चलिए इस लेख की शुरुआत Current Account क्या है (What Is Current Account In Hindi) करते है।
Contents
Current Account Kya Hai
करंट अकाउंट बैंक का एक ऐसा खाता होता है जिसमे बड़ी मात्रा में पैसा जमा कराना और निकाला जाता है और या फिर एक ऐसा खाता जिसमे में पैसा जमा करने और निकलने की कोई सिमा नहीं होती है उस खाते को Current Account कहते है। करंट अकाउंट खता उद्योगपतियों, फर्म, कंपनी वगैरा के लिए होता है। और ये एक प्रकार का डिपोसिट अकाउंट होता है, और इस अकाउंट में बहुत ज़्यादा ट्रांसक्शन होती है और बैंक द्वारा यह अकाउंट उन कस्टमर के लिए ओपन किया जाता है जो कस्टमर बैंक के साथ बहुत ज्यादा ट्रांसक्शन करता है।
चालू खाते की एक खासियत यह होती है की इसमें से कस्टमर दिन भर में कितनी भी बार पैसे निकाल और दाल सकता है, वो भी बिना किसी चार्ज कटे। लेकिन, इसमें जमा पैसे पर बैंक कोई ब्याज (Interest) नहीं देती है। चालू खाते में Overdraft (जमा रकम से ज़्यादा पैसा निकालने) की भी सुविधा मिल सकती है।
करंट अकाउंट खोलने का मतलब ना तो जमा पैसे पर ब्याज कमाने का उद्देश्य होता है और ना ही बचत के उद्देश्य होता है, बल्कि ये अकाउंट बिज़नेस की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए बैंक इसपर कोई (Interest) नहीं देती है। ये एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके अंदर हर समय लेन देन चलता रहता है। इस लिए Current Account और Financial Account या चालू खाता भी कहते है।
ये भी पढ़ें: Internet Banking क्या होता है?
करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते है?
अगर आप बैंक में अपना एक अपना करंट अकाउंट खोलना चाहते है तो ये भी पता होना चाहिए के करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते है और ये सब किस काम के लिए इस्तेमाल किये जाते है। अगर हम चालू खाते की बात करे तो ये सुविधा के अनुसार कई प्रकार के होते है लेकिन कुछ सबसे महत्वपूर्ण प्रकार है जिनके बारे में हम आज आपको निचे बता रहे है।
Standard Current Account
करंट अकाउंट के प्रकार के इस अकाउंट में महीने का एवरेज बैलेंस हमेशा होना चाहिए और इस अकाउंट के अंदर Cheque Books, Debit Card, Overdraft Facility, वगैरा फैसिलिटी हमें मिलती है। और इस अकाउंट के अंदर हमें इसके इलावा और भी बहुत सी फैसिलिटी जैसे Internet Banking, SMS Banking, Free RTGS और NEFT Transaction जैसी सुविधा भी मिलती है। ये एक नॉन इंटरेस्ट और एक डिपाजिट अकाउंट भी है। तो अगर कोई बिज़नेस के लिए एक Current Account खोलना चाहता है तो खोल सकता है।
Packaged Current Accounts
इस प्रकार के करंट अकाउंट में अकाउंट के अंदर भी अकाउंट के मालिक को बहुत साड़ी फैसिलिटी दी जाती है जैसे Travel Insurance, Medical Support, Roadside Assistance, etc. और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते है। इस करंट अकाउंट के अंदर कस्टमर की जरूरत के हिसाब से और भी बहुत साड़ी फैसिलिटी प्रोवाइड कराइ जाती है।
Single Column Cash Book
Simple Cash Accounts और Single Column Cash Book भी एक Current Account है यह अकाउंट डेली ट्रांसक्शन की मंजूरी देते है। लेकिन इस अकाउंट के अंदर ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी नहीं मिलती है। यह अकाउंट एक बिज़नेस के लिए बहुत ही अच्छा होता है। क्यूंकि यह किसी बिज़नेस के लिए कॅश बुक का काम करता है।
इस प्रकार का करंट अकाउंट भी अकाउंट मालिक को बहुत सारे एक्सक्लेसिव ऑफर्स और बेनेफिस प्रोवाइड करता है।
Foreign Currency Accounts
यह उस व्यक्ति के लिए होता है जिसको अपने बिज़नेस के लिए ट्रांसक्शन दूसरे देशो में करनी पड़ती है। Foreign Currency में ट्रांसक्शन करने के लिए यह सबसे अच्छा अकाउंट होता है। क्यूंकि ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिसमे फॉरेन कंट्री में ट्रांसक्शन करनी पड़ती है, तो उन बिज़नेस के लिए यह एक बिलकुल परफेक्ट अकॉउंट है।
ये भी पढ़ें: Credit Card क्या है
चालू खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर एक चालू खाता (Current Account) खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले पता होना चाहिए के ये अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है और कौन कौन से दस्तावेज सबसे महत्वपूर्ण है। तो अब हम आपको इन सब दस्तावेज की लिस्ट निचे बता रहे है जिन्हे करंट अकाउंट खोलने जाने से पहले जमा करले।
- Pan Card (पैन कार्ड)
- साझेदार कार्य (अपने बिज़नेस में किसकी साझेदारी है) उसका सर्टिफिकेट (Partnership Deed For Partnership Firm)
- निवेश का परमारपत्र, एसोसिएशन के ज्ञापन और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (Certificate Of Incorporation For Companies)
- बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक (Cheque For Account Opening)
- फर्म/कंपनी/एचयूएफ का पता प्रमार (Firm/Company/HUF Address Proof)
- सभी भागीदारों / निदेशकों का आईडी और पता प्रमार (Address Proof & ID Proof)
करंट अकाउंट के फायदे
अभी तक अपने Current Account क्या है, Current Account कितने प्रकार के होते है ये सब के बारे में ऊपर पढ़ा है तो अब हम आपको करंट के फायदे कितने है इसके बारे में निचे बता रहे है। तो चलिए जान लेते है की करंट अकाउंट से कौन कौन से फायदे होते है
- करंट अकाउंट खोलने पर आप कितना चाहे उतना दिन भर में ट्रांसक्शन कर सकते है इसके लिए कोई लिमिट नहीं होती है।
- Current Account से आप जितनी मर्जी हो उतना दिन भर पैसा निकाल भी सकते है इस पर भी कोई लिमिट नहीं होती है।
- Current Account में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलते है जो आपको एक सेविंग अकाउंट में कभी नहीं मिलते है।
- करंट अकाउंट में कोई भी बिजनेसमैन चेक, डिमांड ड्राफ्ट से डायरेक्ट पेमेंट कर सकता है।
- चालू खाते में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
- करंट अकाउंट में आप कितनी भी रकम रख सकते है इसके लिए बैंक आपसे कोई भी टैक्स नहीं लेती है।
- करंट में आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे और बहुत सारे फैसिलिटी मिलती है।
करंट अकाउंट के नुक़सानात
अगर आपके पास चालू खाता या करंट अकाउंट है तो आपको इसके नुक़सानात के बारे में तो पता होगा अगर नहीं पता है तो अब हम आपको निचे इसके नुक़सानात के बारे में बताने जा रहे है।
- करंट अकाउंट में आपके जमा जैसे पैसो पर कोई भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाता है फिर चाहे आपके अकाउंट में कितना भी पैसा क्यों ना हो।
- करंट अकाउंट में आपको एक मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है इसके कम होने या फिर ना होने पर आपके अकाउंट का रिस्क बढ़ जाता है या फिर वो अकाउंट बंद भी हो सकता है।
- Current Account को रखरखाव का चार्ज भी बैंक को देना होता है जो की सेविंग अकाउंट मेंआपको सिर्फ सर्विस के चार्ज को देना पड़ता है।
- इस अकाउंट में एक लिमिट सेट होती है यानि चेक लिमिट से अधिक पैसा निकालने और डालने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।
- इसमें चेकबुक के गलत काम का दर बना रहता है।
करंट अकाउंट में बैलेंस कितना होना चाहिए
अब आप सोच रहे होंगे के आखिर करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए तो मैं आपको बता दो की अलग अलग बैंको में करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए अलग अलग शर्त होती है। कुछ बैंको में कम से कम 5000 रुपये रखने का मिनिमम बैलेंस नियम होता है तो कुछ बैंक में 10000 रुपये रखने का मिनिमम बैलेंस लिमिट है। और इस से बड़े केटेगरी के करंट अकाउंट में और ज़्यादा मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट होती है।
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?
Current Account Kya Hai जानने के बाद आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में ही विस्तार में जानकारी देते है :
- सेविंग बैंक अकाउंट में आप सिर्फ इतना पैसा ही निकाल सकते है जितनी बैंक आपको लिमिट देता है, लेकिन करंट बैंक अकाउंट में आप अनलिमिटेड पैसा निकाल और दाल सकते है।
- करंट अकाउंट में आपको जमा पैसो पर कोई भी ब्याज नहीं मिलता है लेकिन सेविंग अकाउंट में आपको जमा पैसो पर ब्याज मिलता है।
- सेविंग अकाउंट आप जीरो बैलेंस पर भी खोल सकते है लेकिन करंट अकाउंट में आप को मिनिमम बैलेंस देना पड़ता है नहीं तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।
- सेविंग बैंक अकाउंट में बैलेंस रखने की एक लिमिट होती है, अगर आप उस लिमिट से ज्यादा बैलेंस रखते है तो आपको टैक्स देना पड़ता, लेकिन करंट अकाउंट में कोई लिमिट नहीं होती है और उसपर आपको टैक्स भी नहीं देनी होती है।
- सेविंग अकाउंट कोई भी आम व्यक्ति भी ये अकाउंट खोला सकता है लकिन करंट अकाउंट सिर्फ बिजनेसमैन, कंपनी, धंदा व्यापार करने वाले व्यक्ति ही इसे खोल सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Que: करंट अकाउंट के क्या फायदे हैं?
Ans: करंट अकाउंट में सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको जितनी बार जरुरत हो उतनी बार पैसा निकालने और जमा करने की अनुमति मिलती है।
Que: करंट अकाउंट की लिमिट कितनी है?
Ans: करंट अकाउंट में पैसा निकालने और डालने की कोई लिमिट नहीं होती है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको Current Account Kya Hai और करंट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है में आपको विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के माध्यम से करंट अकाउंट के बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपके सारे सवालो के जवाब यहाँ पर मिल गए होंगे। अगर आपको इस लेख से कुछ जानने को मिला है या फिर ये लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।
nice post, i love your articles,
I have got to learn a lot in this post and I want to read more of your articles, the language of your articles is very simple, I have liked the way of understanding the topics of your articles,
You inspire me
my time Donate for you