करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है?

Rate this post

दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति के पास करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट होता ही है मगर क्या आपको पता है के करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको Current Account और Saving Account में क्या अंतर है इसके बारे में इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार में जानकारी देने वाले है तो अगर आपको नहीं पता है तो यह लेख आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

आज के समय में हर व्यक्ति खूब पैसा कमाना चाहता है जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है जिससे थोड़े बहुत पैसे कमा सके। और फिर पैसा कमाने के बाद सभी तरह के खर्चे करने के बाद जो पैसा बच जाता है तो वो उस पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में जाता है जहा पर उसे एक बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत होती है।

जब आप बैंक में अपने लिए एक अकाउंट खोलने जाते है तो आपको उसके लिए बैंक में फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको दो तरह के अकाउंट का विकल्प होता है जिसमे एक Saving Account होता है दूसरा Current Account होता है फिर यहाँ पर हम कंफ्यूज हो जाते है की मुझे कोनसा अकाउंट खोलना चाहिए या फिर मेरे लिए कोनसा अकाउंट सही होगा।

इसके इलावा फिर कभी भी आप ATM पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट में जाते है तो आपको वहा पर भी सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिलता है। वैसे यहाँ पर अगर किसी ऑप्शन पर क्लिक करके पैसे तो निकाल सकते है उसमे कोई बात नहीं होती है पर बहुत सारे लोगो इन दौड़ने अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से यहाँ पर परेशान होकर खड़े रहते है।

तो इसी परेशानी को देखते हुए हमारी टीम ने सोचा की क्यों ना हम इस पर बहुत ही आसान शब्दों एक लेख लिख कर लोगो को इसके बारे में विस्तार में जानकारी दे के आखिर Saving Account और Current Account में क्या अंतर होता है। मगर इससे पहले हमें Saving Account क्या है और Current Account क्या होता है इसके बारे में जानना पड़ेगा।

Saving Account क्या है – Saving Account Kya Hai In Hindi

किसी भी बैंक में दो प्रकार के अकाउंट होते है जिसे हम सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के नाम से जानते है लेकिन ये दोनों अकाउंट के काम एक दूसरे से बिलकुल अलग अलग होते है। सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते है। सेविंग अकाउंट हर एक व्यक्ति चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब हर एक के लिए होता है।

सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल एक आम नागरिक अपनी मेहनत की बची हुई कमाई को इस अकाउंट बचत करने के जमा लिए करता। और सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल एक आम नागरिक अपने पैसे सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए करता है। अगर आप भी अपने बचत किये हुए पैसे को सुरक्षित जमा करना चाहते है तो आपको अपने किसी भी नज़दीकी बैंक में जाकर अपने अपने लिए एक सेविंग अक्कुनत खोलवाना होता है।

भारत के किसी भी बैंक में सबसे ज़्यादा सेविंग अकाउंट को ही खोलवाया और इस्तेमाल किया जाता है। क्यूंकि भारत में ज़्यादातर लोग मिडल क्लास है जो बैंक में यही अकाउंट के प्रकार को खोलवाता है। सेविंग अकाउंट खोलने का एक फायदा ये है की बैंक आपको आपके जमा पैसे पर हर साल 3.5% से 4% तक का उसपर ब्याज आपको देता है जब कि दूसरे तरफ़ एक प्राइवेट बैंक आपको 6% तक का भी आपकी रकम पर ब्याज देता है।

Current Account क्या है – Current Account Kya Hai In Hindi

Saving Account की तरह ही Current Account भी एक प्रकार का Bank Account है। जिसे हिंदी में चालू खाता कहा जाता है। इस अकाउंट का इस्तेमाल बैंक में बड़ी मात्रा में पैसा जमा कराना और निकालने के लिए होता है या फिर एक ऐसा खाता जिसमे बैंक में एक बार में कितना भी पैसा जमा कराना और निकालने के लिए होता है तो उस खाते को हम करंट अकाउंट कहते है।

करंट अकाउंट बड़े बड़े उद्योगपतियों, फर्म, कंपनी वगैरा के लिए होता है। और बैंक का एक प्रकार का डिपाजिट अकाउंट होता है। इसमें आप दिन भर में पैसे निकालने और जमा कराने की कोई लिमिट नहीं होती है। बैंक के द्वारा ये अकाउंट उन कस्टमर के लिए खोला जाता है जिनका बैंक से बहुत ज्यादा लेन देन होता है। और करंट अकाउंट में सेविंग अकाउंट की तरह बैंक जमा पैसे पर कोई भी ब्याज इंटरेस्ट नहीं देता है।

एक कहलू खाते में Overdraft (जमा रकम से ज्यादा पैसा निकालने) की सुविधा भी मिलती है। किसी करंट अकाउंट को खोलने का मतलब ना तो जमा पैसे पर ब्याज कमाने का उद्देश्य होते है, बल्कि ये अकाउंट बिज़नेस ट्रांसक्शन करने के लिए होता है इसलिए बैंक इस पर कोई इंटरेस्ट यानि ब्याज नहीं देता है। यह एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके अंदर हर समय लेन देन चलता रहता है। इस लिए इसे हम Current Account और Financial Account भी कहते है।

ये भी पढ़ें: बैंक क्या है और बैंक के कितने प्रकार होते है?

करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है?

करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट दोनों का अपनी अपनी जगह अलग अलग काम है और दोनों बैंक अकाउंट महत्व रखते है। लेकिन इन दोनों अकाउंट के प्रकार के बीच में कही अंतर भी है जिन्हे जानना आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है जो आज हम आपको निचे बताने वाले है।

  • Saving Account वो अकाउंट का प्रकार है जो कोई भी व्यक्ति, आम नागरिक आसानी से बैंक में खोलवा सकता है। जबकि करंट अकाउंट सिर्फ वही लोग ओपन करा सकते है जो जो लोग कारोबारी और बिजनेसमैन है।
  • सेविंग अकाउंट आप जीरो बैलेंस पर भी खोल सकते है लेकिन करंट आकउंट के लिए आपको मिनिमम बैलेंस पर ही खोल सकते है।
  • सेविंग अकाउंट में आपको अपनी जमा राशि पर सालाना 3 से 5 प्रतिशत तक का ब्याज बैंक देती है। जबकि करंट अकाउंट में आपकी जमा पैसो पर कोई भी ब्याज बैंक नहीं देती है।
  • सेविंग अकाउंट में आप अपने हिसाब से कम से कम पैसे भी जमा कर सकते है लेकिन करंट अकाउंट में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है।
  • सेविंग अकाउंट में पैसे का लेन देन करने के लिए एक सिमा होती है लेकिन करंट में आप को पैसे का लेन देन करने की कोई सिमा नहीं होती है।
  • करंट अकाउंट में आपको overdraft की सुविधा मिलती है लेकिन सेविंग अकाउंट में आपको ऐसी कोई भी सुविधा नहीं मिलती है यानि की करंट अकाउंट में आप अपने जमा पैसे से अधिक पैसा बैंक से निकाल सकते है।और फिर बाद जब आप वो पैसे बैंक को जमा करेंगे तो आपसे ब्याज दर के साथ वो पैसे ले लिए जायेगे।
  • सेविंग अकाउंट में आप कम Minimum Balance रखने की जरूरत होती है जबकि करंट अकाउंट में आपको अच्छा ख़ासा Minimum Balance मेन्टेन करने पड़ता है।

आज अपने क्या जाना 

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख में कुछ नया जानने को मिला होगा और इस लेख में आपके सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

इन सब को भी पढ़ें: 

Share It

Leave a Comment