Chat GPT Kya Hai In Hindi: दोस्तों अगर आप इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो अपने ज़रूर Chat GPT क्या है और ये कैसे काम करता है (Chat GPT Full Form) के बारे में सुना और पढ़ा होगा क्यूंकि ये अभी नवंबर में लांच हुआ है और तब से ही पूरी दुनिया में इसके बारे में बात की जार रही है। हर व्यक्ति और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट इसके बारे में अपनी राय दे रहे है। तो हमने सोचा के क्यूना इसपर एक विस्तार में लेख लिखकर आपको इसके बारे में जानकारी दे।
आज के समय में इंटरनेट पर सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की Chat GPT के आने से गूगल सर्च जैसे बहुत सारे प्लेफॉर्म का इस्तेमाल ख़त्म हो जायेगा। और इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है की इसके आने से इंसानी नौकरिया भी ख़त्म हो जाएगी और कई लोगो का कहना है ये कई सारे सॉफ्टवेयर, गूगल को भी रेप्लस करने की क्षमता रखता है। आप इतना सब कुछ सुनने के बाद ये सोच रहे होंगे आखिर ये Chat GPT की सच्चाई क्या है और ये सब कितना सच और कितना गलत है। तो आज हम यही सब इस आर्टिकल में समझने की कोशिस करेंगे।
Chat GPT को Open AI के द्वारा डेवेलोप किया गया है जो की बिलकुल गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है। मगर हम गूगल पर अपनी कोई भी परेशानी को सवाल की शकल सर्च करते है और गूगल फिर उसका जवाब आपको आर्टिकल की शकल में देता है लेकिन इसका Chat GPT का आपके सवाल का जवाब देने का तरीका गुल से बिलकुल अलग है। जहा गूगल आपके सवाल का जवाब बहुत सारे लेख की शकल में देता है वही Chat GPT आपको आपके सवाल का सीधा और सतित जवाब देता है।
आप गूगल की तरह ही कोई भी सवाल का जवाब Chat GPT से पूछ सकते है, ये उस सवाल का जवाब आपको एक आर्टिकल के रूप में दिखता है। चलिए ज़्यादा देर न करते हुए Chat GPT Kya Hai (What Is Chat GPT In Hindi) और ये कैसे काम करता है, Chat GPT का Full Form इसके बारे में एक एक करके के जानते है।
Contents
- 1 Chat GPT क्या है 2023? (Chat GPT Kya Hai)
- 2 Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है? (Chat GPT Full Form)
- 3 Chat GPT कैसे काम करता है? (How Chat GPT Works In Hindi)
- 4 Chat GPT का इतिहास (History Of Chat GPT)
- 5 Chat GPT की विशेषताएं (Features Of Chat GPT In Hindi)
- 6 Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे
- 7 Chat GPT और Google में क्या अंतर है
- 8 Chat GPT के फायदे क्या है
- 9 Chat GPT के नुक्सान क्या है
- 10 क्या Chat GPT गूगल सर्च इंजन को ख़तम कर सकता है?
- 11 FAQs
- 12 आज अपने क्या जाना
Chat GPT क्या है 2023? (Chat GPT Kya Hai)
Chat GPT ये Open AI के द्वारा डेवेलोप किया गया एक Chatbot है, जो पूरी तरह से Artificial Intelligence पर काम करता है। इंग्लिश में Chat GPT का फुल फॉर्म “Chat Generative Pre-Trained Transformer” है। Chat GPT से आप टेक्स्ट फॉर्म में बात कर सकते है उससे अपने सवाल का जवाब पूछ सकते है।
अभी फिलहाल के समय में इसकी लॉन्चिंग होने की वजह से Chat GPT अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है। आप के जो भी सवाल है जैसे आप गूगल सर्च इंजन पर लिखकर जवाब जानते है वैसे ही आप इसपर भी अपना सवाल का जवाब लिखकर जान सकते है, जिसके बाद आपको Chat GPT आपके सवाल का जवाब विस्तृत में देता है।
Chat GPT सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये है की जब आप इससे कोई भी सवाल पूछते है तो यह आपको गूगल की तरह बहुत सारी वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह आपको आपके सवाल का सीधा जवाब देता है। Chat GPT आपको स्कूल, जॉब्स छुट्टी की एप्लीकेशन, किसी विष्य पर निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, लव लेटर, बायोग्राफी और बहुत सारे लेख लिख कर दे सकता है।
Chat GPT को इसी साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया था और इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। इसको इस्तेमाल करने वालो की संख्या अभी तक 2 Million से अधिक हो गयी है।
Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है? (Chat GPT Full Form)
Chat GPT का इंग्लिश में फुल फॉर्म “Chat Generative Pre Trained Transformer” है। जब आप गूगल पर किसी भी चीज़ या अपने सवाल को सर्च करते है तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज़ से सम्भंदित बहुत सारी वेबसाइट की लिंक आपके सामने लता है जिसमे आपके सवाल जवाब होता है परन्तु Chat GPT इससे बिलकुल अलग तरीके से काम करता है। इसपर जब आप कोई सवाल सर्च करते है तो Chat GPT आपको उस सवाल का डायरेक्ट जवाब दिखाता है।
ये भी पढ़ें: Web 3.0 क्या है और ये कैसे दुनिया बदल देगा?
Chat GPT कैसे काम करता है? (How Chat GPT Works In Hindi)
जब आप Chat GPT की वेबसाइट chat.openai.com पर जायेगे तो आपको इसपर Chat GPT कैसे काम करता है इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी गयी है। जैसा के हमने आपको ऊपर बताय है की Chat GPT पूरी तरह से Artificial Intelligence पर काम करता है और यह एक Artificial Intelligence Bot है जो की आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बहुत सारे जगहों से ढूंढ कर कम समय में आपके सामने उपलब्ध कराता है।
अभी फ़िलहाल Chat GPT प्रोटोटाइप दुनिया में लांच किया गया है जो अभी सिर्फ इंलिश भाषा में ही उपलब्ध है और काम करता है। वैसे जबसे ये लांच हुआ है तबसे Chat GPT को इस्तेमाल करने वालो की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है फ्यूचर में Chat GPT का इस्तेमाल किया जायेगा और इसे बहुत सारी अन्य भाषा में भी लांच किया जा सकता है।
Chat GPT कैसे काम करता है ये तो हमने ऊपर आपको समझने की पूरी कोशिश की है मगर इसे और आसानी से समझने के लिए हमें पहले इसके फुल फॉर्म के मतलब को समझना होगा।
- Generative का मतलब जनरेट करने वाला या फिर किसी चीज़ को बनाने वाला।
- Pre-Trained का मतला होता है जो पहले से ही किसी काम को करने के लिए ट्रैन हो और इसे फिर से ट्रेन करने की जरूरत नहीं होती।
- Transformer का मतलब होता है ऐसा Machine Learning Model जो दिए गए टेक्स्ट को समझ कर वैसा रियेक्ट करे।
Chat GPT को पहले सी ही ट्रेन किया जा चूका है और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें मौजूद देता को इस्तेमाल किया गया है। जब आप Chat GPT से कोई भी सवाल पूछते है तो ये आपको इसी डेटा में जवाब को खोज कर आपके सामने सही भाषा में लेख के रूप में लता है।
Chat GPT का इतिहास (History Of Chat GPT)
Chat GPT की शुरुआत साल 2015 में Sam Altman नाम के व्यक्ति द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर की गयी थी। जब इस चीज़ की शुरुआत की गयी थी तब ये सिर्फ एक नॉन फॉर प्रॉफिट कंपनी थी। और जब ये शुरू की गयी थी उसके 2 साल के बाद ही इस कंपनी को एलन मस्क के द्वारा छोड़ दी गयी थी।
इसके बाद में इस कंपनी में बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा इसमें निवेश किया गया था और फिर 30 नवंबर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया। Open AI के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 हफ्ते में ही 10 मिलियन यूज़र इसको इस्तेमाल करने लगे थे।
Chat GPT की विशेषताएं (Features Of Chat GPT In Hindi)
अभ तक अपने Chat GPT क्या है (Chat GPT Kya Hai) तो चलिए अब हम आपको इसके कुछ मुख्य विशेषताएं क्या क्या है। Chat GPT की सबसे प्रमुख विशेषता यह है की आप जो भी सवाल इससे लिख कर पूछते है उन सब का जवाब यहाँ पर आपको बिलकुल विस्तार में एक लेख की फॉर्म में प्रदान किया जाता है।
- Chat GPT का इस्तेमाल कंटेंट तैयार करने के लिए आसानी से किया जा सकता है।
- यहाँ पर आप जो भी सवाल पूछते है उसका जवाब आपको रियल टाइम में और बिलकुल विस्तार में पढ़ने को मिलता है।
- इस सुविधा का इस्तेमाल आपसे कोई भी तरह का [पैसा नहीं लिया जाता है यानि ये गूगल की तरह बिलकुल फ्री प्लेटफार्म है।
- आप इसकी मदद से बायोग्राफी, लव लेटर, अप्लीकेशन, निबंध, सिर्फ बोलने पर आपको लिख कर पूरी तैयार मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: Metaverse क्या है और यह कैसे काम करता है?
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे
अगर आप भी Chat GPT का इस्तेमाल करना चाहते है मगर आपको नहीं पता है की इसका इस्तेमाल कैसे करे तो मैं आपको बतादू की Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसपर अकाउंट बनाना पड़ता है इसके बाद आप आसानी से Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है।
Chat GPT करने के लिए आप हमारे साथ निचे दिए हुए स्टेप्स को स्टेप बय स्टेप फॉलो करते जाये:
Step 1#
सबसे पहले आप अपना वेब ब्राउज़र यानि Chrome Browser को ओपन करे और फिर उसमे chat.openai.com वेबसाइट को सर्च करके ओपन करे।
Step 2#
फिर यहाँ पर आपके सामने दो ऑप्शन “Login” और “Sign Up” का तो आपको “Sign Up” पर क्लिक करना है।
Step 3#
फिर इसके बाद आप अपना Email ID डालकर अपना अकाउंट बना ले।
Step 4#
इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT के अंदर सेलेक्ट करना है।
Step 5#
इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में एंटर करना है और फिर अपना फ़ोन नंबर एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करे।
Step 6#
आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप उस OTP को एंटर करके Verify पर क्लिक करना है।
Step 7#
अपना मोबाइल नंबर ववेरीफाई करवाते ही आपका अकाउंट Chat GPT में पूरी तरह से तैयार हो जायेगा।
Chat GPT और Google में क्या अंतर है
Chat GPT में आप जो भी सवाल पूछते है और उसका जो जवाब आता है उसे एक डाटा के तौर पर स्टोर कर लिया जाता है, जबकि वही गूगल में लेटेस्ट अपडेट डेली आते रहती है जिससे ुपड़ते की हुई जानकारी हमें पढ़ने को मिलती है।
Chat GPT पर आपके सवालो के जवाब इंटरनेट की ज़रिये नहीं मिलता है, जबकि गूगल पर आपका सर्च किया हुआ सवाल का जवाब गूगल आपको इंटरनेट पर सर्च करके ही देता है।
Chat GPT पर आपको आपके सवालों का जवाब देने के लिए इंटरनेट पर सर्च नहीं करता है, जबकि गूगल आपके सवालो का जवाब देने के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है।
Chat GPT आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का एक ऐसा नायाब नमूना है जिसे यूज करके आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है की आने वाले समय में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण रोल निभाने वाला है।
Chat GPT को एक्सेस करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है ये तो सही बात है। लेकिन आपके सवाल के जवाब के लिए ये टूल इंटरनेट पर सर्च नहीं करता है बल्कि इसमें मौजूद डेटा से ही आपको जवाब मिलता है।
Chat GPT के फायदे क्या है
Chat GPT Kya Hai और Chat GPT Full Form क्या है इतना सब कुछ जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे Chat GPT के आखिर फायदे क्या है और इससे हमें क्या फायदा होगा तो अब हम आपको यही बताने जा रहे है।
- Chat GPT यूज़र के सवाल का सीधा कर विस्तृत जवाब देता है।
- Chat GPT पर पूछा गया सवाल का जवाब आपको कुछ ही मिंटो में मिल जाता है।
- Chat GPT पर आपको आपके सवाल का जवाब एक लेख की शकल में दिया जाता है।
- Chat GPT पर आपको गूगल की तरह अपने सवाल का जवाब अलग अलग वेबसाइट में ढूंढ़ना नहीं पड़ता है।
- Chat GPT को आप बता सकते है की आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट है या नहीं।
- Chat GPT का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है।
Chat GPT के नुक्सान क्या है
- Chat GPT के पास गूगल की तरह बहुत सारा डेटा नहीं है और Chat GPT के पास गूगल के बदले बहुत ही सिमित डेटा है।
- बहुत सारे ऐसे सवाल है जिनके Chat GPT आपको सटीक जवाब नहीं देता है।
- क्यूंकि Chat GPT अभी फ़िलहाल में लांच हुआ है तो इस लिए अभी ये सिर्फ इंग्लिश भाषा में है।
- Chat GPT की ट्रेनिंग 2022 के शुरुआत में ख़तम हो गयी थी ,इस लिए आपको इसमें इसके बाद की हुई घटना के बारे में सही जानकारी नहीं है।
क्या Chat GPT गूगल सर्च इंजन को ख़तम कर सकता है?
अगर अभी के समय की बात करे तो Chat GPT गूगल को कही से भी खतम नहीं कर सकता है क्यूंकि इसके पास गूगल के मुकाबले में बहुत ही सिमित जानकारी है और ये गूगल की तरह बहुत सारे विकल्प भी नहीं देता है। Chat GPT पर आपको उसी सवाल का जवाब मिल सकता है जो उसकी डाटा स्टोर में मौजूद हो।
इसके उलट देखे तो गूगल के पास आज के समय में डेटा की कोई भी कमी नहीं है आपको गूगल पर हर प्रकार की जानकारी चुटकी बजाते ही मिल जाती है और इसी के साथ गूगल आपको अपने सवाल के साथ बहुत सारे विकल्प देता है। जैसे आर्टिकल, वेबसाइट, पैसा कमाना, वीडियो, इमेज, न्यूज़ वगैरा।
FAQs
Q: Chat GPT क्या है?
Ans: Chat GPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जो की यूज़र के सवालो के जवाब देता है।
Q: Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: Chat GPT का फुल फॉर्म “Chat Generative Pre-Trained Transformer” है।
Q: Chat GPT को किसने बनाया है?
Ans: Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है.
Q: Chat GPT का मालिक कौन है?
Ans: Chat GPT का मालिक Sam Altman है।
Q: क्या Chat GPT गणित के सवालो को हल कर सकता है?
Ans: अभी फ़िलहाल Chat GPT नया होने की वजह से इस प्रकार की ट्रेनिंग नहीं मिली है, इसलिए यह गणित के सवालो को हल नहीं कर सकता है।
Q: Chat GPT को कब लांच किया गया था?
Ans: Chat GPT को इसी साल 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया था।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको Chat GPT जो अभी फ़िलहाल बहुत ही ज़्यादा चर्चा का विष्य बना हुआ है उसके बारे में जैसे Chat GPT क्या है (Chat GPT Kya Hai) और यह कैसे काम करता है, Chat GPT Full Form इन सब सवालो के जवाब आपको इस लेख में विस्तार में देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आयी है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।
इन सब को भी पढ़ें: