दोस्तों आज हम आपको इस लेख में BSNL का मालिक कौन है और बीएसएनएल किस देश की कंपनी है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है अगर आपको नहीं पता है की BSNL क्या है और BSNL Ka Malik Kaun Hai तो आपके लिए ये लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े आपको बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा।
बीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड देश की सबसे पुराणी टेलीकॉम कंपनी में से एक है। शुरुआती दिनों में ये कंपनी एक सरकारी कंपनी के तौर पर काम करती थी लेकिन परन्तु बाद में यह कंपनी एक प्राइवेट कंपनी की तरह फुल टाइम काम करने लगी। शुरुआत में सरकार की तरफ से कुछ कंपनियों को टेलीकॉम सर्विस देने की अनुमति थी जिसमे से एक बीएसएनएल भी शामिल थी लेकिन आज भी बहुत ही कम लोग है जिन्हे इसके बारे में यह पता होगा की यह कंपनी टेलीग्राफ के समय से ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी थी।
तो आज हम ऐसे ही बहुत सारी जानकारी जैसे बीएसएनएल की स्थापना कब हुई और बीएसएनएल किस देश की कंपनी है और BSNL का मालिक कौन है सवालो के जवाब मिलेंगे इसलिए हमारी आपसे गुज़ारिश है की आप इस लेख को पूरा आखिर तक पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूलें। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए सबसे पहले जानते है की बीएसएनएल क्या है (BSNL Kya Hai In Hindi).
Contents
बीएसएनएल क्या है – BSNL Kya Hai In Hindi
दोस्तों ये तो आप सब को पता है की बीएसएनएल भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है और यह कंपनी सबसे पहले देश में सिम प्रदाता कंपनी है। इस कंपनी की सिम का इस्तेमाल करके हम कही भी किसी भी कंट्री में बात कर सकते है। BSNL पुरे भारत देश में फ़ोन कॉल और मेसेज के साथ साथ इंटरनेट की सेवा भी देती है और पुरे देश की लोकल मार्किट के लिए ब्रॉडबैंड सुविधा भी देती है। इस कंपनी की ब्रांच हमें भारत के हर शहर में देखने को मिल जाती है।
BSNL का फुल फॉर्म Bharat Sanchar Nigam Limited है और इस कंपनी की शुरुआत भारत की सरकार के द्वारा किया गया था। और क्या आपको पता है की इस कंपनी नाम बीएसएनएल भारत की भाषा से लिया गया था जिसे इंग्लिश में “Indian Communication Corporation Limited” कहते है।
जैसा के हमने आपको पूरा बताया है की यह भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है जिसका इतिहास ब्रिटिश काल से जुड़ा हुआ है जिस समय टेलीग्राम का इस्तेमाल किया जाने लगा था टेलीग्राम का कार्य 1850 को शुरू हुआ था और यह 1980 तक चला फिर उसके बाद टेलीग्राम कार्य सरकार ने बीएसएनएल कंपनी के ऊपर दाल दिया था।
BSNL का मालिक कौन है – BSNL Ka Malik Kaun Hai
बीएसएनएल कंपनी के बारे में और कुछ बताने से पहले हमें सबसे पहले BSNL का मालिक कौन है (BSNL Ka Malik Kaun Hai) इसके बारे में जान लेना चाहिए। बीएसएनएल पर मालिकाना हक़ पूरा भारत सरकार का है और यह कंपनी देश भर में इंटरनेट और मोबाइल से जुडी सुविधा देती है।
बीएसएनएल कंपनी को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया था और इसे भारत सरकार के द्वारा ही चले जाता है इसे पुरे देश में भारत संचार निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। और सिकी शुरुआत भारत सरकार ने 15 सितम्बर 2000 में की थी जबसे लेकर अब तक यह अपनी सर्विस लोगो को प्रदान कर रही है। इस कंपनी का सबसे ज़्यादा भारत देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे यह दुकानदारों और वयोपरियों को लैंडलाइन के जरिये इंटरनेट सुविधा देती है।
बीएसएनएल किस देश की कंपनी है – BSNL Kis Desh Ki Company Hai
दोस्तों मुझे यकीन है की आप के इतना पढ़ने के बाद बीएसएनएल किस देश की कंपनी (BSNL Kis Desh Ki Company Hai) इसके बारे में पता चल गया होगा अगर नहीं तो मैं आपको बतादो की बीएसएनएल भारत देश की टेलीकॉम कंपनी है और इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है। और इस कंपनी को शुरू हुए करीब 21 साल हो चुके है।
बीएसएनएल के अनुसार इस कंपनी में 2019 में कुल 70216 लोग काम करते थे इससे आप लोग अंदाज़ा लगा सकते है यह कंपनी कितनी बड़ी कंपनी है। इस कंपनी की कुल संपत्ति 2019-20 के अनुसार 19 हज़ार करोड़ बताई जा रही है और इसमें इस कंपनी का शुद्ध लाभ 3789 करोड़ रुपये के करीब था यह भारत पुरानी टेलीकॉम कंपनी में से एक है पर टेक्नोलॉजी अपग्रेड में विफल होने के कारण इस कंपनी को काफी नुक्सान हुआ और इसका के कारण इसके कस्टमर की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।
बीएसएनएल का सीईओ कौन है – BSNL Ka CEO Kaun Hai
वर्तमान समय में बीएसएनएल का सीईओ Praveen Kumar Kurwar है जिन्हे जून 2019 BSNL Ka CEO बनाया गया था इससे पहले ये भारतीय रेलवे के चेयरमैन रहे थे।
बीएसएनएल का मुख्यालय कहा है?
बीएसएनएल एक भारत सरकार की टेलिकॉम कंपनी है जो भारत देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली भारत में है।
BSNL की स्थापना कब हुई थी?
बीएसएनएल की स्थापना भारत सरकार के द्वारा 15 सितम्बर 2000 में दिल्ली में हुई थी।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में बीएसएनएल के बारे में जानकारी जैसे BSNL का मालिक कौन है और BSNL किस देश की कंपनी है इस के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख में बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा अगर आपको इस लेख में कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
इन सब को भी पढ़ें:
बीएसएनएल की स्थापना भारत सरकार के द्वारा 15 सितम्बर 2000 में दिल्ली में हुई थी। क्या आपको पता था मित्रो
BSNL की स्थापना band kaise huyi bhai ji pata hai kya help me
सर आपने BSNL के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला
techibar.com
thank u brother