BSNL Ka Balance Kaise Check Karen? – बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें?

Rate this post

दोस्तों मुझे पता है कि आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो अभी भी बीएसएनल का सिम इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि BSNL Ka Balance Kaise Check Karen अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में बीएसएनल का नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप भी बीएसएनल का बैलेंस पैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको बीएसएनएल सिम का हर तरह से बैलेंस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाले हैं।

मित्रों अगर आप बीएसएनएल के यूजर है तो आपको बीएसएनएल के सिम से जुड़ी कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बात पता होनी चाहिए। अगर आपको कभी भी अपने बीएसएनल का बैलेंस चेक करना है तो आप बहुत ही आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको बस बीएसएनएल सिम का बैलेंस चेक करने का तरीका पता होना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे कि हम इसके बारे में कैसे पता करें आप सिर्फ यह लेख BSNL Ka Balance Kaise Check Karen तो पूरे ध्यान से पढ़ें पढ़े और हमारी बताई हुई स्टेप को हमारे साथ फॉलो करते जाए।

तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं हर एक-एक करके BSNL का बैलेंस कैसे चेक करें, BSNL का Net Balance कैसे चेक करें, BSNL का SMS Balance कैसे चेक करे और BSNL में 4G Data Balance कैसे चेक करे इन सब सवालों के बारे में जानते हैं।

BSNL Ka Balance Kaise Check Karen

दोस्तों जब हम किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड खरीदने हैं तो उसे टेलीकॉम कंपनी की तरफ से हमें अलग-अलग सर्विसेज इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग टाइप के रिचार्ज की लिस्ट बताई जाति है जैसे – Calling के लिए Main Balance की जरूरत पड़ती है, Internet चलाने के लिए Data Balance की जरूरत पड़ती है और SMS करने के लिए SMS Pack रिचार्जन की जरूरत होती है।

हालाँकि दोस्तों आपको पता है कि आज के समय में टेलीकॉम कंपनियां की तरफ से दिए जाने वाले अनलिमिटेड पैक की वजह से यह सारे रिचार्ज एक साथ ही मिल जाते हैं लेकिन यह थोड़ा महंगा होने की वजह से कई लोग इस टाइप वाला रिचार्ज हो नहीं करते हैं वह लोग उनको जो जरूरत होती है उसी का रिचार्ज जो करते हैं जिसकी वजह से उन्हें उसे रिचार्ज की वैलिडिटी चेक करने की जरूरत पड़ती है तो यह नहीं पता होता है कि BSNL Ka Balance Kaise Check Kare? तो उनके लिए हम बीएसएनएल के सभी प्लान का बैलेंस कैसे चेक करें और इसका कोड क्या है नीचे बता रहे हैं।

बीएसएनएल का Main Balance कैसे चेक करें?

दोस्तों अगर आप अपने सिम में कोई टॉकटाइम रिचार्ज करवा रखा है और आप उसका बैलेंस और वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं तो अपने बीएसएनल सिम नंबर से *123*1# डायल करके “OK” पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद आपके सामने मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपको अपने Active Plan बैलेंस और बचा हुआ Main Balance की वैलिडिटी और बैलेंस सब कुछ डिटेल देखने को मिलेगी।

बीएसएनल का Net Balance कैसे चेक करें?

दोस्तों अगर आपने अपने बीएसएनएल के सिम नंबर पर Data Pack या नेट बैलेंस का रिचार्ज कर रखा है और आप अपने डाटा पैक की जानकारी जैसे MB और बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो *123*16#  इस कोड को अपने मोबाइल पर डायल करके “OK” पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस USSD Code डायल करते हैं तो वैसे ही आपके सामने स्क्रीन पर एक एक पॉप-अप डिस्प्ले होगा जिसमें आपका डाटा बैलेंस हो और वैलिडिटी की सब जानकारी दिखेगी।

इसके अलावा दोस्तों अगर आप का बीएसएनल सिम कार्ड 4G नेटवर्क का है और आप इसका डाटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो *124# USSD कोड को डायल करे और अपनी 4G नेटवर्क की सारी जानकारी आपके सामने होगी।

दोस्तों अब हम आपको नीचे बीएसएनल टेलीकॉम के सिम के लिए किसी भी तरह का बैलेंस, डाटा पैक, एसएमएस पैक चेक करने के लिए जितने भी USSD कोड का इस्तेमाल होता है उन सब की लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं :

 Enquiry USSD Code
 BSNL Main Balance *123#
 BSNL Net, SMS, Voice Balance *124*2# 
 BSNL Subscribed STV *124# 
 BSNL Number Check *8888#
 BSNL Voice Pack *126#
 BSNL Special Offer *124*5#
 BSNL Net Offer *444#
 BSNL Topup Recharge *123*code#
 BSNL Plan Voucher *124*5#
 Prepaid Details *102#
 BSNL Balance Transfer *543*99#
 BSNL Balance of Credit Check *518#
 Prepaid FTTH Bill Pay *666#
 3G Internet Balance Validity *123*16#
 BSNL Minimum Balance Check *123*5#
 BSNL Video Call Balance *123*9#
 BSNL Customer Care *1503#

ऊपर दिए हुए जितने भी यूएसएसडी कोड बीएसएनल से जुड़ी हर चीज की जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी के द्वारा जारी किए गए है जिन्हें आप किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने के लिए बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप अपने बीएसएनल सिम कार्ड के लिए किसी भी चीज़ की जानकारी लेना चाहते है तो आप इन यूएसएसडी कोड की मदद से आसानी से ले सकते है। 

बीएसएनएल का All Balance चेक कोड क्या है?

दोस्तों अभी हमने आपको ऊपर BSNL Ka Balance Kaise Check Karen इसके बारे में विस्तार में जानकारी और बीएसएनएल के सभी यूएसएसडी की लिस्ट भी ऊपर हमने आपको शेयर करदी है तो अगर आपको BSNL का All Balance चेक करना चाहते है तो इसे भी आप BSNL के USSD Code की मदद से चेक कर सकते है इसके लिए आपको बैलेंस देखने के लिए सही कोड पता होना चाहिए तब ही आप आसानी से अपने बीएसएनएल सिम का बैलेंस चेक कर सकते है। ऐसे में हम आपको बैलेंस देखने के लिए सारे बीएसएनएल के बैलेंस कोड निचे दे रहे :

 Plane Name USSD Code
 BSNL Main Balance *123*1#
 BSNL Data Balance *112# or *124#
 BSNL SMS Balance Check *125# or *123*5#
 BSNL GPRS Pack Balance *123*8#
 BSNL Balance Validity Network *123*5#
 BSNL Minute Balance *123*2#
 BSNL Video Call Balance *124*10#

कॉल के ज़रिये से बीएसएनएल बैलेंस कैसे चेक करे 

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है की हमें SMS और USSD कोड की मदद से बैलेंस चेक करने में बहुत ज़्यादा परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसपर साल लगाने पर हमें हमारी सिम के बैलेंस की पूरी जानकरी मिल जाती है। 

इस नंबर पर कोई भी बीएसएनएल यूज़र एक कॉल की मदद से अपने बैलेंस से जुडी साड़ी जानकारी कुछ ही मिंटो में पता कर सकता है इसके लिए आपको अपने फ़ोन नंबर से 1503 या फिर 1800-180-1503 डायल कर सकते है इसके बाद ही आपको जिस बैलेंस को चेक करना है उसके विकल्प को चुन लेना है जिसके बाद आपके फ़ोन में एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपके बैलेंस से रिलेटेड साड़ी जानकारी मौजूद होगी। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BSNL Ka Balance Kaise Check Karen और और बीएसएनएल का नेट बैलेंस कैसे चेक करे इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है और हमें उम्मीद है की आपको इस लेख में दी हुई जानकारी बहुत ही उपयोगी लगी होगी और इससे आपकी समस्या भी हल हो गयी होगी। अगर आपको ये लेख अच्छी लगी है और इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।  

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment