BSc Ke Baad Kya Kare

बीएससी के बाद क्या करे 2023 में? BSc Ke Baad Kya Kare | BSc के बाद कोर्स व करियर ऑप्शन

Rate this post

BSc Ke Baad Kya Kare : दोस्तों अगर आप भी बीएससी की पढाई अभी अभी पूरी की है और अब आप आगे भी पढ़ना चाहते है जिससे की आपका करियर सफलता की तरफ बढे लेकिन आपको नहीं समझ रहा है की अब बीएससी के बाद क्या करे और BSc के बाद कोर्स व करियर ऑप्शन कौनसे है तो ये लेख आप ही के लिए है क्यूंकि इस लेख में आज हम आपको BSc Ke Baad Kya Kare? इसके बारे में विस्तार जानकारी देने वाले है।

आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में हर व्यक्ति अपने करियर में सफल होना चाहता है जिसके लिए वो बहुत सारे प्रकार के करियर का ऑप्शन का चयन करता है और उस कम्पलीट करने लगता है ताके उसका भविष्य जल्दी से जल्दी सफल बन पाये तप ऐसे में अगर आप ने अभी अभी अपनी ग्रेजुएशन यानि बीएससी कम्पलीट की है तो ये पल आपकी ज़िन्दगी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि इस समय आप जो भी डिसिशन अपने करियर के लिए लेते है तो वो फैसल आपकी आने वाली पूरी ज़िन्दगी को डिसाइड करता है।

ऐसे अगर आप अभी इस समय अपने करियर को सफल बनाने के लिए सही कोर्स और करियर ऑप्शन चुनने में गलती करदी तो ये गलती की सजह आप ज़िन्दगी भर भरते है। इस लिए अगर आप नई बीएससी कर लिया है और आपको यह नहीं समझ रहा है की अब BSc Ke Baad Kya Kare In Hindi और BSc के बाद कौनसा कोर्स व करियर ऑप्शन सबसे अच्छा है तो इस लेख को बहुत ध्यान से पूरा पढ़े। क्यूंकि इस लेख में हम आपको बीएससी के बाद के सारे कोर्स के बारे जैसे वो कैसे करे और एडमिशन कैसे ले विस्तार में बातात्ने वाले है।

तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए आज के लेख बीएससी के बाद क्या करे 2023 में (BSc Ke Baad Kya Kare) इसके बारे में जानने की शुरुआत बीएससी क्या है इससे करते है।

बीएससी क्या है? BSc Kya Hai

BSc Ke Baad Kya Kare यह जानने से पहले हमें जान पड़ेगा की आखिर बीएससी क्या है? अगर आपको BSc Kya Hai ये नहीं पता है तो मैं आपको इसके बारे में बततना चाहुगा की BSc एक अंडरग्रेजुएट कोर्स और इस कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। और इस कोर्स सिर्फ वही स्टूडेंट एडमिशन ले सकते है जो अपनी 12th साइंस स्ट्रीम (12th Science Stream) से कामयाब की है।

जिस तरह Arts के विद्यार्थियों के लिए BA एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है और Commerce विद्यार्थियों के लिए B.com होता है ठीक उसी तरह जो विद्यार्थी अपनी 12th Science से पास करता है तो वो BSc में एडमिशन ले सकता है। बीएससी के बाद आपके लिए बहुत सारे अलग अलग करियर के रास्ते खुल जाते है। और आप चाहे तो किसी सरकारी जॉब के लिए एग्जाम भी दे सकते है।

BSc में एडमिशन लेने के लिए आपकी 12th में कम से कम 50% मार्क्स होना ज़रूरी है। और मिनिमम क्वालिफिकेशन कॉलेज और आपकी स्टेट पर निर्भर करती है। और भारत में बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जिसमे बीएससी में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देने होता है और कुछ कॉलेज आपको डायरेक्ट भी एडमिशन देती है।

BSc Ke Subjects:

  • Biology (बायोलॉजी)
  • Biochemistry (बायोकेमिस्ट्री)
  • Botany (बॉटनी)
  • Chemistry (केमिस्ट्री)
  • Computer Science (कंप्यूटर साइंस)
  • Electronics (इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • Environmental Science (एनवायर्नमेंटल साइंस)
  • Mathematics (मैथमेटिक्स)
  • Physics (फिजिक्स)
  • Zoology (जूलॉजी)

ऊपर दिए गए सब्जेक्ट्स आपको बीएससी में पढ़ाया जाता है। लेकिन जिसमे से आपको सिर्फ 5 या 6 सब्जेक्ट पढ़ना होते है। BSc कोर्स तीन साल का होता है और एक साल में 2 सेमेस्टर होते है इसका मतलब ये है की 3 साल में आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते है।

BSc का फुल फॉर्म क्या है? BSc Full Form

अगर आपको बीएससी का फुल फ्रॉम नहीं पता है और BSc का फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बतादे की BSc का फूल फॉर्म अंग्रेजी में “Bachelor of Science” होता है।

BSc Ke Baad Kya Kare? बीएससी के बाद क्या करे

BSc Ke Baad Kya Kare सीधे इस सवाल की बात करे तो यहाँ पर आप हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन ले सकते है यानि बीएससी के बाद आगे बहुत सारे कोर्स करने ऑप्शन खुल जाते है जिसे करने के बाद आप अच्छा करियर बना सकते है। तो निचे हम उस कोर्स या करियर का नाम बता रहे है जिसे आप बीएससी करने के बाद कर सकते है।

  1. MSc (Master of Science)
  2. MBA (Master of Business Administration)
  3. MCA (Master of Computer Application)
  4. B.ED (Bachelor of Education)
  5. B.Tech (Bachelor Of Technology)
  6. LLB (Bachelor of Legislative Law)
  7. Government Job

ये भी पढ़ें: BA Ke Baad Kya Kare?

Master Of Science:

BSc Ke Baad Kya Kare इस के बारे में सोचने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट को MSc के बारे में पता चलता है। ये साइंस स्टूडेंट के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate Degree) होती है या फिर इसे दूसरे शब्दों में कहा जाये तो इसे करने के बाद Master Degree मिल जाती है।

MSc ये एक दो साल का कोर्स होता है जिसमे आपको Theoretical, Scientific और Mathematical विषयों को बहुत डीप में पढ़ाया जाता है जिसे करने के बाद आप को किसी एक सब्जेक्ट मास्टरी हासिल हो जाती है। और इस कोर्स एडमिशन लेने के लिए आपको BSc में कम से कम 55% मार्क्स लाना ज़रूरी होता है। कुछ कॉलेज में मेरिट की आधार पर एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट के ज़रिये एडमिशन मिलता है।

Master Of Business Administration:

अगर आप BSc के बाद अपना करियर बिज़नेस मैनेजमेंट में बनाना चाहते है तो आपके लिए MBA कोर्स सबसे अच्छा है। MBA कोर्स करने से आपको पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी मिल जाती है और आप इसकी मदद से किसी बड़ी कंपनी में जॉब भी कर सकते है। MBA करने के लिए ग्रेजुएशन आपको कम से कम 50% लाना होती है जिसके बाद आपको किसी भी MBA कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

वैसे तो MBA बहुत सी कॉलेज में होता है लेकिन भारत में MBA के लिए IIM सबसे अच्छा कॉलेज मन जाता है। क्यूंकि इन कॉलेजेस में एडमिशन लेने के बाद हमें सीधा बड़ी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है। MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे हम CAT (Common Admission Test) नाम से जानते है। मगर कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन भी देती है लेकिन उनकी फीस भी ज़्यादा होती है।

Master of Computer Application:

अगर आपको कंप्यूटर के क्षेत्र और कंप्यूटर में रूचि रखते है तो आपके लिए MCA सबसे अच्छा कोर्स है और आपको ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स में ही एडमिशन लेना चाहिए। MCA एक Postgraduate कोर्स है जिसे हम BSc/BCA के बाद कर सकते है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए गर्डुएशन आपको लगभग 55% मार्क्स लाना ज़रूरी होता है।

MCA कोर्स 3 साल का होता है जिसमे आपको Computational Theory, Programming, Algorithm Design & Optimization, Network and Database Management, Mobile Technology, Electronics ये सब सिखाया जाता है। MCA करने के बाद आप एक Software Programmer, Software Engineer, Software Developer, Software Consultant बन जाते है।

Bachelor of Education:

अगर आप एजुकेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना साहहते है और आपको किसी पढ़ाने में रूचि है तो आपके लिए B.Ed एक बहुत ही अच्छा कोर्स है B.Ed करने के बाद आप किसी भी स्कूल में टीचर की जॉब कर सकते है। B.Ed करने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है। कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन देते है लेकिन कुछ कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन देते है।

B.Ed कोर्स को पूरा करने के लिए 2 साल का समय लगता है। और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Teacher, Cousellor, Liberian, Administrator, Education Researcher वगैरा में अपना करियर बनाया जा सकता है।

Bachelor of Technology:

अगर आपको भी ये सवाल परेशां कारण रहा है की BSc Ke Baad Kya Kare तो मैं आपसे पूछ रहा हो की क्या आपको टेक्नोलॉजी में रूचि है और क्या आपको टेक्नोलॉजी से काम करने में रूचि है। अगर हां तो आपके लिए B.Tech के बहुत ही शानदार करियर ऑप्शन हो सकता है। B.Tech कोर्स टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग करने के लिए किया जाता है।

B.Tech कोर्स को पूरा करने में करीब करीब 4 साल का समय लगता है। अगर आप बीएससी करने के बाद B.Tech करने की सोच रहे है तो आपका एडमिशन सीधा B.Tech के दूसरे साल में हो जाता है। B.Tech करने के बाद TCS, Infosys, Bajaj, Tata Motors, Microsoft, Google, Facebook आदि जैसी बड़ी कंपनियों में आपकी जॉब लग सकती है।

Bachelor Of Legislative Law:

LLB एक मात्र ऐसा कोर्स है जिसे आप BSc करने के बाद भी कर सकते है और इस कोर्स तीनो स्ट्रीम जैसे Arts, Science and Commerce के स्डूडेंट कर सकते है। अगर आपको बीएससी करने के बाद वकील बनने में रूचि है तो आपके लिए LLB एक सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है। इस कोर्स में आपको भारत के कानून के बारे में पढ़ाया जाता है। और इस कोर्स की ख़ास बात यह है इसमें जरूरी नहीं है की आप ने BSc किया है तो ही आप LLB कर सकते है।

LLB करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है। अगर किसी विद्यार्थी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो वो LLB कर सकता है। LLB कोर्स एक तरह का Law Bachelor डिग्री के रूप में मन जाता है।

ये भी पढ़ें: 12th Ke Baad Kya Kare?

Government Job:

अगर आप BSc के बाद किसी सरकारी नौकरी में जॉब करना चाहते है तो हर भारत सरकार के द्वारा ऐसे बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती होती लेकिन इसके भारत सरकार के द्वारा Competative Exam कंडक्ट कराया जाता है जिसे आप देकर उस एग्जाम को पास करने के आपको वो जॉब मिल जाती है। लेकिन यहाँ पर ये बात जानने वाली है की आज के समय में सरकारी परीक्षाओ में कम्पटीशन बहुत ज़्यादा है।

और अगर आप बीएससी के बाद सरकारी नौकरी ही करना है तो आपको कम्पटीशन को ध्यान में रखकर वैसी तैयारी करना पड़ेगी। आत्भी सफलता आपके हाथो आएगी। निचे अब हम आपको BSc Ke Baad Kya Kare और सरकारी नौकरी के लिए कौन कौनसे हर एग्जाम होते है उनके निचे बता रहे है।

  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • SSC CGL (Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Exam)
  • SSC CHSL ( Staff Selection Commission – Combined Higher Secondary Level Exam)
  • IBPS PO (Institute of Banking Personnal Selection Probationary Officer)
  • IBPS Clerk (Institute Of Banking Personnal Selection Clerk)
  • FCI (Food Corporation of India)
  • RRB (Railway Recruitment Board)
  • ISS (Indian Statistical Services)
  • LIC (Life Insurance Corporation of India)
  • Indian Post

BSc के बाद कौनसी जॉब करे?

अगर कोई बीएससी के बाद जॉब करना चाहता है तो यह भी बीएससी करने के बाद मुमकिन है। बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो बीएससी के बाद आगे की पढाई ना करते हुए जॉब की तलाश करते है तो उनके लिए निचे दिए हुए सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते है।

  • Health Care Provider
  • Space Research Institutes
  • Agriculture Industry
  • Chemical Industry
  • Food Industry
  • Oil Industry
  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Testing Laboratories
  • Research Firms
  • Hospitals
  • Government Jobs like SSC, Railway, Bank etc.

BSc के बाद कौनसा शार्ट टर्म कोर्स करे?

बीएससी एक ऐसा कोर्स है जिसके करने के बाद आपके सामने बहुत सारे कोर्स और करियर ऑप्शन खुल जाते है यानि बीएससी के बाद आपके पास करियर ऑप्शन और कोर्सेज की कोई कमी नहीं होती है। अगर आप भी बीएससी के बाद कोई भी एक शार्ट टर्म कोर्स करके जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो निकनीचे हमने ऐसे कुछ बहुत ही अच्छे शार्ट टर्म कोर्स के नाम बता रहे है।

  • Diploma In Data Science
  • Diploma In Machine Learning
  • Diploma In Artificial Intelligence
  • Blockchain Certificate Course
  • PGDEMA
  • Diploma In Business Account Tax
  • PG Diploma In Instructional
  • Digital Marketing Course
  • Chartered Accountant Specialist
  • Pairamedical Course
  • Diploma In Digital Marketing
  • Freelancer
  • Video Editor
  • Diploma In Engineering
  • Diploma In Nursing

BSc के बाद कौनसी सरकारी नौकरी है?

जब आप अपना बीएससी के कोर्स पूरा कर लेते है तो आपके सामने बहुत सारे सरकारी नौकरी में भी आवेदन करने ऑप्शन खुल जाता है तो अगर आप भी बीएससी के बाद सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते है तो उन सब सरकारी नौकरी के नाम मैं निचे दे रहा हूँ।

  • SSC CHSL
  • Indian Railways
  • Forest Department
  • Navy Officer
  • PCS Officer
  • IBPS PO, Clerk
  • SBI PO
  • SBI Clerk
  • Income Tax officer
  • RBI Grade B Officer
  • IAS, IFS, IPS, IRS
  • PCS Officer
  • RRB NTPC

FAQs

Q: BSc करने के बाद टीचर कैसे बनते है?

Ans: BSC करने के बाद आप टीचर उसी समय बन सकते है जब आप बीएससी के बाद B.Ed (Bachelor of Education) कोर्स कर लेते है। ये कोर्स 2 साल का होता है और ये करने के बाद आप आसानी से एक साइंस टीचर बन सकते है।

Q: BSc कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: BSc कोर्स 12th के बाद तीन साल का होता है?

Q: बीएससी करने के बाद पिएचडी कर सकते है क्या?

Ans: जी हाँ, आप बीएससी करने के बाद पीएचडी भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बीएससी के बाद 2 साल का MSc कोर्स करना होता है जिसके बाद आप पीएचडी कर सकते है।

Q: बीएससी के बाद B.Tech कितने साल का होता है?

Ans: बीएससी के बाद B.Tech कोर्स 4 साल का होता है। लेकिन बीएससी के बाद आप B.Tech के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है। इस तरीके से बीएससी के बाद बीटेक 3 साल में भी पूरा हो जाता है।

Q: बीएससी की डिग्री कितने साल की होती है?

Ans: बीएससी की डिग्री 3 साल की होती है।

Q: बीएससी करने से क्या फायदा होता है?

Ans: साइंस स्टूडेंट को बीएससी करने के बाद साइंस स्ट्रीम के बहुत सारे करियर विकल्प खुल जाते है।

Q: बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

Ans: बीएससी करने के बाद आपके लिए बहुत साड़ी नौकरी करने के रस्ते खुल जाते है जैसे टीचर, इंजीनियर, डॉक्टर, सरकारी नौकरी आदि।

Q: बीएससी एजी कितने साल का है?

Ans: बीएससी एजी एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स बैचलर डिग्री का कोर्स होता है।

निष्कर्ष 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को ये लेख बीएससी के बाद क्या करे 2023 में (BSc Ke Baad Kya Kare) बहुत अच्छा लगा होगा। और इस आर्टिकल को लिखने का हमारा मक़सद सिर्फ ये था की आप बीएससी के बाद क्या करे इस सवाल से परेशान स्तुयदन्त की मदद करना थी और हमें यकीन है की आप का ये लेख पढ़ने के बाद आप ने अपने लिए एक बहुत अच्छा कोर्स चुन लिया होगा।

अगर आपको ये लेख पसंद आया है और आपको इस लेख से कुछ मदद मिली होगी। और इस लेख को प्यार दिखाने के लिए इसे खूब ज़्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करे और इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे जिससे हमें और इस तरह के लेख लिखे का मोटिवेशन मिलता है।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

1 thought on “बीएससी के बाद क्या करे 2023 में? BSc Ke Baad Kya Kare | BSc के बाद कोर्स व करियर ऑप्शन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top