Block Number Ko Unblock Kaise Kare – दोस्तों आज हम आपको ये बताने वाले है की अगर आप ने अपने मोबाइल में गलती से या फिर जान बूझकर किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अब आप उस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं मगर आपको नहीं पता है कि ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? तो आपको बिल्कुल भी इसके बारे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस लेख में हम आपको ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें 2023 में वह भी कोई भी फोन से के बारे में स्टेप बय स्टेप विस्तार में जानकारी देने वाले है। तो इस लेख को पुरे ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।
एंड्राइड फोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?
दोस्तों अगर आपका फोन एंड्राइड फोन है और उसमे आपको Block Number Ko Unblock Kaise Kare के बारे में सोच रहे हैं तो अब हम नीचे कैसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में कोई भी ब्लॉक नंबर पर अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं के बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। तो आप भी नीचे बताई हुई स्टेप को फॉलो करके ब्लॉक नंबर कौन ब्लॉक कर सकते हैं :
Step 1:
अगर आपको ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करना है तो सबसे पहले आप अपने फोन की “Contact List” में चले जाये।
Step 2:
जैसे ही आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में चले जाते हैं तो उसके बाद आपको उस नंबर को ढूंढना है जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं।
Step 3:
उसके बाद फिर आपको उस नंबर पर Click करदे।
Step 4:
नंबर पर क्लिक करने के बाद फिर आपको ऊपर राइट साइड में तीन डॉट नज़र आ रहा होगा उसपर क्लिक करना है।
Step 5:
उसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप – अप विंडो खुलेगी जिसमे आपको “Block Number” और “Unblock Number” का ऑप्शन नज़र आएगा।
Step 6:
अब आगे अगर आपको उस नंबर को ब्लॉक करना है तो “Block Number” पर क्लिक करे और अगर उस नंबर को अनब्लॉक करना है तो “Unblock Number” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
ऐसा करते ही आपका वो नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक हो जायेगा।
Step 7:
और अगर आपके फोन में वो नंबर सेव नहीं है तो आपको उस नंबर को डायल करना होगा और फिर उसके बाद “Dialer” में “Recent Call” के ऑप्शन पर क्लिक करके चले जाये और फिर उस नंबर को ओपन करले, फिर आपको सबसे नीचे “Unblock Number” का ऑप्शन पर क्लिक करके अनब्लॉक करले।
iPhone में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?
दोस्तों इस लेख में अभी हमने आपको ऊपर एंड्राइड फ़ोन में आप Block Number Ko Unblock Kaise Kare इसके बारे में स्टेप बय स्टेप तरीका बताया है जिसे आप फॉलो करके आसानी से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते है और किसी के भी नंबर को ब्लॉक भी कर सकते है।
लेकिन अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल नहीं करते है और आप iPhone इस्तेमाल करते है और उसमे आपको नहीं पता है की Block Number Ko Unblock Kaise Kare तो इसके बारे में भी आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि अब हम आपको निचे इसी के बारे में स्टेप बय स्टेप तरीका बता रहे है जिसे आप फॉलो करके ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते है :
Step 1:
सबसे पहले आपको अपने आईफोन में “Dialer” तो ओपन कर ले।
Step 2:
फिर उसके बाद नीचे की जानिब “Contacts” का ऑप्शन नजर आ रहा होगा तो उसे पर क्लिक करें।
Step 3:
अब आप जिस नंबर को भी ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर को सर्च करके उस पर क्लिक करें।
Step 4:
क्लिक करने के बाद स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे आये।
Step 5:
अब आपको नीचे “Unblock This Caller” का ऑप्शन दिखेगा तो उसपर क्लिक करदे।
Step 6:
ऐसा करने के बाद अब आपका वो नंबर ब्लॉक हो चूका है।
- दोस्तों अगर आपके आईफोन में वह नंबर सेव नहीं है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको अपने कांटेक्ट में जाकर उसे नंबर को स्टाइल करना है और फिर उसके बाद “Recent Calls” के ऑप्शन में जाकर इस नंबर के साइड में आई बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे “Unblock Number” का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपर आप क्लिक करके नंबर को अनब्लॉक करदे।
कीपैड वाले फोन में ब्लॉक नंबर कौन ब्लॉक कैसे करें?
दोस्तों का अभी हमने आपको ऊपर Block Number Ko Unblock Kaise Kare एंड्राइड फोन और और आईफोन में के लिए तरीका बहुत ही विस्तार में बताया है। तो अगर आपके पास आईफोन और एंड्रॉयड फोन दोनों ही नहीं है बल्कि आपके पास कीपैड वाला फोन है और आप उसमें ब्लॉक नंबर कौन ब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं :
Step 1:
सबसे पहले आपको अपने कीपैड के मोबाइल की “Setting” में चले जाना है।
Step 2:
इसके बाद एप्लीकेशन वाले ऑप्शन में आकर “Calls” पर क्लिक करना है।
Step 3:
फिर आपको “All Call” मै जाने के बाद “Auto Reject” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4:
ऐसा करने के बाद आपको अपने कीपैड मोबाइल में सारे Blocked नंबर की लिस्ट सामने आ जाएगी, अब आप जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हो उसको वहां से “Untick” करके आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने कीपैड मोबाइल में भी किसी भी नंबर को ब्लॉक कर अनब्लॉक कर सकते हैं।
ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाये?
दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कई बार नंबर तो ब्लॉक कर देते हैं और फिर उसके बाद भूल जाते हैं, ऐसे में उन्हें जब याद आता है तो उसे नंबर पर अनब्लॉक कैसे करें इसके बारे में पता नहीं होता है तो हम बता दे कि उसे टाइम भी आप चाहे तो ब्लैक लिस्ट से नंबर को हटा सकते हैं और आसानी से नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि ब्लैक लिस्ट से नंबर को कैसे हटाया जाता है :
Step 1:
दोस्तों जब भी आपको ब्लैक लिस्ट से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में चले जाना है फिर उसके बाद आपको “Call” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2:
ऐसा करने के बाद आपको ब्लैक लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप क्लिक करके चले जाना है।
Step 3:
इसके बाद सबसे पहले आपको उसे नंबर को क्लिक करके सिलेक्ट करे जिसे आप ब्लैक लिस्ट से निकालना चाहते हैं।
Step 4:
फिर इसके बाद आपको “Remove” का ऑप्शन नजर आ रहा होगा जिसे आपको क्लिक करके उसे नंबर को रिमूव कर देना है। ऐसा करते ही आपका वह नंबर ब्लॉक लिस्ट से हट जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको Block Number Ko Unblock Kaise Kare के बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताये हैं। मुझे उम्मीद है की आपकी समस्या हमारे इस तरीके से हल हो गयी होगी और आपको ये लेख पसंद आयी होगी। अगर आपको ये लेख अच्छी लगी है और इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में भी शेयर करे जिन्हे ये नहीं पता है की ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे 2023 में।
इन सब को भी पढ़ें: