दोस्तों आज हम आपको इस लेख में बाबरी मस्जिद के बारे में जानकारी जैसे बाबरी मस्जिद कब और किसने बनवाई थी और बाबरी मस्जिद का इतिहास क्या है (Babri Masjid History In Hindi) इन सारे सवालो के जवाब इस लेख में जानने वाले है। जैसा के आप सभी को पता है की 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गयी थी जिसके के लिए हर साल भारत में 6 दिसंबर के दिन ये मामला सुर्ख़ियों में आ जाता है जिसके बारे में बहुत सारे लोगो को ये मामले के बारे ज़्यादा जानकारी नहीं है। अगर आपको भी इसका इतिहास नहीं पता है तो ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बाबरी मस्जिद को “बाबर की मस्जिद”, “मस्जिद-ए-जन्मस्थान” नाम से भी पुकारा जाता है। अयोध्या रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट 9 नवंबर इतिहासिक फैसला सुनाया था। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गयी थी। जिसके करीब 27 साल के बाद पांच जजों की संविधानिक पीठ अपना फैसला सुनायी थी जिसके बाद यहाँ पर राम मंदिर बनाया जा रहा है।
बाबरी मस्जिद की स्थापना से जुडी ज्यादा जानकारी इतिहास में उपलब्ध नहीं है। इतिहासिक दस्तावेज़ की जानकारी के मुताबिक 1528 में पहले मुग़ल बादशाह के सेनापति मीर बाकी ने अयोध्या में तामीर कराई थी। तो चलिए जानते है की बाबरी मस्जिद जैसे इतिहासिक मस्जिद कब और किसने बनवाई थी और इसका नाम बाबरी मसीद कैसे पड़ा ये भी विस्तार में जानते है।
बाबरी मस्जिद का इतिहास – Babri Masjid History In Hindi
मुग़ल एम्पायर के पहले बादशाह जाहिर उद-दिन मुहम्मद बाबर जो 1526 ई. में पानीपत के पहले युध्य में दिल्ली सल्तनत के अंतिम वंशज इब्राहिम लोधी को हराकर भारत का बादशाह बना था और इसी के साथ बाबर मोहम्मद बाबर ने भारत में मुगल वंश की स्थापना भी की थी, और फिर यहाँ बड़े पैमाने पर मस्जिदों का निर्मार करना शुरू किया था। बाबर ने पानीपत में पहली मस्जिद का निर्मार किया था फिर इसी के दो साल के बाद बाबर ने 1527 में अयोध्या में एक मस्जिद बनवाई थी, जो आज बाबरी मस्जिद के नाम से जानी जाती है।
बाबरी मस्जिद को “बाबर की मस्जिद”, “मस्जिद-ए-जन्मस्थान” के नाम से भी पुकारा जाता है। मुगल बादशाह बाबर के आदेश पर अयोध्या के इलावा संभल और पानीपत में भी मस्जिदे बनवाई गयी थी और ये सब मस्जिद लोधी वंश के स्टाइल में बनायीं गयी थी।
इम्पीरियल गजट ऑफ इंडिया में अनुसार 1526 में पहली पानीपत की जंग जीतने के बाद बाबर के कदम भारत में पड़े। जब उसमे अफगानी वंश के बादशाह इब्राहिम लोधी को हराया था।
बाबरी मस्जिद कब और किसने बनवाई थी?
मुगल एम्पायर के पहले बादशाह जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर फरगान से आकर 1526 में पानीपत के पहले युध्य में दिल्ली सल्तनत के आखरी बादशाह इब्राहिम लोधी को हरा कर भारत पर कब्ज़ा कर लिया था। और इसी के साथ बाबर ने भारत में मुगल वंश की स्थापना की थी।
माना जाता है की मुग़ल वंश के पहले बादशाह बाबर के सिपहसालार मीर बाकि ने बाबर के कहने पर अयोध्या में एक मस्जिद का निर्मार कराया था जिसे बाबरी मस्जिद के नाम से जाना जाता है। आपको यह भी बतादे की मस्जिद का निर्मार मीर बाकि ने अपने बादशाह बाबर के नाम पर किया था।
इन सब को भी पढ़ें: