ड़सोतो आज के समय में शिक्षा के प्रति बहुत तेज़ी से लोगो के बीच में जागरूकता बढ़ रही है तो इसलिए आज हम आपको B.Com क्या होता है (B.com Kya Hota Hai In Hindi) और बी.कॉम कोर्स कब किया जाता है इस के बारे में सब कुछ जैसे सब्जेक्ट, फीस, जॉब और सैलरी को विस्तार में बताने वाले है। अगर आप अभी दसवीं कक्षा में है और आप B.com करना चाहते है लेकिन नहीं पता है की आखिर B.Com क्या है तो आज की ये लेख आप ही के लिए है जिसे पढ़ने के बाद आपको इस कोर्स के बारे में सब समझ आ जायेगा और फिर आप इसमें आसानी से एडमिशन ले सकते है।
आज के समय में हर व्यक्ति के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है क्यूंकि आज के इस दौर में बगैर शिक्षा के कोई भी नौकरी नहीं मिलती है। और आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे कोर्स बन गए है जिस के बारे में भारत देश के लोगो को नहीं पता होता है की ये कोर्स क्या है कर इसे कैसे करे। तो आज जिसमे से एक बहुत पॉपुलर कोर्स बी.कौम है हर छात्र का बचपन से सपना होता है की वो बड़े होकर MBA, CA और अपना खुद का बिज़नेस करे और किसी को बिज़नेस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है जिसके लिए बी.कौम करना बहुत ज़रूरी होता है।
तो दोस्तों आपको जयादा वेट ना करते हुए चलिए इस लेख की शुरुआत करते है और जानते है की B.Com क्या होता है (B.Com Kya Hota Hai In Hindi) और बी.कॉम कोर्स कब किया जाता है और इसे कैसे करते है इन सब के बारे में एक एक करके जानते है।
Contents
B.Com क्या होता है?
दोस्तों बी.कौम के बारे में जानने से पहले हम आपको B.Com का फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में बताने वाले है। तो दोस्तों B.Com का Full Form “Bachelor Of Commerce” है जिसे आप 12th कॉमर्स (Commerce Stream) से कम्पलीट करने के बाद कर सकते है। दोस्तों ये एक Undergraduate डिग्री कोर्स है और जो तीन साल का होता है।
बी.कॉम में आपको Finance, Banking, Income Tax और Business के बारे में पढ़ाया जाता है। यह एकाउंटिंग से रिलेटेड Undergraduate कोर्स है। बी.कॉम एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। जो तीन साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अपनी 11th और 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य होता है। इसके बाद आपको किसी भी बी.कॉम कॉलेज में लेना होगा और रेगुलर पढाई करके इसे पास कर सकते है।
B.Com का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों बी.कॉम कोर्स के बारे में आगे और जानने से पहले आपको इसके फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में जान लेना चाहिए। दोस्तों B.Com का Full Form “Bachelor Of Commerce” है। जो कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास करने वाले छात्र के लिए एक Undergraduate Degree कोर्स होता है।
बी.कॉम कोर्स कब किया जाता है?
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे के हमें तो आगे अपने करियर में बी.कॉम करना है लेकिन हमें तो ये नहीं पता है की आखिर बी.कॉम कोर्स कब किया जाता है तो हम आपको बता रहे है की अगर आपको बी.कॉम करना है तो आपको इसके लिए 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास होना ज़रूरी है। आपको 10th कम्पलीट होने के बाद 11th में कॉमर्स स्ट्रीम (Commerce Stream) से एडमिशन ले और 12th कॉमर्स में 50% से ज़्यादा मार्क्स अगर आप लाते है तो आप आसानी से किसी भी यूनिवर्सिटी में B.Com में एडमिशन ले सकते है।
बी.कॉम कौन कर सकता है?
दोस्तों हम आपको बतादे के बी.कॉम वो लोग कर सकते है जो अपनी 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आसानी से बी.कॉम कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी 12th मार्कशीट लेकर उस कॉलेज में जाकर फॉर्म भर सकते है जिसके बाद आपका बी.कॉम कोर्स में एडमिशन हो जायगा।
B.Com कैसे करे?
B.Com क्या होता है (B.Com Kya Hota Hai In Hindi) ये तो जान लिया है तो चलिए अब लेख में आगे बढ़ते हुए जानते है की B.Com कोर्स कैसे करे या फिर हम बी.कॉम में एडमिशन कैसे ले सकते है। तो आपको बी.कॉम करने के लिए सबसे पहले अपनी 10th और 12th पास करे। और यहाँ मैं आपको बतादू की आप 12th कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए जिसके बाद आप आसानी से बी.कॉम कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
बी.कॉम करने के लिए एडमिशन आप उसी कॉलेज में ले जिसमे रेगुलर क्लास चलती हो। क्यूंकि बी.कॉम कोर्स करने के लिए रेगुलर क्लास ही लेना सही होता है क्यूंकि इस कोर्स में आपको एकाउंटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे आपको अच्छी जानकारी मिल जाती है। और अच्छी तरीके से आप अकाउंट और फाइनेंस को समझ सकते है।
बीकॉम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बी.कॉम कोर्स में आपको दोस्तों कॉमर्स से जुड़े कई सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे। और इसके इलावा भी आपको कई अलग सब्जेक्ट भी इस कोर्स में पढ़ाया जाता है। आप जिस भी यूनिवर्सिटी से बी.कॉम करना चाहते है तो आप वह के बी.कॉम सब्जेक्ट पर एक नज़ारा ज़रूर डाले जिससे आपको पहले ही पता चल जायेगा। तो चलिए अब आपको निचे कुछ बहुत कॉमन सब्जेक्ट के नाम बता रहे है जो हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बी.कॉम सब्जेक्ट लिस्ट में देखने को मिलते है।
- Economics
- Banking
- Business Law
- Taxation
- Company Law
- Financial Accounting
- Cost Accounting
- Income Tax
- Management
- Business Organization
बी.कॉम करने के लिए फीस कितनी लगती है?
अभी तक आपने B.Com क्या होता है ( B.Com Kya Hota Hai In Hindi) और बी.कॉम कोर्स कब किया जाता है इसके बारे में तो समझ लिया है तो चलिए अब बी.कॉम करने के लिए फीस कितनी लगती है जिसे बारे में आप में से बहुत लोग चिंतित होंगे। बीकॉम कोर्स की फीस उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निरबह्र करती है जहा पर आप एडमिशन लेने वाले हो क्यूंकि बी.कॉम कोर्स की फीस पुरे भारत देश में अलग अलग फीस होती है।
लेकिन एक सरकारी वेबसाइट में मुताबिक बी.कॉम की फीस 10 हज़ार से लेकर 30 हज़ार रुपये तक १ साल के लिए होती है। और अगर हम पर्वते कॉलेज की बात करे तो 20 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये तक भी हो सकती है। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज में बी.कॉम की फीस जरूर पता करले।
बीकॉम के बाद में क्या करूं?
अगर आप ने अपना बी.कॉम कम्पलीट कर लिया है तो आप किसी भी गवर्नमेंट नौकरी को पाने के लिए एग्जाम को फॉर्म भर सकते है. इसके इलावा आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम कर सकते है। अगर आप आगे की पढाई करना चाहते है तो आप Master Of Commerce, Master Business एडमिनिस्टर कर सकते है। इसके इलावा आप प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी कर सकते है।
बी कॉम के बाद कौन सी नौकरी बेहतर है?
अगर आपने अपना बी.कॉम कोर्स कम्पलीट कर लिया है और आप परेशान है की कौनसी नौकरी आपको करना चाहिए। तो मैं आपको बतादू के अगर आपको बीकॉम करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे है तो बीकॉम के बाद आप CA एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। और इसके इलावा आप MBA भी कर सकते है।
FAQs
Q: B.Com का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: B.Com का फुल फॉर्म “Bachelor Of Commerce” है।
Q: बी.कॉम कितने साल का होता है?
Ans: बी.कॉम 3 साल का होता है।
Q: बी.कॉम कोर्स कौन कर सकता है?
Ans: बी.कॉम कोर्स वही छात्र कर सकते है जो अपनी 12th कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से कम्पलीट की है।
Q: बी.कॉम का मतलब क्या होता है?
Ans: बीकॉम का मतलब स्नातक कोर्स है जिसे स्टूडेंट के द्वारा 12वीं पास करने के बाद किया जाता है।
Q: B.Com की फीस कितनी होती है?
Ans: देखिये बीकॉम की फीस हर जगह अलग अलग होती है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक सरकारी कॉलेज में 2000 से लेकर 10,000 तक होती है और प्राइवेट कॉलेज में 20,000 से लेकर 1 लाख तक भी हो सकती है।
Q: B.Com कोर्स कब किया जाता है?
Ans: बीकॉम कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद 3 साल का ये कोर्स कर सकते है।
इन सब को भी पढ़ें: