बीकॉम के बाद क्या करे – B Com Ke Baad Kya Kare? | बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए?

Rate this post

B Com Ke Baad Kya Kare? दोस्तों आज हम इस लेख आपके लिए एक बहुत ही खास विषय बीकॉम के बाद क्या करे और बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए इसके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों अगर आप ने अपनी अभी अभी बीकॉम की पढाई पूरी की है और आप आगे और पढ़ना चाहते है मगर आपको नहीं समझ रहा है की आखिर बीकॉम के बाद क्या करे और या फिर बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स आपके सबसे अच्छा होगा तो ये लेख आप के लिए ही है।

क्यूंकि हमने आपको इस लेख में बीकॉम के बाद (B Com Ke Baad Kya Kare) जितने भी करियर ऑप्शन है और इनमे से बीकॉम के बाद सबसे अच्छा करियर ऑप्शन कौनसा होता है इन सब सवालो के बारे में विस्तार में जानकारी दी है जिसके पढ़ने से आपको बहुत मदद मिलेगी। इस लेख में हमने आपको बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स से लेकर बीकॉम के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन तक की पूरी जानकारी इस लेख में देखने को मिलेगी।

इससे पहले के लेख में हमने आपको बीए के बाद क्या करे और बीएससी के बाद क्या करे इन दोनों के बारे में विस्तार में जानकारी दी थी जिसमे आप लोगो ने  बहुत सारे कमेंट करके बीकॉम के बाद क्या करे इसपर एक विस्तार लेख लिखने की मैग की थी इस लिए अब हम इस विषय पर लेख लिख रहे है। इसलिए इस लेख को भी पहली तरह आपका प्यार दिखाए। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए सबसे पहले हम आपको बीकॉम क्या है और बीकॉम के बाद क्या करे (B Com Ke Baad Kya Kare) इसके बारे में जानते है।

बीकॉम क्या है – B.Com Kya Hai?

B Com Ke Baad Kya Kare ये जानने से पहले हे ये जानना ज़रूरी है की बीकॉम क्या है? तो अब हम आपको ये बताना चाहेंगे के बीकॉम एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 12th कॉमर्स से पास करने के बाद करते है। और ये कोर्स पुरे तीन साल का होता है। जिस तरह बारहवीं Arts के विद्यार्थी बीए करते है, और बारहवीं साइंस के विद्यार्थी बीएससी करते है ठीक उसी तरह ये कोर्स बारहवीं कॉमर्स के विद्यार्थी करते है।

क्यूंकि ये एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है. बीकॉम करने के बाद जितने भी सरकारी एग्जाम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है आप उन सभी एग्जाम में हिस्सा ले सकते है। B.Com में एडमिशन के लिए आपको कम से कम 12th में 50% मार्क्स लाना ज़रूरी है। बी.कॉम में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम लेती है और कुछ कॉलेज बारहवीं की मार्क्स पर ही एडमिशन मिल जाता है।

बीकॉम कोर्स में 1 साल में 2 सेमेस्टर होते है इस तरह से तीन साला बीकॉम कोर्स में पुरे 6 सेमेस्टर पास करना होता है। अब आप सोच रहे होंगे के बीकॉम में कौन कौनसे सब्जेक्ट होते है तो अब हम उनके निचे बता रहे है।

  1. Finance
  2. Law
  3. English
  4. Statistics
  5. Human Resource
  6. Computer
  7. Economics
  8. Cost Account
  9. Accountancy
  10. Marketing
  11. Management

B.Com Ke Baad Kya Kare? बीकॉम के बाद क्या करे?

दोस्तों अगर आपने अपनी बीकॉम कम्पलीट कर लिया है और आप सोच रहे है की अब बीकॉम के बाद क्या करे? (B Com Ke Baad Kya Kare) तो अब हम इसी के बारे में जानने वाले है। दोस्तों आप बीकॉम के बाद तीन तरीको से कोर्स कर सकते है।

  • जॉब के लिए अप्लाई करे
  • सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करे
  • आगे के कोर्स में एडमिशन लेना

तो चलिए अब हम आपको इन तीनो केटेगरी में सबसे अच्छे कोर्स के बारे में विस्तार में बताते है।

इन्हे भी पढ़ें:

बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए?

दोस्तों, आप बीकॉम कम्पलीट करने के बाद आप किसी भी Diploma Course, Short Term Course और Degree Course में एडमिशन ले सकते है। आप आसानी से 3 महीने के कोर्स से लेकर 2 से 3 साल तक के कोर्स को कर सकते है और फिर इसके दम पर आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है।

और वही अगर आप बीकॉम के बाद डिग्री कोर्स में एडमिशन लेते है तो आप को कम से कम 2 से 5 साल तक का समय लग सकता है और फिर इसके बाद ही आप किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर पायेगे। तो सबसे पहले हम आपको डिग्री कोर्स के बारे में बताते है।

बीकॉम के बाद M.Com करे 

अगर बीकॉम के बाद कॉमर्स की फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते है या फिर आप बीकॉम के बाद मास्टरी करना चाहते है तो आप M.Com कोर्स कर सकते है। M.Com जिससे करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट या फिर Master Degree ले जा सकती है। इस कोर्स में आपको इकॉनमी, फाइनेंस और मार्केटिंग, बैंकिंग, ट्रेड और टैक्सेज के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाती है।

M.Com कोर्स पुरे 2 साल का होता है जिसे आप B.Com के बाद करते है। M.Com में एडमिशन लेने के लिए आपको बीकॉम में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाना ज़रूरी है। भारत में बहुत सारे कॉलेज में M.Com कोर्स होता है जिसमे एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस लेती है और कुछ कॉलेज बीकॉम मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दे देती है।

बीकॉम के बाद CA (Chartered Accountant) करे

आप लोगो में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कभी ना कभी Chartered Accountant के बारे में सुना होगा कम शब्द में इसे हम CA के नाम से जानते है। आज के समय में हर कॉमर्स के स्टूडेंट का सपना होता है की वो भी एक दिन Chartered Accountant बने क्यूंकि CA बनने के बाद आप को बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियों से लाखो रुपये की जॉब के ऑफर मिलने लगते है और इसमें सैलरी भी बहुत ज़्यादा होती है।

CA बनने के लिए आपको पहले CPT Exam (Common Proficiency Test), IPCC Exam (Integrated Professional Competence Course) फिर उसके बाद CA Final Exam पास करने के बाद आप CA बन सकते है। IPCC एग्जाम को पास करने के बाद आपकी लगभग तीन साल की Articleship Training होती है जिसके बाद ही आप CA Final Exam को दे सकते है। जब आप CA Final का एग्जाम भी पास कर लेते है तो आपको Institute of Chartered Accountants of India के तरफ से आपको CA की डिग्री दी जाती है।

बीकॉम के बाद MBA करे 

B Com Ke Baad Kya Kare? अगर आप ने अपनी ग्रेजुएशन कॉमर्स स्ट्रीम से की है तो आपके लिए MBA भी एक बहुत शानदार करियर ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि MBA से जुड़े सब्जेक्ट के बारे मे आप पहले ही अपनी ग्रेजुएशन में बहुत कुछ पढ़ चुके रहते है जिससे की वजह आपको MBA करने में बहुत आसानी होती है।

MBA करने के लिए भारत में IIM कॉलेज बहुत ही शानदार मणि जाती है क्यूंकि यहाँ से MBA करने से Placement में दूसरे कॉलेज के मुकाबले में बहुत अच्छी होती है। MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले CAT (Common Admission Test) एग्जाम को पास करना होता है उसके बाद आप मेरिट के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। बहुत साड़ी कॉलेज ऐसी भी है जो आपको MBA में डायरेक्ट एडमिशन देती है लेकिन उनकी फीस भी बहुत अधिक होती है और Placement की सम्भावना भी कम होती है।

MBA के बाद करियर ऑप्शन

  1. Account Manager
  2. Financial Analyst
  3. Relationship Manager
  4. Marketing Manager
  5. Digital Marketing Executive
  6. Project Manager
  7. Area Sales Executive
  8. Human Resource Manager
  9. Business Development Manager
  10. Management Consultant

बीकॉम के बाद LLB करे 

अगर बीकॉम के बाद कानून के छेत्र में अपना करियर बनान चाहते है या फिर आपको वकील बनना पसंद है तो आपके लिए LLB एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। बीकॉम के बाद LLB तीन साला कोर्स होता है और अगर आप इसे बारहवीं के बाद इसे करते है तो ये कोर्स 5 साल का होता है। LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम CLAT देना पड़ता है B Com Ke Baad Kya Kare?

और CLAT देने के लिए ग्रेजुएशन में आपकी कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होना ज़रूरी है। LLB कोर्स को पूरा करने में आपको तीन साल का समय लगता हैजिसे कम्पलीट करने के बाद आप एक Advocate, Public Prosecutor, Legal Advisor, Magistrate के रूप में कोर्ट में काम कर सकते है।

बीकॉम के बाद MCA करे 

अगर आप परेशान है की आखिर बीकॉम के बाद क्या करे (B Com Ke Baad Kya Kare) तो क्या आपको कंप्यूटर में दिलचस्पी है अगर हां तो आप कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते है इसके लिए आपको बीकॉम के बाद MCA कोर्स करना होता है।

MCA एक तीन साला कोर्स होता है जिसमे आपको कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन से संभंधित विषय की पढाई कराइ जाती है। MCA कोर्स को भारत में बहुत सारे में कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के अधीन माना जाता है और एक MCA कोर्स कम्पलीट किया हुआ व्यक्ति कुछ ऐसी नौकरी भी कर सकता है जिसके लिए B.Tech डिग्री की ज़रुरत होती है।

बीकॉम के बाद कंपनी सेक्रेटरी करे 

अगर आप परेशान है की बीकॉम के बाद क्या करे? (B Com Ke Baad Kya Kare) तो आप के लिए Company Secretary की जॉब सबसे अच्छी है क्यूंकि एक कंपनी सेक्रेटरी का काम ये देखना होता है की कंपनी से सम्बंधित कार्यो में कानून का पालन किया जा रहा है की नहीं।

भारत में किसी भी कंपनी को चलाने के लिए Company Act कर Law को ध्यान में रखकर काम करना पड़ता है जिसके लिए एक कंपनी को कंपनी सेक्रेटरी की ज़रुरत पड़ती है। इस डिग्री को हासिल करने के लिए आपको Foundation, Executive, Professional Exam पास करना होता है। अगर आप ये डिग्री बीकॉम या ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते है तो आपको सीधा Executive Exam पास करना पड़ता है उन्हें Foundation पास करने की ज़रुरत नहीं होती है।

बीकॉम के बाद शार्ट टर्म कोर्सेज

B Com Ke Baad Kya Kare? दोस्तों अगर आप बीकॉम के बाद जल्द से जॉब पर लगना चाहते है और जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो अब हम आप के लिए ऐसे शार्ट टर्म कोर्स बताने जा रहे है जो आप आसानी से 6 महीने के अंदर कर सकते है और इसे करने के बाद आपकी जल्दी से नौकरी लग जाएगी।

  1. Certificate In Accounting
  2. Certificate In Banking
  3. Certificate In Digital Marketing
  4. Certificate In E-Commerce
  5. PG Certificate In Banking and Financial Services
  6. Certificate In Public Relations
  7. Certificate In Stock Market
  8. Certificate In Library and Information Sciences
  9. Certificate In Disaster Management
  10. Certificate In Rural Development
  11. Certificate In Event Management
  12. Certificate In Retail Management
  13. Certificate In Wealth Management
  14. Certificate In web Designing
  15. Certificate In Supply Chain
  16. Certificate In Office Management

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

दोस्तों अगर आप को नहीं समझ रहा है की आप B Com Ke Baad Kya Kare? और आप सरकारी नौकरी के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको बाटाडू की आप यह भी कर सकते है क्यूंकि बीकॉम करने के बाद ग्रेजुएट हो जाते है और ऐसी बहुत सारी परीक्षा है जो ग्रेजुएट होने के बाद आप उसे दे सकते है सरकारी नौकरी कर सकते है। तो अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो निचे कुछ सरकारी के नाम हम आपको बता रहे है।

  • Bank Manager
  • Sub Inspector
  • Income tax Officer
  • IAS (Indian Administrative Service)
  • IPS (Indian Police Service)
  • IFS (Indian Foreign Service)
  • Bank Clerk
  • Bank PO
  • Railway
  • RRB
  • Video Adhikari
  • Indian Navy
  • Police
  • Inspector

बीकॉम के बाद सरकारी परीक्षा

दोस्तों अगर आप बीकॉम के बाद क्या करे (B com Ke Baad Kya Kare) ये सोच रहे है या फिर आप बीकॉम के बाद सरकारी परीक्षा देना चाहते है मगर आपको नहीं पता है की कौन कौनसे सरकारी परीक्षा बीकॉम के बाद आप दे सकते है और उनके नाम क्या है तो अब हम आपको निचे उन्ही सरकारी एग्जाम के नाम बता रहे है जिन्हे आप बीकॉम के बाद दे सकते है।

  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • UPSC Civil Service Examination
  • NDA
  • UPSC CDS
  • SBI PO
  • IBPS PO
  • SBI Clerk
  • RBI Grade B
  • SSC CGL
  • RRB NTPC
  • LIC AAO
  • SSC CHSL
  • SSC GD Constable
  • SSC Grade C

बीकॉम करने के फायदे

दोस्तों जैसा के आपको पता है की आज के समय में हर क्षेत्र में बहुत ही ज़्यादा कम्पटीशन है और हर व्यक्ति एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करता है तो ऐसा में आपको एक सही कोर्स करने की ज़रुरत होती जिसे के करने के बाद आपकी जल्दी से जल्दी जॉब मिल जाये तो ऐसे में एक ही नाम सामने आता है जो है बीकॉम। B Com Ke Baad Kya Kare बहुत सारे फायदे है जिनमे से कुछ ही फायदे आपको हम निचे बता रहे है।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रेजुएट व्यक्ति कहलाते है।
  • बीकॉम कम्पलीट करने के बाद आप के सामने बहुत सारे करियर के रस्ते खुल जाते है।
  • इस कोर्स के करने से एक बेहतर मैनेजमेंट स्किल व्यापार बिज़नेस करने का गुण मिल जाता है।
  • इस कोर्स के करने के बाद आपको आसानी से प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल जाती है।
  • इसके ज़रिये से अपना खुद का बिज़नेस व्यापार कर सकते है।
  • अभी के समय में कई बड़ी बड़ी कंपनियों में अकाउंटेंट और फाइनेंस सेक्टर मार्केटिंग के लिए कंपनी में जरूरत होती है जिस के लिए आप अप्लाई कर सकते है।
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप चाहे तो आगे की पढाई कर सकते या फिर आप कही तो जॉब भी कर सकते है।
  • बीकॉम कोर्स को करते समय इससे स्टूडेंट की पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर हो जाती है।

आज अपने क्या जाना 

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में बीकॉम के बाद क्या करे (B Com Ke Baad Kya Kare) और बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए? बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स, बीकॉम के बाद बैंक में जॉब, बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करे और बीकॉम करने के क्या फायदे है के बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख में आपके सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे और आपको ये लेख अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी ज़रूर शेयर करे। और अगर आपको B Com ke baad kya kare से संबंधित कुछ सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट में लिख कर बता सकते है।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

1 thought on “बीकॉम के बाद क्या करे – B Com Ke Baad Kya Kare? | बीकॉम के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए?”

Leave a Comment