दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पिछले कुछ सालो में इतनी तरक्की कर ली हुई है की वो अब अपना काम किसी मशीन या रोबोट से करा सकते है जिसे हम Artificial Intelligence (AI) कहते है। आज हम आपको Artificial Intelligence क्या है और Artificial Intelligence कैसे काम करता है इसी के बारे में विस्तार में बताने वाले है।
दोस्तों, इंटरनेट की दुनिया में जबसे कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है तबसे कंप्यूटर पूरी दुनिया में अपनी चाप छोड़ा है और आज के समय में हर कोई व्यक्ति के पास अपना के पर्सनल कंप्यूटर होता है और कंप्यूटर के ही आने से दुनिया टेक्नोलॉजी में बहुत तेज़ी से तरक्की की है। और अब एक कंप्यूटर को इतना इंटेलीजेंट बना दिया है हम अब अपने सारे काम कंप्यूटर को सौप देते है। या फिर हम ये भी कहे सकते है अब हमें पूरी तरह से कंप्यूटर पर निर्भर हो गए है।
अगर आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रूचि रखते है तो आपने एक बार तो “Artificial Intelligence” का नाम तो जरूर सुना होगा और जिसे हम मशीन लर्निंग के नाम से भी जानते है। मगर अपने इसका नाम तो सुना होगा लेकिन इसके बारे में आपको बहुत ही कम जानकारी होगी। इस लिए हमने आप के लिए Artificial Intelligence क्या है और Artificial Intelligence कैसे काम करता है इसके बारे में जानकरी देने वाले है तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है।
Contents
- 1 Artificial Intelligence
- 2 Artificial Intelligence क्या है – What Is Artificial Intelligence In Hindi
- 3 AI का पूरा नाम क्या है (AI Full Form In Hindi)
- 4 Artificial Intelligence का हिंदी में अर्थ
- 5 आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उदहारण
- 6 आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?
- 7 आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इतिहास
- 8 आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रकार
- 9 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
- 10 आज अपने क्या जाना
Artificial Intelligence
हम हमारी ज़िन्दगी में बहुत सारी मशीनों का इस्तेमाल करते है जैसे हम हमारे दिन की शुरुआत ही एक मशीन से होती जिसे हम अलार्म कहते है उसके ज़रिये से ही हम सुबह जल्दी उठ पाते है। और इसके इलावा स्मार्टफोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप, टीवी, पंखा, कूलर, फ्रीज, स्मार्टवॉच, AC और ऐसे बहुत सारी मशीन है। लेकिन इन सब मशीन को एक इंसान की मदद की जरूरत पड़ती ही है यानि इन मशीन से लाभ उठाने के लिए पहले हमें उसे ऑपरेट करने की जरूरत पड़ती है। इस लिए अब दुनिया को एक ऐसी मशीन की जरूरत है जिसे बगैर ऑपरटै किये वो इंसानो का काम अच्छी तरीके से आकर सके।
वैसे अगर आज के समय में भी ऐसी बहुत सही मशीन है जो Automatic है लेकिन उन मशीनों को भी हमें करने के लिए एक इंसान की जरूरत पड़ती ही है। और वो मशीने उस लेवल काम नहीं कर सकती जिसे हम अकेला छोड़ सके। इसी लिए अब दुनिया भर के वैज्ञानिक मशीनों को पूरी तरह से आटोमेटिक बनाने के लिए Artificial Intelligence की मदद ले रहे है। जिसे मशीन में इस्तेमल करके एक मशीन को पूरी तरह से आटोमेटिक बना सकते है।
Artificial Intelligence क्या है – What Is Artificial Intelligence In Hindi
दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा मशीनों को सीखने और समझने की क्षमता मिलती है या हम सरल शब्दों में समझे तो AI की मदद से कंप्यूटर के माइंड को इतना जीनियस बना दिया जाता है कि कंप्यूटर में इंसानों की तरह सोचने और कार्य करने क्षमता आ जाती है।
मुख्य रूप से यह कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही किया जाता है जब आप कंप्यूटर को कोई निर्देश देते हैं तो वह आपके निर्देशों के अनुसार चीजों को ही अपनी स्क्रीन पर दिखाता है और यह सब काम कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के कारण करता है।
Artificial Intelligence दो शब्दों से मिलकर बना है जो एक “आर्टिफिशियल” और दूसरा “इंटेलिजेंस” है जिसका अर्थ है कि “इंसान की तरह सोचने और समझने की क्षमता” इसीलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल करके हम एक ऐसी मशीन बना सकते हैं जो बिल्कुल इंसान की तरह ही सोचती और समझती हो।
आप इस टेक्नोलॉजी को इस प्रकार से भी समझ सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से ऐसी मशीन बन रही है जो अपने इन्वायरमेंट मेंइंफॉर्मेशन लेकर खुद बुद्धिमानी तरीके से कार्य कर सकती है यानी अगर फ्यूचर में एआई कंसेप्ट और मजबूत होता है तो यह हमारे दोस्तों जैसी मशीन होंगी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आएंगी तो यह मशीन आपको सुझाव देंगे कि क्या करना है।
AI का पूरा नाम क्या है (AI Full Form In Hindi)
दोस्तों आप बहुत बार AI के बारे में सुना होगा लेकिन क्या अपने कभी इसके बारे में सोचा है की आखिर AI का फुल फॉर्म क्या है। अगर आप AI का फुल फॉर्म नहीं जानते है तो हम आपको बतादे की AI का फुल फॉर्म Artificial Intelligence है।
Artificial Intelligence का हिंदी में अर्थ
अभी हमने आपको ऊपर AI के फुल फॉर्म के बारे में बताया है लेकिन क्या आप को मालूम है की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को हिंदी में क्या कहते है या फिर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का हिंदी अर्थ क्या है। अगर नहीं मालूम है तो हम आपको बतादे की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का हिंदी में अर्थ “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” या फिर “कृत्रिम होशियारी” कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें :
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उदहारण
आज के समय में ऐसे बहुत सारे गैजेट्स और मशीन्स मौजूद है जिस में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Artificial Intelligence के बहुत सारे ऐसे छोटे गैजेट्स कंपनी ने बनाये जो थोड़ा बहुत इंसानो की तरह ही काम करते है। जिनमे से कुछ के बारे में हमने आपको निचे बताया है।
- Apple Siri
- Amazon Alexa
- Google Voice Search
- Google Assistant
- Google Map
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की काम करने की प्रोसेस में लग भाग 3 ही प्रक्रिया साहिल होती है जिनके नाम निचे दिए हुए है।
- Learning :- इस काम में मशीन के माइंड में जानकारी को डालना होता है और इसके साथ ही साथ उन्हें कुछ नियमो के बारे में भी सिखाया जाता है. जिससे की वो दिए गए नियमो के मुताबिक ही किसी भी कार्य को ख़तम कर सके।
- Reasoning :- अगर हम Reasoning की बात करे तो इसके तहत मशीन को ये जानकरी दी जाती है की उसको बताये हगाये नियमो के मुताबिक ही काम को करना होता है।
- Self Correction :- AI प्रोग्रामिंग के इस मरहले में Algorithms को लगातार ठीक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वो सही परिराम दे सके।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इतिहास
Artificial Intelligence का अविष्कार करने वाले व्यक्ति का नाम Jhon McCarthy है जिसने 1950 में पहली बार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस शब्द का इस्तेमाल किया था और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में दुनिया को बताया था. Jhon McCarthy को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के Father यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के जनक के नाम से भी जानते है।
Artificial Intelligence के जनक Jhon McCarthy की बात करे तो यह अमेरिका के एक मशहूर कंप्यूटर साइंटिस्ट के साथ ही साथ एक शोगकर्ता भी थे। Jhon McCarthy ने अमेरिका में Dartmouth नाम के कॉलेज की कार्यशाला में 1956 में पढाई की थी। इसी समय उन्होने अर्टिफीकल इंटेलिजेंस के बारे में पूरी जानकरी को दुनिया के सामने पेश किया था।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रकार
आमतौर से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तीन प्रकार के होते है जिनके नाम Weak AI, Strong AI और Super AI है। अब हम आपको इनके बारे में निचे विस्तार में बताते है।
Weak AI
AI के इस प्रकार में आपको Artificial Intelligence की क्षमता बहुत कम होती है यानि इसका मतलब ये हुआ के इस प्रकार के AI में सोचने और समझने की क्षमता कुछ कार्य तक ही होती है। जिसकी वजह से ये अपने आप को डेवेलोप और अपग्रेड भी नहीं कर सकते है। और इन्हे जिन कार्य के लिए बनाया जाता है ये सिर्फ उन्ही कार्य को कर सकते है। जिसकी वजह से Weak AI एक बार में सिर्फ एक ही कार्य को कर सकता है।
Weak AI को ही Narrow AI भी कहा जाता है। और अभी के समय में पूरी दुनिया में सिर्फ Weak AI को ही इस्तेमाल किए जाता है। यानि ये हुआ के ये एक मात्र AI का प्रकार है जिसको अब तक इंसानो ने सफलता पूर्वक इस्तेमाल कर पाए है।
Narrow AI के उदहारण
- Facial Recognition
- Speech Recognition
- Self Driving Cars
- Google Assistant
- Amazon Alexa
- Google Voice Search
Strong AI
Strong AI एक ऐसा Ai का प्रकार है जिसके बारे में अभी तक हमें कुछ भी नहीं मालूम है बस अभी इसके बारे में हम कल्पना ही कर रहे है। अभी के समय में ये AI दुनिया में अविष्कार नहीं किया गया है और इसे दुनिया के किसी भी कंप्यूटर में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वैज्ञानिको का कहना है की अगर हम इसके अविष्कार कर लेते है तो ये मनुष्य की तरह ही सोचने, समझने, सीखने और एक साथ कई तरह के काम करने में शक्षम होगा। एक Strong AI खुद अपने आप को डेवेलोप और अपग्रेड करने में शक्षम होगा। और Strong AI को ही आर्टिफीसियल जनरल इंटेलिजेंस भी कहा जाता है।
Super AI
इसके प्रकार के AI की भी अब तक सिर्फ कल्पना ही की जा रही है। डेवेलपर्स और प्रोग्रामर्स का यह मानना है की Super AI की सोचने और समझने तथा सीखने की क्षमता मनुष्य के दिमाग के मुकाबले में कई गुना ज़्यादा तेज़ होगी और यह इंसानो से ज़्यादा ताकतवर भी होगा। इस AI में खुद से फैसला करने की क्षमता इंसानो से ज़्यादा होगी। और इसी लिए इसे मनुष्य के लिए खतरा भी कहा जा रहा है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Que: Artificial Intelligence के जनक कौन है?
Ans: Artificial Intelligence के जनक Alan Turing को माना जाता है?
Que: क्या मुझे 2023 में AI को सीखना चाहिए?
Ans: जी हां, आपको 2023 में AI को सीखना चाहिए क्यूंकि ये बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
Que: AI क्या है समझाइए in Hindi?
Ans: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसे कहते हैं जो कंप्यूटर के द्वारा बनाए गए नियंत्रित रोबोट या फिर बिल्कुल मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाले सॉफ्टवेयर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं।
Que: AI कितने प्रकार के होते हैं?
Ans: AI मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते है।
Que: AI के पिता कौन है?
Ans: AI के पिता जॉन मैकार्थी को माना जाता है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज हमने आपको Artificial Intelligence (AI) क्या है और Artificial Intelligence (AI) कैसे काम करता है इसके बारे में हमने आपको विस्तार में जानकरी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के मदद से AI के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर करना मत भूलना।
इन सब को भी पढ़ें: