Airtel Ka Malik Kaun Hai: दोस्तों अगर आप एक फ़ोन इस्तेमाल तो उसमे एक सिम ज़रूर होगी क्यूंकि हमें कॉल करने के लिए सिम की ही जरूरत पड़ती है और आज बहरत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सिम एयरटेल की है लेकिन क्या आपको पता है की Airtel का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में इस लेख में आपको बताने वाले है और इस लेख में हम आपको एयरटेल कंपनी के बारे में बहुत सारी जानकारी आपको देंगे जो अपने कभी नहीं सुनी होगी।
आज के समय में Airtel भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है और आज भारत में हर घर में एयरटेल कंपनी की सिम इस्तेमाल होती है या फिर कभी ना कभी अपने इसका इस्तेमाल जरूर किया होगा क्यूंकि जिओ कंपनी के आने से पहले भारत में ये कंपनी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी और अगर भारत की सबसे पुराणी टेलीकॉम कंपनी देखे तो वो और कोई कंपनी बल्कि एयरटेल ही है।
वैसे तो भारत में बहुत सी टेलीकॉम कंपनी आयी और चली गयी और आज भी बहुत सारी कंपनी है जैसे एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन जैसी कंपनी आज भी भारत में राज करती है इसी लिए हमने आपको इन कंपनियों के बारे में जानकारी देने की सोची है जिसमे सबसे पहले आज हम आपको Airtel का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है इन सब सवालो के बारे में जानने वाले है तो चलिए इस लेख की शुरुआत Airtel क्या है (What Is Airtel In Hindi) से करते है।
Contents
Airtel क्या है – What Is Airtel In Hindi
Airtel कंपनी भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसे पुरे देश के लोग जो फ़ोन इस्तेमाल करते है वो लोग कभी ना कभी इस कंपनी का सिम इस्तेमाल किये होंगे। अब आप ये सोच रहे होंगे के अरे यार ये तो भी बता सकता है की Airtel क्या है (What Is Airtel In Hindi) और इसमें हम क्यों समय बर्बाद कर रहे है तो मैं आपको बतादू की मुझे भी मालूम है की Airtel की मशहूर कंपनी है जिसकी वजह से आज Airtel Kya Hai In Hindi इसके बारे में सब लोग जानती है।
मगर आज भी भारत में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे एयरटेल क्या है इसके बारे में नहीं पता है की Airtel भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो पुरे देश में अपनी सर्विस जैसे Internet, Voice Calls, Video Calls, DTH, Video Streaming जैसी सर्विस प्रोवाइड कराती है। आज भारत में जितने भी टेलीकॉम सर्विस देते उसमे Airtel तीसरे स्थान पर आती है और ब्रॉडबैंड सर्विस में ये कंपनी दूसरे स्थान पर आती है।
इसके इलावा आज Airtel कंपनी अपने ग्राहक को टेलीविज़न की भी सर्विस देती है उन्होंने ये सर्विस अक्टूबर 2008 में शुरू की थी जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई है। मोबाइल यूज़र की बात करे तो भारत में रोज़ लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रहे है और जिओ कंपनी के बाद इसी कंपनी का सिम ज़्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।
Airtel का मालिक कौन है – Airtel Ka Malik Kaun Hai
आप हर दिन कई बार एयरटेल का नाम लेते और सुनते है मगर क्या अपने कभी सोचा है की आखिर Airtel का मालिक कौन है (Airtel Ka Malik Kaun Hai) अगर नहीं सोचा और पता है तो मैं आपको बतादू Airtel का मालिक Sunil Bharti Mittal है जिन्होंने 7 जुलाई 1995 में अपनी कंपनी Airtel की स्थापना की थी। और इन्हे ही Airtel कंपनी के संथापक भी कहा जाता है।
सुनील भर्ती मित्तल ने एयरटेल कंपनी की शुरुआत सबसे दिल्ली से की थी और कुछ ही समय में पुरे भारत में फ़ैल गयी और उसके ये कंपनी भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी जिसने अपने ग्राहकों की संख्या 20 लाख पार की थी। सुनील भर्ती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 में पंजाब के शहर लुधियाना में हुआ था। और इनकी पत्नी का नाम नैना मित्तल (Nyna Mittal) है। सुनील मित्तल ने अपनी पढाई आर्य कॉलेज लुधियाना और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से पूरी की थी।
सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल कंपनी की शुरुआत करने से पहले वो देश विदेश में जाकर बहुत जगह बिज़नेस शुरू करने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे फिर भारत में वापिस आने के बाद उन्होंने एयरटेल नाम की कंपनी शुरू की जिसमे उन्हें बहुत बढ़ी सफकता हाथ लगी और इस कम्पनु ने उन्हें कुछ ही दिनों में बिलिनेयर बना दिन और आज उनका नाम दुनिया के जाने माने बिलनेर में लिया जाने लगा।
Airtel किस देश की कंपनी है – Airtel Kaha Ki Company Hai
Airtel कंपनी की शुरुआत सुनील भारती मित्तल ने भारत के शहर दिल्ली से की थी इस लिए ये कंपनी भारत की एक टेलीकॉम कंपनी है लेकिन एयरटेल कंपनी आज सिर्फ भारत तक ही सिमित नहीं है। इसी लिए हम Airtel एक भारत की कंपनी है। और जिसके फाउंडर सुनील भारती मित्तल है जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 1995 में की थी।
ये कंपनी भारत की मुलती नेशनल टेलीकॉम कंपनी है। जिसे भारती एयरटेल लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है। भारत के इलावा भी कुछ देश ऐसे जहा पर आपको एयरटेल की सुविधा देखने को मिलेगी जो श्री लंका और अफ्रीका के इलावा 14 ऐसे देश है जहा आपको एयरटेल देखने को मिलेगा।
एयरटेल कंपनी की स्थापना कब हुई?
भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री पर राज करने वाली कंपनी एयरटेल की स्थापना 7 जुलाई 1995 में सुनील भारती मित्तल द्वारा की गयी थी । सुनील भारती मित्तल ने अपनी कंपनी की शुरुआत भारत के शहर दिल्ली से की थी। सुनील भारती मित्तल के मेहनत और लगन के कारण ही एयरटेल कंपनी ने 1 साल के अंदर ही 20 लाख से अधिक लोगो को अपने यूज़र बना लिया था।
Airtel कंपनी की शुरुआत कैसे हुई?
एयरटेल कंपनी की शुरुआत 7 जुलाई 1995 को सुनील भारती मित्तल ने भारत के दिल्ली में की थी। शुरुआती दिनों में ये कंपनी सिर्फ दिल्ली एक लोगो को ही देती थी लेकिन धीरे धीरे ये पुरे भारत में फ़ैल गयी। और देखते देखते न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई दूसरे देशो में भी फ़ैल गयी है। एयरटेल बाद में फिर जुलाई 2004 के आस पास हेलो टोन सर्विस भी देना शुरू करदी थी।
FAQs
Q: Airtel कंपनी का मालिक कौन है?
Ans: Airtel कंपनी का मालिक सुनील भारती मित्तल है।
Q: एयरटेल की स्थापना कब हुई थी?
Ans: एयरटेल की स्थापना 7 जुलाई 1995 में हुई थी।
Q: एयरटेल का मुख्यालय कहा पर है?
Ans: आज के समय में एयरटेल मुख्यालय दिल्ली में है।
Q: एयरटेल कहा की कंपनी है?
Ans: एयरटेल भारत देश की कंपनी है।
Q: एयरटेल नेटवर्क कितने देशो में है?
Ans: अभी के समय में एयरटेल नेटवर्क एशिया और अफ्रीका के 18 में सेवाएं प्रदान कर रहा है।
Q: एयरटेल में कितने ग्राहक है?
Ans: एयरटेल में कुल 36.11 करोड़ ग्राहक हो गए है।
उम्मीद करता हो की ये लेख Airtel का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है आपको अच्छा लगा होगा और इससे आपको कुछ नया जानने को मिला होगा। और इस लेख को पड़ने के बाद आपको एयरटेल के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर ये लेख आपको पसंद आयी है और इस लेख में कुछ नया ज्ञान मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे धन्यवाद।
इन सब को भी पढ़ें: