12th Ke Baad Kya Kare? 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है

Rate this post

12th Ke Baad Kya Kare: दोस्तों आज हम आज का लेख उन स्टूडेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो अभी Claas 12th में है या फिर अभी अभी अपनी बारहवीं पास की है और अब वो परेशान है की आखिर 12th के बाद क्या करे? जिससे उनका भविष्य सफलता की तरफ बढे। तो मैं आपको बाटाडू की ये परेशानी हर विद्यार्थी को होती है। इसी लिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपकी इस तरह की सारी परेशानी और सवालो का जवाब देने वाले है। और मैं आपको गारंटी देता हूँ के अगर आप इस लेख को आखिर तक पढ़ा तो आपकी इस तरह की सारी परेशानी दूर हो जाएगी।

किसी भी विद्यार्थी के लिए 12th पास करने के बाद उसकी ज़िन्दगी का सबसे एहम पड़ाव आता है और उस समय उस विद्यार्थी को अपने करियर के लिए कोई भी कोर्स को चुनना होता है जिसे लेने के बाद उसके करियर सफल बन सके लेकिन इसी समय सही जानकारी नहीं होने की वजह से बच्चा और उसके पेरेंट्स गलत कोर्स चुन लेते है जिससे उसक करियर सफल बनने की जगह बर्बाद हो जाता है। इस लिए 12th के बाद क्या करे और 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है इसके बारे में डिटेल में विद्यार्थी और उसके माता पिता को होनी चाहिए जिससे वो विधार्थी अपने लिए सही करियर चुन सके।

वैसे 12th के बाद आप बहुत सारे साधारण कोर्स जैसे, इंग्लिश स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर कोर्स, Diploma कोर्स, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, पब्लिक स्पीकिंग के कोर्स और इसके इलावा आप 12th के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते है जिनके बारे में आप आगे विस्तार में जानेगे।

इस लेख में आज हम आपको 12वीं के बाद तीनो स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) के बाद कौन कौनसे कोर्स कर सकते है और इसके इलावा 12th के बाद कौन कौनसी सरकारी जॉब है इसके बारे में भी बताने वाले है तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए इस लेख की शुरुआत 12th Ke Baad Kya Kare से करते है।

12वीं के बाद कैसे चुने अपने लिए सबसे अच्छा कोर्स?

किसी भी स्टूडेंट की 12th पूरी होने के बाद सबसे मुश्किल काम होता अपने लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन को चुनना। जब आप एक बार अगर अपने लिए सबसे अच्छे करियर ऑप्शन को चुन लिया तो आप अपने ज़िन्दगी को आसानी से सफल बना सकते है।

लेकिन ये कैसे किया जाये तो आज हम आपको बता रहे है के 12th करने के बाद कुछ ऐसी चुटी बातें भी होती है जिन्हे ध्यान में रखकर चला जाये तो कोर्स और कॉलेज दोनों ही आप अपने लिए आसानी से चुन सकते है। तो चलिए अब हम आपको निचे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण चुटी बातें बातात्ने जा रहे है जिन्हे 12th के बाद आपको अपना कोर्स चुनने के समय याद रखना है।

  • अपने करियर की योजना बनाये
  • 12th के बाद अपने पसंद के सब्जेक्ट को खोजे
  • 12th के बाद सही करियर ऑप्शन को खोजे
  • 12th के बाद अपने हिसाब से सही कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन करे।

12th के बाद करियर की योजना बनाये

आज के समय में आप कोई भी करियर ऑप्शन में चले जाये आपको हर जगह Competition नज़र आएगा ऐसे आपको अपने करियर को सफल बनाने के लिए अपने करियर को प्लान करना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप बगैर प्लान किये आगे बढ़ते जा रहे है तो ये सुनिचित है की आप फ़ैल ही होंगे।

आप भले ही बहुत ही टैलेंटेड है और अपनी क्लास टोपर है लेकिन कई बार सब कुछ पास होने के बाद भी नेगैर प्लानिंग की वजह से अपनी पसंद की कॉलेज या कोर्स में एडमिशन नहीं मिलता है। और इस चीज़ के लिए सबसे महत्वपूर्ण है की अआप अपने 12th के बाद की प्लानिंग पहले ही करले। जिससे आपको अगर एक तरफ कामयाबी नहीं मिली तो आप अपने करियर को दूसरी तरफ सफल बना सके। 12वीं के बाद आप अच्छी करियर प्लानिंग करने के लिए एक करियर कौंसिलर की मदद ले सकते है।

12th के बाद अपने पसंद के सब्जेक्ट को कैसे खोजे

अगर आप ने अभी अभी अपनी 12वीं पास की है और आपको नहीं समझ रहा है की 12th Ke Baad Kya Kare तो आपको ये सोचने से पहले आपको अपनी पसंद के सब्जेक्ट खोजने को प्राथमिकता दे और यह पिछले 12th तक आप किस सब्जेक्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। अगर आप साइंस के सब्जेक्ट में अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे है तो आप आपको BSc, MBBS, Engineering, या फिर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जा सकते है।

और अगर आप अभी तक Politics, History, Geography जैसे सब्जेक्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो आपके लिए Arts स्ट्रीम जैसे BA, MA, LLB, PHD कर सकते है यहाँ पर बहुत सारे विशेष कोर्स भी है जिसे करने के बाद आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। 12th के बाद जब भी आप किसी कोर्स को चुने तो ये बात हमेशा दिन रखे के आपका इस कोर्स को चुनने का मकसद क्या है?

12th Ke Baad Kya Kare

जब तक हम दसवीं क्लास में पढ़ते है तब तक हमें सभी सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है इसका मतलब यह है की उसे सारे विषय स्कील के हिसाब से पढ़ना ही पड़ता है। मगर जब दसवीं पास करने के बाद जब हम विद्यार्थी 11th कक्षा में प्रवेश करते है, तब उन्हें अपनी मनपसंद के विषय को चुनना होता है जैसे गणित (Mathematics), विज्ञान (Science), Commerce, Arts और डिप्लोमा कोर्स वगैरा में एडमिशन लेना पड़ता है। जो विद्यार्थी 10th में अच्छा अंक हासिल करते है उनमे से अधिकतर मैथ्स, और साइंस स्ट्रीम को ही चुनते है

और जो लोग बैंकिंग या एकाउंटिंग में एडमिशन लेना चाहते है तो वो लोग कॉमर्स स्ट्रीम को चुनते है जबकि जो लोग अपना भविष्य पुलिस, वकील, पॉलिटिक्स, टीचर बनना चाहते है वो लोग Arts Stream को चुनते है। और जो लोग बारहवीं के बाद अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते है उनके पास चुनने के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और कई अन्य कोर्स होते है।

12th Arts Ke Baad Kya Kare

अगर आप अपनी 12th Arts स्ट्रीम से पास की है तो इस स्ट्रीम में भी बारहवीं के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन मिलते है मगर लोग क्यों इसे बहुत छोटा मानते है ये तो मुझे भी नहीं समझता है। 12th Arts स्ट्रीम के द्वारा किये हुए विद्यार्थी भी अपना करियर बहुत सफल बना सकते है क्यूंकि इसमें आपको प्राइवेट जॉब के साथ साथ बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए भी एलिजिबल होते है जैसे आपने सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Examination) और PSC के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। इन जैसे बड़े बड़े सरकारी पद के लिए Arts के विद्यार्थी भी बन सकते है।

12th Arts के बाद कई सारे करियर ऑप्शन होते है जैसे की IAS, IPS या दूसरे सरकारी या प्राइवेट जॉब। तो कहलिये अब हम आपको Arts स्ट्रीम से कितने कोर्स आप कर सकते है या फिर 12th Ke Baad Kya Kare की लिस्ट आपको बताते है।

  1. Bachelor of Arts (BA)
  2. Bachelor of Computer Application (BCA)
  3. Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law (BA LLB)
  4. Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  5. Bachelor of Elementary Education (BEI.ED)
  6. Bachelor of Social Work (BSW)
  7. Bachelor of Fine Arts (BFA)
  8. Bachelor of Hotel Management (BHM)
  9. Bachelor of Education

12th Science Ke Baad Kya Kare

अगर आप अपनी 12th Science स्ट्रीम से पास की है तो आपके पास 12th Ke Baad Kya Kare इसके बहुत सारे अच्छे अच्छे ऑप्शन होते है जैसे MBBS, BDS, B.Sc, B.Tech, B.Arch वगैरा। लेकिन 12th साइंस स्ट्रीम को दो हिस्सों में बता गया है जो निचे दिए हुए है।

  • PCM: Physics, Chemistry and Mathematics
  • PCB: Physics, Chemistry and Biology

साइंस स्ट्रीम से करियर ऑप्शन को इन दो भागो में बाटा गया है तो चलिए अब इनके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है।

12th PCM के बाद क्या करे?

वैसे तो बहुत सारे विद्यार्थी 12th PCM करने के बाद इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने के लिए जाते है मगर जो प्रोफेसर बनना चाहते या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते है तो वो लोग B.Sc करते है। इसके इलावा Arts और Commerce सभी कोर्स भी कर सकते है। लेकिन हम यहाँ पर आपको 12th PCM के कुछ प्रमुख्य कोर्स निचे बताने वाले है जो आप आसानी से कर सकते है।

  1. Bachelor In Technology
  2. Bachelor of Science
  3. NDA
  4. Bachelor of Architecture
  5. Bachelor of Computer Application
  6. Railway Apprentice Exam
  7. National Defence Academy
  8. Merchant Navy (B.Sc. Nautical Science)

और अगर आपको भी 12th PCM करने के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में जाना है तो आपको अभी से ही JEE Main Competitive Exam की तैयारी शुरू कर देना चाहिए, क्यूंकि ये एग्जाम भारत देश का सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक है और सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में JEE Main के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन ले सकते है। और अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको JEE Main के साथ साथ JEE Advance भी निकालना जरूरी होता है।

12th PCB के बाद क्या करे 

अगर आपको बारहवीं के बाद डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते है तो आपको 12th Science PCB से करना होता है और यही डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS, BDS वगैरा कोर्स में एडमिशन लेना होता है।

इन सब के इलावा अब Bachelor of Physiotherapy कोर्स भी कर सकते है। ये सब कोर्स आज के समय में Trending Careers में से एक और इसमें कम्पटीशन भी ज़्यादा नहीं होता है। 12th PCB के बाद बहुत सारे Reputed करियर मिलते है। जिसके बाद आपको अस्तपताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टिट्यूट, में नौकरी मिल सकती है। और आप अपना क्लिनिक खोल कर भी प्रैक्टिस कर सकते है।

  • Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS)
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS)
  • Bachelor of Science (BSC)
  • Bachelor In Agriculture
  • B.Pharm
  • Biotechnology
  • Bioinformatics
  • Bachelor of Physiotherapy (BPT)
  • Microbiology
  • Genetics
  • Environmental Science
  • Forensic Science
  • Nursing
  • Bachelor of Vetanery Science and Animal Husbandry (B.V.Sc. and AH)

अभी हमने आपको जो ऊपर कोर्सेज बताये है उनमे से आपको अगर MBBS, BDS, BHMS और BUMS करना चाहते है तो आपको इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET Exam पास करना ज़रूरी होता है। फिर आपको NEET के स्कोर के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।

और अगर आप बारहवीं PCB के बाद जल्दी नौकरी लेना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते है और इन कोर्सेज की फीस भी कम होती है।

12th PCB के बाद Best Paramedical Courses:

  • BSC in Ecsray Technology
  • BSC in Medical Imaging Technology
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • BSC OTT (Operation Theature Technology)
  • BSC in Dialesis Technology
  • BSc in MLT (Medical Lab Technology)
  • BSC In Radiography
  • BSC in Medical Record Technology
  • Bachelor of Science in Audiology and Speech Language Pathology
  • BSC in Audiology and Speech Therapy
  • BSC in Auptometry
  • BSC in Anesthesiya Technology

12th Commerce Ke Baad Kya Kare

12th Commerce से करने के बाद आप Finance, Management, Law से जुड़े हुए कोर्स कर सकते है। बहुत सारे विद्यार्थी 12वी कॉमर्स से करने के बाद B.com करते है। B.com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके इलावा भी कॉमर्स में बहुत सारे अच्छे कोर्स है जो आप आसानी से कर सकते है तो चलिए अब हम आपको उन कोर्सेज के बारे में बताते है।

12th Commerce Ke Baad Best Course:

  • B.Com (General)
  • B.Com (Hons.)
  • Bachelor In Business Studies (BBS)
  • Bachelor of Management Studies (BMS)
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Bachelor of Commerce and Bachelor of Legislative Law (B.com LLB)
  • Chartered Accountancy (CA)
  • Certified Financial Planner (CFP)
  • Cast and Management Accountant (CMA)

12th Ke Baad Government Job List

अगर आप ऊपर बताये हुए कोर्सेज में से कोई भी नहीं करना चाहते है और आप कोई सरकारी जॉब करना चाहते है तो अब हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है अगर आप बारहवीं के बाद सरकारी अधिकारी बनना चाहते है तो निचे उन कोर्स के नाम दिए हुए है।

  • Indian Army Officer
  • Constable
  • Indian Air Force Officer
  • Airman
  • Indian Navy Officer
  • State Police
  • Patwari
  • Lower Divisional Clerk
  • Junior Secratiate Assistant
  • Postal Assistant
  • Data Entry Operator
  • Stenographer Grade C & D
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Junior Clerk cum Typist
  • Junior Time Keeper
  • Training Clerk
  • Asistant Loco Pilot

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है 

वैसे 12th के बाद सभी अच्छे कोर्स होते है और इनमे जॉब भी जल्दी लगती है लेकिन अगर मैं बताऊ के 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है तो मेरे ख्याल से 12th Science PCM वालो के लिए B.Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। और वही PCB स्टूडेंट के लिए MBBS, BDS और BUMS और फार्मेसी सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है।

और अगर Arts स्ट्रीम वालो के लिए सबसे अच्छे कोर्स की बात करे तो इसमें BA, BA LLB, LLB, BFA वगैरा कोर्स को माना जाता है। इसके इलावा Commerce स्ट्रीम वाले स्टूडेंट के लिए BBA, B.com और CA सबसे अच्छा कोर्स समझा जाता है।

आज अपने क्या जाना 

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में 12th Ke Baad Kya Kare और 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा और आपकी परेशानी इस लेख से दूर हो गयी होगी। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment