दोस्तों अगर आप ने अभी अभी अपनी दसवीं पास की है और आप अभी ये लेख 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi या फिर 10वीं के बाद कौनसा कोर्स करे 2023 में गूगल पर सर्च कर रहे है तो इसका मतलब ये है की आप ने दसवीं तो पास कर ली है और अब आगे भी पढ़ना चाहते है मगर आपको नहीं समझ रहा है की अब 10th के बाद क्या करे तो ये लेख आप के लिए ही है क्यूंकि इस लेख आज हम आपको 10th Ke Baad Kya Kare और दसवीं के बाद कौनसा कोर्स करे इस सवाल का जवाब विस्तार में देने वाले है।
अगर आप भी इस सवाल को लेकर परेशान है और आपको नहीं समझ रहा है की आखिर 10 के बाद क्या करे तो इस लेख में हम आपको हम 10 करने के बाद जितने भी कोर्स और डिप्लोमा कोर्स होते है उनके बारे में जैसे उस कोर्स में एडमिशन कैसे ले और वो कोर्स करने के बाद क्या फायदा होता है, उस कोर्स करने में कितना समय और पैसा लगता है इन सब के बारे में जानकारी देने वाले है। तो इस लेख को आप अंत तक ध्यान से पढ़ने के बाद आप ये ज़रूर जान जायेगे की आपको कोनसा कोर्स करना चाहिए।
हमने इसी साइट पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट लिखा 12th के बाद क्या करे उस लेख में बहुत सारे लोगो ने कमेंट करके 10 के बाद क्या करे इसपर एक लेख लिखने की अनुरोध किया था इस लिए आज हम इस पर भी एक लिख दिए है जिसे पढ़कर आपको बहुत कुछ नया जानने को मिल सकता है। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए ये लेख 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi और 10वीं के बाद कौनसा कोर्स करे 2023 में इसके बारे में एक एक करके जानकारी लेते है।
Contents
दसवीं पास करने के बाद क्या करे?
आज के समय में पढाई हम सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है और हम सब जानते है की कोई पढाई अपने अच्छे भविष्य के लिए करता है तो कोई पढाई करके एक अच्छी नौकरी करना के लिए करता है और तो कोई अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए करता है। लेकिन जब हम अपनी पहेली सीढ़ी दसवीं पास करते है तो हम सब कंफ्यूज हो जाते है की अब आखिर इसके बाद क्या करे और आगे की पढाई किस सब्जेक्ट में करे।
मगर ये उन विद्यार्थियों के लिए मुश्किल समय होता है जिन्हे अपनी पसंद और न पसंद के बारे में नहीं पता होता है, लेकिन वो विद्यार्थी जिन्हे अपनी पसंद के सब्जेक्ट और करियर के बारे में पता होता है पर फिर भी वो अपने लिए एक अच्छा सब्जेक्ट नहीं चुन पा रहे है तो वो हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े।
अब निचे आपको हम कुछ ऐसे कोर्स और करियर के नाम बता रहे है जिन्हे आप दसवीं के बाद कर सकते है।
- Science, Commerce, Arts से 12वीं करे
- पॉलिटेक्निक कोर्स करे
- आईटीआई कोर्स करे
- पैरामेडिकल कोर्स करे
- शॉर्टटर्म कोर्स करे
- 10 के बाद जॉब भी कर सकते है।
10 Ke Baad Kya Kare In Hindi?
हमारे पुरे देश में लगभग सभी राज्यों में 10वीं कक्षा तक एक हम सब को एक जैसा ही सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है और जैसे ही हम अपनी 10वीं पास कर लेते है उसके बाद हमें सभी सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट को चुनना पढता है जो आगे चल कर हमारे करियर को प्रभावित करता है। दसवीं पास करने के बाद आमतौर पर 4 सब्जेक्ट स्ट्रीम होते है जिनमे से किसी एक का चयन करना होता है।
- Science (विज्ञानं)
- Commerce (वाणिज्य)
- Arts (कला)
- Diploma Courses
जब हम इन चारो में से किसी भी एक स्ट्रीम को चुन लेते है तो हमें अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा में उसी के बारे में पढ़ना होता है और फिर इन्ही के स्ट्रीम के आधार पर हम अपनी 12वीं पास करने के बाद अपनी कॉलेज की पढाई भी इसी से करते है। चलिए अब जरा विस्तार में इनके बारे में जानते है।
10वीं के बाद कौनसा कोर्स करे 2023 में
10 के बाद हम जिस विषय का चयन करते है फिर हमें पढाई 11वीं और 12वीं तक करना होता है और इन्ही के आधार पर हम आगे की पढाई और अपना करियर बना पते है। तो चलिए अब हम आपको थोड़ा विस्तार में 10 ke baad kya kare in hindi एक एक कोर्स जो 10 के बाद कर सकते है उनके बारे में जानते है।
इसे भी पढ़ें: 12th Ke Baad Kya Kare
10 के बाद साइंस (Science) ले
अगर आप 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi के बारे में सोचने के बाद साइंस करना चाहते है और आप इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको दसवीं के बाद साइंस लेना होगा। दूसरे स्ट्रीम जैसे आर्ट्स और कॉमर्स के मुकाबले में साइंस आपसे ज़्यादा मेहनत मांगती है। अगर आप इस स्ट्रीम से 12th पास करते है तो आप किसी भी छेत्र में आसानी से जा सकते है जबकि ऐसा किसी दूसरे स्ट्रीम के साथ नहीं होता है।
और अगर आप साइंस लेकर डॉक्टर बनना चाहते है आपको साइंस बायोलॉजी सब्जेक्ट को जरूर लेना है। और अगर आप साइंस लेकर इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको मैथ सब्जेक्ट को लेना ज़रूरी है। साइंस स्ट्रीम लेने के बाद आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी मैथ और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है।
अगर आप साइंस मैथ के साथ करते है तो आप नॉन मेडिकल स्ट्रडेंट कहलाओगे क्यूंकि इसमें आप बायोलॉजी नहीं पढ़ी है इस लिए आप किसी मेडिकल छेत्र में नहीं जा सकते है। और अगर आप ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है की किस छेत्र में आपको जाना है तो आप मैथ और बायोलॉजी दोनों ले सकते है।
साइंस स्ट्रीम में तीन तरीके के ग्रुप होते है जिनके बारे में निचे बताया गया है।
- PCM (Physics, Chemistry और Math) – नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए होता है।
- PCB (Physics, Chemistry, Biology) – मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए होता है।
- General Group PCMB (Physics, Chemistry, Math, Biology)
Biology:
बायोलॉजी सब्जेक्ट में आपको जीव जंतु, मानव शरीर, पशु शरीर, पेड़ पौधे से जुडी सभी तरह की जानकारी दी जाती है। अगर आप भी जीव विज्ञान में रुच रखते है तो ये सब्जेक्ट आपके लिए ही है।
Chemistry:
केमिस्ट्री सब्जेक्ट में हमें रसायन के बारे में जानने को मिलेगा जैसे की पानी, केमिकल, तरल पदार्थ, ठोस पदार्थ, द्रव पदार्थ से जुडी जानकारी दी जाती है।
Mathematics:
इस सब्जेक्ट में आपको गणित सिखाया जाता है। ये गणित जो आप 10th पढ़ते आ रहे है उससे काफी अलग होता है लेकिन इन्हे समझने के लिए आपको 10th तक के गणित की जानकारी होनी चाहिए।
Physics:
इस सब्जेक्ट में आपको गति, ऊर्जा, ग्रशण आदि जैसे टॉपिक्स को समझने के लिए मिलेगा। यह साइंस के बाकी दूसरे विषय से ज्यादा कठिन माना जाता है।
10th के बाद अगर आपको मेडिकल फील्ड जैसे MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy में जगह बनाना चाहते है तो आपको साइंस में PCB यानि Physics, Chemistry, Biology ग्रुप लेना होता है। और अगर आपको 10th के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते है आपको साइंस में PCM यानि Physics, Chemistry और Maths ग्रुप सेलेक्ट करना होता है। अगर आप PCM लेते है तो आप इंजीनियरिंग के इलावा और भी बहुत सारी फील्ड में जा सकते है। और यहाँ आपको ये भी बता दू की जनरल ग्रुप PCMB वाले स्टूडेंट दोनों फील्ड में जा सकते है।
इसे भी पढ़ें: बीएससी के बाद क्या करे
10 के बाद कॉमर्स (Commerce) लें
कॉमर्स स्ट्रीम एक ऐसी स्ट्रीम है जिसे सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। 10 के बाद कॉमर्स लेने वाला स्टूडेंट Business, Finance, Accounts और बहुत सारी बड़ी बड़ी फील्ड में अपना करियर बना सकता है। अगर आपको भी एकाउंटिंग और फाइनेंस फील्ड में रूचि है तो आपके लिए 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इस सवाल का जवाब कॉमर्स में छुपा है।
अगर आप CA बनकर अपना करियर सफल बनाना चाहते है तो आपके लिए 10 के बाद कॉमर्स स्ट्रीम लेना अनिवार्य होता है। कॉमर्स लेने पर आपको इकोनॉमिक्स, एकाउंटिंग, बिज़नेस स्टडीज, बिज़नेस लॉ जैसे सब्जेकर मिलते है। अगर आप कॉमर्स से 12th पास करते हो तो B.Com, BBA, BMS, BBM, CFA, CA, ICWA, CFP जैसे कोर्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन कर सकते है। अगर आपको नहीं पता है की कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है तो अब हम आपको निचे इनके नाम बता रहे है।
- Accounting
- Business Studies
- Maths/Informative Practise
- Economics
- Hindi/English
Accounting:
10 Ke Baad Kya Kare In Hindi के बाद कॉमर्स लेते है तो आपको उसमे एकाउंटिंग सब्जेक्ट भी पढ़ाया जाता है जिसमे आपको एकाउंटिंग कैसे करते है यह सिखाया जाता है। दूसरे शब्दों में कहा जाये तो हिसाब किताब कैसे करते है इसकी जानकारी, बैंक व किसी कंपनी में लिखा जुखा कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी जाती है।
Business Studies:
कॉमर्स स्ट्रीम चुनने पर आपको इसमें बिज़नेस स्टडीज नाम का एक सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है जिसमे हमें बिज़नेस क्या होता है और बिज़नेस कैसे करते है इसके बारे में जानकरी दी जाती है इस सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद हमें पता चलता है कोई भी बिज़नेस को अच्छी तरीके से कैसे चलाया जाता है और आगे चल कर एक अच्छा बिज़नेसमेन कैसे बन सकते है।
Economics:
अभी तक तो आपको 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में तो पता चल गया होगा जिसमे कॉमर्स लेने पर हमें इकोनॉमिक्स नमी सब्जेक्ट भी पढ़ाया जाता है जिसमे में हमें धन से रिलेटेड क्रिया का अध्यन किया जाता है। इस सब्जेक्ट में हमें वस्तुवो और सेवाओं का लेन दें, किसी उत्पाद की खपत आदि जैसे टॉपिक्स के बारे में समझाया जाता है।
Mathematics:
10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में जानते हुए इस सब्जेक्ट में हमें गणित सिखाया जाता है। अगर आप कॉमर्स फील्ड में अच्छा करियर बनाना चाहते है तो आपको गणित पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना होगी।
10 के बाद आर्ट्स (Arts) लें
अगर आपकी रूचि मीडिया, जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशियोलॉजी, सोशल सर्विस, ह्यूमन साइकोलॉजी, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट में है तो आप को 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में सोचने की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि आपको 11 में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर अपनी 12 पास करना होता है। आज के समय में आर्ट्स स्ट्रीम से ऐसी धारणा बन गयी है की आर्ट्स वो विद्यार्थी लेते है जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता है या फिर जिनके 10th में कम मार्क्स होते है वही लोग आर्ट्स लेते है।
लेकिन ऐसा कुछ बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि बहुत से लोग आर्ट्स लेकर भी अपना करियर बहुत सफल बनाते है क्यूंकि ऐसे लोग वकील, पॉलिटिशियन, प्रोफेसर, टीचर छेत्र में अपना करियर सफल बनाते है। आर्ट्स लेने पर आपको ऐसे सब्जेक्ट के बारे में जानकरी दी जाती है जिनको पढ़ने पर आपको अपनी आगे ज़िन्दगी में बहुत मदद मिलती है। आर्ट्स स्ट्रीम में कौन कौनसे सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है उनके नाम निचे दिए हुए है।
- Geography
- Politics
- Economics
- Psychology
- Sociology
- History
- Hindi/English
Arts से 12 पास करने के बाद आप के लिए आगे बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते है जिन्हे करने के बाद आप अपना करियर सफल बना सकते है। अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12 पास करते है तो आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है। इसके इलावा आप फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, मास्स कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म जैसे सफल कोर्सेज को कर सकते है।
मुझे यकीन है की आपको इतना लेख पढ़ने के बाद अब 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा के 10 के बाद कौनसा करियर ऑप्शन आपके लिए सही है। लेकिन अगर आप को इन सब करियर ऑप्शन में से कोई नहीं करना है और आप किसी अन्य फील्ड में जाना चाहते है 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स यानी प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: बीए (BA) के बाद क्या करे
10th के बाद कौनसा प्रोफेशनल कोर्स करे
अभी तक हमने आपको 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi और कौनसे स्ट्रीम होते है उनके क्या स्कोप है इसके बारे में विस्तार में जानकरी देने की कोशिश की है तो अब हम आपको 10 के बाद कौन कौनसे प्रोफेशनल कोर्स होते है उनके बारे में बताने वाले है। और ये कोर्स उन लोगो के लिए भी है जो ज़्यादा समय तक पढाई नहीं करना चाहते है और उन्हें जल्दी जॉब करना है। इन कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपको जल्दी डिग्री भी मिल जाएगी और और एक अच्छी नौकरी भी।
भारत में बहुत सारे कॉलेज, इंस्टिट्यूट, कम्युनिटी और कॉलेज है जो प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री प्रदान करती है, जो कम समय में हो जाते है और इनका स्कोप भी बहुत बड़ा होता है और इन्हे करने के बाद आप कम समय में ही आप अच्छी सैलरी पैकेज पा सकते है। निचे आपको कुछ चुनिंदा कोर्स के नाम बता रहे है जिन्हे हम प्रोफेशनल कोर्स के नाम से जानते है।
- Interior Designing Course
- Diploma in Production
- Diploma Engineering
- Computer Course
- Polytechnic Course
- ITI Course
- Diploma In Fine Arts
- Diploma In Civil Engineering
- Diploma In Information Technology
- Fashion Designing Course
- Fire and Safety Course
- Digital Marketing Course
- Social Media Handeling Course
10th के बाद जॉब कैसे करे
बहुत सारे स्टूडेंट अपनी 10 पास करने के बाद आगे की पढाई तो करना चाहते है मगर उनके पास पैसे की कमी होने की वजह से वो आगे नहीं पद पाते है अगर आप भी उनमे में से एक है जो 10th पास करने के बाद सीधा जॉब करना चाहते है यह भी मुमकिन है इसके ज़रिये से आप अपना और अपनी पढाई का खर्च भी निकाल सकते है। इसके लिए आप चाहे तो 10 पास करने के बाद भारतीय नौसेना, रेलवे, BSF जैसे सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दे सकते है जिसके बाद आप एक अच्छी सरकारी नौकरी के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है।
10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
अभी तक हमने आपको 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में विस्तार में जानकारी के साथ करियर ऑप्शन भी बताये है जिसे आप अच्छी तरीके से पढ़ भी लिए होंगे मगर अब आप सोच रहे होंगे की 10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है? तो अब हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले है।
अगर आप ये सच रहे है की 10वीं के बाद सबसे अच्छा कोउर्से कौनसा है तो मैं आपको बतादू की इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि 10 के बाद बहुत सारे कोर्स है जो बहुत अच्छे है जिसे आप जल्दी से करने के बाद एक अच्छी जॉब भी मिल जाती है।
10वीं के बाद क्या पढ़ सकते हैं?
अगर आप 10वीं के बाद जॉब नहीं करना चाहते है और आगे अभी और पढाई करना चाहते है तो आप ऊपर हमने आपको बहुत सारे विकल्प बताये है जिनमे आप एडमिशन लेकर अपनी आगे की पढाई जारी रख सकते है। जैसे अगर आप 11वीं में एडमिशन लेना चाहते है तो आप साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स इनमे में किसी भी एक स्ट्रीम में एडमिशन लेकर अपनी पढाई कर सकते है। जिसके बाद डॉक्टर, टीचर, CA और फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, वकील वैगेरा बन सकते है।
आज अपने क्या जाना
दोस्तों आज अपने इस लेख में 10 Ke Baad Kya Kare In Hindi और 2023 में 10वीं के बाद कौनसा कोर्स करे इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है और इसी के साथ साथ हमने आपको ऐसे बहुत करियर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी है जिन्हे आप 10 Ke Baad कर सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख में कुछ नया जानने को मिला होगा आपके सवालो का जवाब भी मिल गया होगा। आखिर में हम आपको इतनी ही सलाह देना चाहेंगे के आपका जिस चीज़ में रूचि है और आपको वो चीज़ करना अच्छा लगता है तो आप को उसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहिए। और अगर हमारी बात और लेख पढ़ना अच्छा लगता है तो इस लेख में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करना ना भूलें।
इन सब को भी पढ़ें: