डेबिट कार्ड क्या है? और इसके फायदे और नुकसान क्या है? – What Is Debit Card In Hindi

Rate this post

Debit Card Kya Hai In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Debit Card के बारे में जानकारी देने वाले है जैसे डेबिट कार्ड क्या है  (What Is Debit Card In Hindi) और इसके फायदे और नुकसान क्या है इन सवालो के जवाब हम इस लेख में आपको विस्तार देने वाले है।

आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर व्यक्ति के पास अपना एक बैंक अकाउंट होता ही है। और मुझे यकीन है की आपके पास भी अपना एक बैंक में आकउंट ज़रूर होगा तो आपको उस अकाउंट खोलने पर बैंक की तरफ से कार्ड मिला होगा जिसे हम ATM Card कहते है। यही ATM Card के दो प्रकार Debit Card और Credit Card होते है।

आज हम आपको जिस कार्ड के बारे में बताने वाले है वो ATM Card का प्रकार है जिसे हम अपनी जबान में Debit Card कहते है। आज हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से लोग है जो इसे इस्तेमाल नहीं करते है और बहुत से लोग ऐसे भी है जो इस्तेमाल तो करते है मगर इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसके कारण हमारे देश में अक्सर लोग डेबिट कार्ड को ही ATM Card कहते है, जिसकी वजह से उन्हें ये नहीं पता चलता है Debit Card Kya Hota Hai (What Is Debit Card In Hindi) इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।

इसी लिए हमने इस लेख को लिखने का फैसला किया है ताके आप इस लेख को पढ़ कर डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकरी विस्तार मालूम पद जाये जिससे भविष्य में आपको Debit Card को लेकर किसी तरह का आपके मन सवाल बाकि न रहे।

डेबिट कार्ड के बारे में एक ही जगह से पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आखिर तक बने रहिये हमारे साथ जिससे आपकी नॉलेज में और भी ज़्यादा बढ़ेगी। तो चलिए ज़्यादा देर न करते हुए डेबिट कार्ड क्या है (What Is Debit Card In Hindi) इसे अपने लेख की शुरुआत करते है।

डेबिट कार्ड क्या है – What Is Debit Card In Hindi

डेबिट एक ऐसा कार्ड है जो बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला एक चौकोन प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसका इस्तेमाल करके आप ATM Machine के ज़रिये से अपने अकाउंट में से पैसा निकाल सकते है, ऑनलाइन लेन दें कर सकते है, कोई भी मॉल में खरीदारी करने के बाद Swipe Machine के ज़रिये से अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करवा उसकी पेमेंट भी कर सकते है।

कोई भी डेबिट कार्ड सीधे तौर पर आपके अकाउंट से लिंक होता है। इसका मतलब ये है की जितने पैसे आपके अकाउंट में होंगे उतने ही पैसे उस अकाउंट के डेबिट कार्ड में होते है और आप उनका इस्तेमाल भी कर पाएंगे। डेबिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड होता जिसके ज़रिये से आप सिर्फ कोई भी चीज़ की पेमेंट कर सकते है।

डेबिट कार्ड को आम बोलचाल में ATM कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। एक डेबिट कार्ड का काम कैश लेस को बढ़ावा देना होता है। डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से हमें पाने साथ कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है। डेबिट कार्ड के साथ एक पिन (Personal Identification Number) भी रहता है। जबकि किसी भी डेबिट कार्ड शॉपिंग की पेमेंट इस PIN के बगैर भी हो जाती है लेकिन एक ATM Machine से पैसे निकालने के लिए PIN की जरूरत पड़ती है।

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है – Different Types Of Debit Card In Hindi

अभी हमने आपको ऊपर डेबिट कार्ड क्या है (What Is Debit Card In Hindi) के बारे में विस्तार समझाने की कोशिश की है। तो अब हम आपको डेबिट कार्ड के कितने प्रकार होते है इसके बारे में बताने वाले है। भारत देश में मुख्य रूप से 5 प्रकार के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिनके नाम और जानकारी निचे दी गयी है।

  • RuPay Debit Card
  • Visa Debit Card
  • MasterCard Debit Card
  • Maestro Debit Card
  • Visa Electron Debit Card

RuPay Debit Card

इस डेबिट कार्ड को भारत सरकार के NPCI (National Payment Corporation Of India) के द्वारा सन 2012 में लांच किया गया था।  RuPay कार्ड को लांच करने सबसे महत्वपूर्ण कारन भारत में डिजिटल लें दें को बढ़ावा देना था। इस कार्ड को भारत में इस लिए लांच किया गया था ताकि भारत में इस्तेमाल होने वाले विदेशी कंपनियों के डेबिट कार्ड जैसे VISA, Master Card की मोनोपोली भारत में कम हो सके।

VISA Debit Card

वीजा डेबिट कार्ड हर तरह के प्रकार के ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक लेन देन के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डेबिट कार्ड है। भरता में सबसे ज़्यादा VISA Debit Card का ही इस्तेमाल होता है। VISA ये एक विदेशी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में इस्तिथ है।

MasterCard Debit Card

Master Card दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। और आपको ये भी बतादे के इसका इस्तेमाल विदेशो में भी किया जाता है। मास्टर कार्ड दुनिया की सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्ड की कंपनी है। मास्टर कार्ड के डेबिट कार्ड दो प्रकार के होते एक Cirrus Debit Card और दूसरा Maestro Debit Card है।

Maestro Debit Card

इस डेबिट कार्ड को दुनिया भर में Master Card के Trademark के तौर पर जाना जाता है जिसमे किसी ट्रांसक्शन को करने के लिए Debit Card के PIN की जरूरत होती है।

VISA Electron Card

इस डेबिट कार्ड को कई बार VISA डेबिट कार्ड की बहन भी कहा जाता है। इस कार्ड में आपको एक अलग फीचर देखने को मिलता है जो ये की इसमें आपको अकाउंट में फंड्स अवेलेबल होना चाहिए जब आप इस कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट देने के लिए कर पायेगे। और इसमें आपको कोई भी ओवरड्राफ्ट लिमिट नहीं मिलती है।

डेबिट कार्ड काम कैसे करता है – How Debit Card Works

किसी भी कंपनी के डेबिट कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण चीज़ें होती है जिनका इस्तेमाल सभी प्रकार के लेन – देन के लिए किया जाता है जिनके नाम आपको निचे दिए हुए है।

  • Debit Card Number
  • Expiry Date Of Card
  • CVV Number
  • Chip
  • Number Letter Grid
  • One Time Password
  • Card का PIN Number
  • काली रंग की बानी हुई Magnetic Strips

किसी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमें कोई भी ATM Machine या फिर Swipe Machine में उसे स्वाइप करते है। उसी समय उस मशीन में डेबिट कार्ड में लगे Magnetic Strips की सहायता से वह आपके बैंक से सभी जानकारियों को ले लेता है और फिर उसके बाद आपसे आपके कार्ड के PIN को डालने की अनुमति लेता है , जैसे ही आप अपने कार्ड का पिन डालते हो तो आपके अकाउंट से पेमेंट कट जाता है।

CVV Number सब डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता है। और Card Number, कार्ड की Expiry Date डेबिट कार्ड के आगे लिखी होती है। और मैं आपको एक और ज़रूरी बात बतादो की भारत के रिज़र्व बैंक के अनुसार अपने कार्ड की सारी डिटेल किसी को भी नही सहरे करना चाहिए।

डेबिट कार्ड के फायदे – Advantages Of Debit Card In Hindi

  • Debit Card इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की जब भी आपको पैसो की जरूरत होती है तो आपको ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। डेबिट कार्ड की मदद से आप देश के किसी भी ATM Machine से अपना पैसा निकाल सकते है।
  • डेबिट कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन आसानी से खरीदारी कर सकते है।
  • डेबिट कार्ड की वजह से आज के समय कैश लेस पालिसी को बढ़ावा मिल रहा है।
  • डेबिट कार्ड की मदद से आप कोई भी मॉल में कैश लेस पेमेंट आसानी से कर सकते है
  • डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आपको अपनी जेब में ज़्यादा कैश रखने की जरूरत नहीं होती है।

डेबिट कार्ड के नुकसान – Disadvantage Of Debit Card In Hindi

  • जैसा के आपको पता है की डेबिट कार्ड डायरेक्ट आपके अकाउंट से लिंक होता है इसलिए इसपर आप कोई  क्रेडिट पर कोई लेन देन नहीं कर सकते है, आप सिर्फ उतने ही पैसो का इस्तेमाल कर सकते यही जितने आपके अकाउंट में अवेलेबल है।
  • अगर आपके डेबिट कार्ड की महत्वपूर्ण डिटेल किसी भी व्यक्ति के पास छाए जाती है तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
  • कोई भी बैंक आपको डेबिट कार्ड के ज़रिये से ATM Machine से पैसे निकालने की एक सिमित संख्या देती है, अगर आप उससे अधिक बार ATM Machine के द्वारा पैसे निकालने है तो आप पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।
  • बैंक से आप एक दिन लाखो रुपये निकाल सकते है लेकिन डेबिट कार्ड से आप दिन भर में सिर्फ 40 हज़ार रुपये तक ही निकल सकते है।
  • अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है तो इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा होता है। हालाँकि आपका अगर कार्ड गम हो जाता है तो अपने रजिस्टर नंबर से उसे ब्लॉक भी कर सकते है।
  • कई बार टेक्निकल समस्या के कारन ATM Machine से डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे नहीं निकाल सकते है

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है – Difference Between Debit Card and Credit Card In Hindi

  1. डेबिट कार्ड डायरेक्ट आपके अकाउंट से जुड़ा होता है इसलिए जितना पैसा आपके अकाउंट में होगा उतना ही आप डेबिट कार्ड से इस्तेमाल कर सकते है। वही जबकि Credit Card में आपके बैंक अकाउंट से कोई लेन दें नहीं रहता है, और क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा आपको पैसे की एक निक्षित लिमिट दी जाती है इसका आप इस्तेमाल कर सकते है और जितने पैसे क्रेडिट कार्ड में से आप इस्तेमाल किये है उतने पैसे आपको हर महीने बैंक को वापिस लौटने होते है।
  2. डेबिट कार्ड के ज़रिये से आप जो भी पैसे खर्च करते है वो आपके अकाउंट के होते है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से जितने भी पैसे खर्च होते है वो उस बैंक के होते जिन्हे हमें महीने की आखरी तारिख को भरना होता है।
  3. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ज़्यादा तर लोग पैसे निकालने के लिए करते है वही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग पैसे खर्च करने के लिए करते है।
  4. Debit Card से ATM से पैसे निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
  5. लेकिन जब कोई क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से पैसे निकालने की कोशिश करता है उसे भरी कीमत चुकानी पड़ती है।

आज अपने क्या जाना

दोस्तों आज अपने इस लेख में Debit Card क्या है (What Is Debit Card In Hindi) और इसके फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में डीप में जानकरी देने की कोशिस की है। अब तक आपके मन में डेबिट कार्ड से रिलेटेड जितने भी सवालात थे उन सब का जवाब इस लेख में आपको मिल गया होगा।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

Leave a Comment